Rafael Nadal: नोवाक जोकोविच ने मारी बाजी, राफेल नडाल दूसरे राउंड से हुए बाहर; टूटा सपना

ओलंपिक्स से संबंधित डिस्कशन यहां करें।
Post Reply
LinkBlogs
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1548
Joined: Sat Jul 13, 2024 10:35 am
Contact:

Rafael Nadal: नोवाक जोकोविच ने मारी बाजी, राफेल नडाल दूसरे राउंड से हुए बाहर; टूटा सपना

Post by LinkBlogs »

Rafael Nadal vs Novak Djokovic: टेनिस की दुनिया के दो महान प्लेयर्स नोवाक जोकोविच और राफेल नडाल का पेरिस ओलंपिक 2024 के मेंस सिंगल्स में आमना-सामना हुआ। इस मैच में बाजी नोवाक जोकोविच के हाथ लगी। उन्होंने दो सेट जीतकर मैच भी जीत लिया और उन्होंने तीसरे राउंड के लिए क्वालीफाई कर लिया। वहीं राफेल नडाल की चुनौती समाप्त हो गई है। टेनिस के मेंस सिंगल्स में नोवाक जोकोविच ने राफेल नडाल को पहले सेट में 6-1 और दूसरे सेट में 6-4 से हराया है। नडाल का मेंस सिंगल्स में मेडल जीतने का सपना टूट गया है।

पहले सेट में टिक नहीं पाए राफेड नडाल
नडाल पिछले कुछ समय से अपनी सर्वश्रेष्ठ लय में नजर नहीं आ रहे हैं। इसी वजह से पहले सेट में वह नोवाक जोकोविच के सामने टिक नहीं पाए। पहले सेट में नडाल का हर दांव जोकोविच के सामने फेल रहा। नडाल ने पहला सेट 4-1 से बहुत ही आसानी से गंवा दिया। इससे लग रहा था कि जोकोविच बहुत ही आसानी से ये मैच जीत जाएंगे। जबकि क्ले कोर्ट पर नडाल को अपने ही गढ़ में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ेगा। क्योंकि नडाल ने फ्रेंच ओपन ग्रैंडस्लैम का खिताब 14 बार जीता है, जो क्ले कोर्ट पर होता है और नडाल को क्ले कोर्ट का बादशाह कहा जाता है।

दूसरे सेट में की थी वापसी
पहला सेट हारने के बाद दूसरे सेट में भी राफेल नडाल स्टार टेनिस खिलाड़ी जोकोविच के खिलाफ 4-0 से पीछे चल रहे थे और ऐसे लग रहा था कि उन्होंने अपने गढ़ में ही हथियार डाल दिए हैं। लेकिन फिर उन्होंने मजबूत वापसी की और दिखाया कि उन्हें दुनिया का बेहतरीन प्लेयर क्यों माना जाता है। उनका खेल देखकर नोवाक जोकोविच भी हैरान थे। 4-0 से सेट को वह 4-4 तक ले गए। उन्होंने फोरहैंड का बेहतरीन इस्तेमाल किया। तब लगा कि कुछ करिश्मा हो सकता है। दूसरे सेट में जोकोविच को जीतने में मुश्किल हो रही थी। लेकिन अंत में वह दूसरा सेट 6-4 से जीत गए और इस सेट को जीतकर उन्होंने मैच भी जीत लिया।

नडाल ने साल 2008 में जीता था स्वर्ण पदक
राफेल नडाल साल 2008 में ओलंपिक में मेंस सिंगल्स का गोल्ड मेडल जीत चुके हैं। इसके अलावा वह मेंस डबल्स में भी 2016 में गोल्ड जीता था। इस बार भले ही सिंगल्स में उन्हें हार झेलनी पड़ी हो। लेकिन डबल्स में उनकी और कार्लोस अल्काराज की जोड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। दूसरी तरफ ये देखने वाली बात होगी कि नोवाक जोकोविच इस बार गोल्ड मेडल जीत पाते हैं या नहीं।
Source: https://www.indiatv.in/sports/other-spo ... 29-1063633
Post Reply

Return to “ओलंपिक्स”