Israel Hamas: इजरायल ने गाजा से फौज हटाने को लेकर किया इनकार, जानें युद्धविराम वार्ता पर क्या है हमास का रुख

अंतर राष्ट्रीय खबरें पर बाद विवाद यहां करें। मर्यादित भाषा अपेक्षित है।
Post Reply
LinkBlogs
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1785
Joined: Sat Jul 13, 2024 10:35 am
Contact:

Israel Hamas: इजरायल ने गाजा से फौज हटाने को लेकर किया इनकार, जानें युद्धविराम वार्ता पर क्या है हमास का रुख

Post by LinkBlogs »

पिछले एक साल से भी ज्यादा समय से इजरायल और हमास के बीच संघर्ष जारी है. इस संघर्ष को रोकने के लिए दुनियाभर के देशों और संस्थाओं की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. बावजूद इसके दोनों के बीच पीस टॉक सफल नहीं हो सका है. हाल में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसको लेकर जारी कोशिश असफल होती दिखाई पड़ रही है. इजरायल की तरफ से साफ शब्दों में कह दिया गया है कि वो गाजा से अपनी सेना को नहीं हटाएंगे. इजरायल के रक्षा मंत्री ने रखा अपना पक्ष

इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने इसको लेकर स्टेटमेंट जारी की है. उन्होंने बुधवार को बताया कि 'गाजा में इजरायली फौज (IDF) की मौजूदगी कायम रहेगी. इस इलाके पर अपने सुरक्षा नियंत्रण को कायम रखा जाएगा.' काट्ज का ये स्टेटमेंट उस वक्त आया है जब इजरायल और फिलिस्तीन की लड़ाई लड़ रहे हमास के बीच युद्धविराम समझौते को लेकर वार्ती कराई जा रही है. काट्ज की ओर से साफ लब्जों में कहा गया कि 'गाजा की सुरक्षा कंट्रोल आईडीएफ के पास ही रहेगा.'

रक्षा मंत्री काट्ज ने गाजा पर कही ये बात
इजरायल के रक्षा मंत्री काट्ज की ओर से गाजा-मिस्र सरहद पर मौजूद बफर ज़ोन की यात्रा की गई. इसी दौरान उन्होंने आगे कहा कि 'इजरायली फौज गाजा में मौजूद सुरक्षा पोस्ट और बफर जोन में मौजूद रहेगी.' उनकी ओर से साथ ही बताया गया कि ये कदम इजरायली की जनता की सुरक्षा को लेकर बेहद जरूरी है, यहां पर हमास की कोई मोजूदगी नहीं रहेगी. इस संघर्ष के बाद एक नई सच्चाई लोगों के समक्ष आएगी.'

हमास ने इजरायल पर लगाया देर करने का आरोप
हमास की ओर से इजरायल के ऊपर आरोप लगाए गए हैं कि वो युद्धविराम वार्ता में जानबूझकर देर कर रहे हैं. युद्धविराम वार्ता को लेकर कतर और मिस्र की मध्यस्थता में बातचीत हुई. इसको लेकर हमास ने कहा है कि इस वार्ता में अहम बातचीत हुई. वहीं इजरायल की ओर से शर्तें लागू कराए गए हैं. हमास की ओर से आगे बताया गया कि इजरायल की शर्तों की वजह से समझौता फाइनल नहीं हो पा रहा है.
Source: https://www.dnaindia.com/hindi/world/ne ... e_vignette

Tags:
Stayalive
सात सो के करीब, आजकल से पोस्टिंग के साथ ही रोमांस चल रिया है!
Posts: 671
Joined: Mon Jul 15, 2024 12:14 pm

Re: Israel Hamas: इजरायल ने गाजा से फौज हटाने को लेकर किया इनकार, जानें युद्धविराम वार्ता पर क्या है हमास का रुख

Post by Stayalive »

Baby girl Gaza में ठंड से मौत का शिकार हो गई, जबकि Israel और Hamas ceasefire पर बहस कर रहे हैं। तीन सप्ताह की Sila हाल के दिनों में Gaza के tent camps में ठंड से मरने वाली तीसरी बच्ची है, डॉक्टरों के अनुसार।

Gaza में airstrikes में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई है, जबकि Israel और Hamas ने एक-दूसरे पर ceasefire प्रयासों को जटिल बनाने का आरोप लगाया है, जिससे 14 महीने से जारी युद्ध को समाप्त किया जा सकता था।

डॉक्टरों ने कहा कि तीन सप्ताह की बच्ची हाल के दिनों में ठंड से मरने वाली तीसरी थी।

ये मौतें वहां के खराब हालात को उजागर करती हैं, जहां सैकड़ों हजारों Palestinians, Israeli offensives से बचने के लिए, अक्सर जर्जर तंबुओं में ठूंसे हुए हैं।

मुझे लगता है कि UN को इस मामले में गहराई से कदम उठाना चाहिए, न कि केवल युद्ध रोकने के लिए शब्दों के माध्यम से बात करनी चाहिए।
Stayalive
सात सो के करीब, आजकल से पोस्टिंग के साथ ही रोमांस चल रिया है!
Posts: 671
Joined: Mon Jul 15, 2024 12:14 pm

Re: Israel Hamas: इजरायल ने गाजा से फौज हटाने को लेकर किया इनकार, जानें युद्धविराम वार्ता पर क्या है हमास का रुख

Post by Stayalive »

Gaza के कुछ हिस्सों में अकाल के आसन्न खतरे की चेतावनियां बढ़ रही हैं।

यह Israel के हमलों और मानवीय सहायता और खाद्य आपूर्ति को रोकने के कारण हो रहा है।

कुपोषण कई लोगों को प्रभावित कर रहा है – विशेष रूप से बच्चों को, जिनके स्वास्थ्य पर दीर्घकालिक जोखिम हैं।

क्या Israel भूखमरी को युद्ध के हथियार के रूप में उपयोग कर रहा है?

अधिक जानकारी के लिए, यह वीडियो देखें: https://www.aljazeera.com/program/insi ... ic-in-gaza
johny888
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1043
Joined: Sun Oct 13, 2024 12:32 am

Re: Israel Hamas: इजरायल ने गाजा से फौज हटाने को लेकर किया इनकार, जानें युद्धविराम वार्ता पर क्या है हमास का रुख

Post by johny888 »

असल में इजरायल को लगता है कि गाजा से सेना हटाने पर हमास फिर से अपने सैन्य और रॉकेट इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत कर सकता है, जिससे इजरायल की सुरक्षा को खतरा होगा और इज़राइल का ये सोचना गलत भी नहीं है। क्युकी हमास, जिसे कई देश आतंकवादी संगठन मानते हैं, इजरायल पर लगातार हमले करता रहा है। तो मेरा भी एहि सोचना है की इज़राइल को अभी अपनी फौज नहीं हटाना चाहिए।
Post Reply

Return to “अंतर-राष्ट्रीय खबरें”