South Korea: रन-वे पर टकराते ही बम बन गया विमान, विस्फोट के बाद 50 फुट ऊपर तक उछले यात्रियों के शव, 120 मौतें

अंतर राष्ट्रीय खबरें पर बाद विवाद यहां करें। मर्यादित भाषा अपेक्षित है।
Post Reply
LinkBlogs
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1779
Joined: Sat Jul 13, 2024 10:35 am
Contact:

South Korea: रन-वे पर टकराते ही बम बन गया विमान, विस्फोट के बाद 50 फुट ऊपर तक उछले यात्रियों के शव, 120 मौतें

Post by LinkBlogs »

दक्षिण कोरिया में रन-वे पर क्रैश होने से पहले जेजू एयर का विमान हवा में एक पक्षी से भी टकराया था। इसका वीडियो भी सामने आ गया है। इसके बाद जब विमान रन-वे लैंडिंग के वक्त भी बेकाबू था। बताया जा रहा है कि लैंडिंग गियर में खराबी आ जाने से वह अचानक दीवार की फेंसिंग से तेज स्पीड में टकरा गया। फैंसिंग से टकराते ही पूरा विमान बम में तब्दील हो गया। भीषण विस्फोट के साथ उसमें बैठे यात्रियों के शव 50 फुट से भी ज्यादा ऊंचाई तक उछल कर इधर-उधर बिखर गए। हादसा इतना अधिक भयानक था कि देखकर ही लोगों के रोंगटे खड़े हो जाएं। हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर अब 120 तक पहुंच गई है।



बता दें कि यह हादसा दक्षिण कोरिया के मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हुआ है। आरंभ में इसमें 96 लोगों की मौत की पुष्टि हुई थी, जो अब बढ़कर 120 हो चुकी है। मौतों का आंकड़ा अभी और भी अधिक बढ़ने की आशंका है। विमान में करीब 182 यात्री सवार थे। कहा जा रहा है कि रन-वे पर फेंसिंग से टकराने से पहले यह विमान हवा में एक पक्षी से भी टकरा गया था, जिसका वीडियो भी सामने आया है।

दक्षिण कोरियाई मीडिया ने जारी किया वीडियो

दक्षिण कोरियाई मीडिया ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें विमान रन-वे पर लैंडिंग से पहले पक्षी से टकराता दिख रहा है। इसके बाद उसमें हल्की आग और धुआं उठता भी दिखाई देता है। आगे जाकर विमान लैंडिंग के वक्त रनवे पर फेंसिंग से टकराते ही शक्तिशाली बम में तब्दील हो जाता है। भीषण विस्फोट के बाद लोगों के चीथड़े उड़ते दिखाई दे रहे हैं।
Source: https://www.indiatv.in/world/asia/south ... 29-1101230

Tags:
Realrider
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1819
Joined: Tue Jul 16, 2024 8:47 pm

Re: South Korea: रन-वे पर टकराते ही बम बन गया विमान, विस्फोट के बाद 50 फुट ऊपर तक उछले यात्रियों के शव, 120 मौतें

Post by Realrider »

आपातकालीन अधिकारियों ने कहा कि वे आग के कारण की जांच कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि विमान के लैंडिंग गियर में खराबी दिखाई दी. Transport Ministry ने कहा कि विमान Bangkok से लौट रहा था और इसके यात्रियों में दो Thai nationals शामिल हैं.

यह South Korea के उड्डयन इतिहास की सबसे घातक दुर्घटनाओं में से एक है. पिछली बार South Korea ने 1997 में एक बड़े पैमाने पर वायु दुर्घटना का सामना किया था, जब एक Korean Airline विमान Guam में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिससे बोर्ड पर मौजूद 228 लोगों की मौत हो गई थी.
Warrior
सात सो के बाद , देखो आठ सौ के ठाट!!!
Posts: 825
Joined: Mon Jul 29, 2024 8:39 pm

Re: South Korea: रन-वे पर टकराते ही बम बन गया विमान, विस्फोट के बाद 50 फुट ऊपर तक उछले यात्रियों के शव, 120 मौतें

Post by Warrior »

South Korea Plane Crash, पायलट ने क्रैश से कुछ मिनट पहले ‘mayday’ कॉल किया और bird strike का जिक्र किया, ऐसा South Korean Transport Ministry ने कहा.
johny888
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1022
Joined: Sun Oct 13, 2024 12:32 am

Re: South Korea: रन-वे पर टकराते ही बम बन गया विमान, विस्फोट के बाद 50 फुट ऊपर तक उछले यात्रियों के शव, 120 मौतें

Post by johny888 »

हम सब जानते है की हवाई दुर्घटनाएं दुर्भाग्यपूर्ण और विनाशकारी होती हैं, लेकिन ऐसी घटनाओं से बचने के लिए हम क्या करते है। वैसे तो बहुत से उपाय है जिनके जरिये हम ऐसे विनाशकारी हादसों को रोक सकते है जैसे की हवाई जहाजों को हमेशा अच्छी तरह से चेक करना चाहिए। उनके इंजन, ब्रेक और ईंधन डालने वाले हिस्से सबसे ज़्यादा महत्वपूर्ण होते हैं। इन हिस्सों को समय-समय पर ठीक करना और देखना चाहिए ताकि विमान सुरक्षित उड़ान भर सके। सीधे शब्दों में कहे तो विमान हादसों से बचने के लिए तकनीकी सुधार, मानवीय प्रशिक्षण, और बेहतर सुरक्षा उपायों का संतुलन आवश्यक है।
Post Reply

Return to “अंतर-राष्ट्रीय खबरें”