जम्मू से जोधपुर जा रही सोमनाथ एक्सप्रेस (Somnath Express) को बम की सूचना के बाद पंजाब के फिरोजपुर के कासू बेगू स्टेशन पर रोक दिया गया. पुलिस को ट्रेन में बम होने की सूचना मिली थी. न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस की कई टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और ट्रेन में बम की तलाश जारी है.
फिरोजपुर के SSP सौम्या मिश्रा ने कहा, ‘पुलिस को सूचना मिली थी कि कासू बेगू रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन रुकी हुई है…पुलिस मौके पर पहुंच गई है और इलाके की घेराबंदी कर दी गई है. यात्रियों को बाहर निकाल लिया गया है…पंजाब पुलिस की तीन बम निरोधक दस्ते (Bomb Disposal Squad) की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं. डॉग स्क्वॉयड (Dog Squad) की टीमें भी मौके पर पहुंच गई हैं…’
Source:
https://www.india.com/hindi-news/india- ... y-7124870/