Paris Olympics Day 4 India Schedule: पेरिस: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत को अब तक केवल एक ही मेडल मिला है. दूसरे दिन मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में कांस्य पदक जीता. हालांकि तीसरे दिन भारत का हाथ खाली रहा और अब चौथे दिन यानी के मंगलवार को भारत को मेडल मिलने की उम्मीद है. पेरिस ओलंपिक खेलों 2024 के चौथे दिन यानी के 30 जुलाई को सरबजोत सिंह 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित इवेंट में कांस्य पदक के मुकाबले में उतरेंगे.
इसके अलावा भारतीय पुरुष हॉकी टीम का सामना आयरलैंड से होगा. साथ ही भारतीय मुक्केबाज भी रिंग में उतरेंगे और बैडमिंटन तथा तीरंदाजी में भारतीय खिलाड़ी अपनी चुनौती पेश करेंगे. आइये पेरिस ओलंपिक 2024 के चौथे दिन भारत के शेड्यूल पर एक नजर डालते हैं.
Source:
https://www.india.com/hindi-news/sports ... n-7123934/