CashFunTennis.in - New Year Plan by HDF to Promote Sports

खेल कूद संबंधित डिस्कशन यहां करें।
Forum rules
हिन्दी डिस्कशन फोरम में पोस्टिंग एवं पेमेंट के लिए नियम with effect from 18.12.2024

1. यह कोई paid to post forum नहीं है। हम हिंदी को प्रोत्साहन देने के लिये कुछ आयोजन करते हैं और पुरस्कार भी उसी के अंतर्गत दिए जाते हैं। अभी निम्न आयोजन चल रहा है
https://hindidiscussionforum.com/viewto ... t=10#p4972

2. अधिकतम पेमेंट प्रति सदस्य -रुपये 1000 (एक हजार मात्र) पाक्षिक (हर 15 दिन में)।

3. अगर कोई सदस्य एक हजार से ज्यादा रुपये की पोस्टिग करता है, तो बचे हुए रुपये का बैलन्स forward हो जाएगा और उनके account में जुड़ता चला जाएआ।

4. सदस्यों द्वारा करी गई प्रत्येक पोस्टिंग का मौलिक एवं अर्थपूर्ण होना अपेक्षित है।

5. पेमेंट के पहले प्रत्येक सदस्य की postings की random checking होती है। इस दौरान यदि उनकी postings में copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उन्हें एक रुपये प्रति पोस्ट के हिसाब से पेमेंट किया जाएगा।

6. अगर किसी सदस्य की postings में नियमित रूप से copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उसका account deactivate होने की प्रबल संभावना है।

7. किसी भी विवादित स्थिति में हिन्दी डिस्कशन फोरम संयुक्त परिवार के management द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।

8. यह फोरम एवं इसमे आयोजित सारी प्रतियोगिताएं हिन्दी प्रेमियों द्वारा, हिन्दी प्रेमियों के लिए, सुभावना लिए, प्रेम से किया गया प्रयास मात्र है। यदि इसे इसी भावना से लिया जाए, तो हमारा विश्वास है की कोई विशेष समस्या नहीं आएगी।

यदि फिर भी .. तो कृपया हमसे संपर्क साधें। आपकी समस्या का उचित निवारण करने का यथासंभव प्रयास करने हेतु हम कटिबद्ध है।
Post Reply
AdminV
Site Admin
Posts: 61
Joined: Sat Jul 13, 2024 3:44 am
Location: Online
Contact:

CashFunTennis.in - New Year Plan by HDF to Promote Sports

Post by AdminV »

Image
Hello,

Volunteers and Tennis Fans from 5 AM Tennis Club at Vedansh International School (VIS), Chota Bagarda, Aerodrum Thana Road, Indore have planned to promote sports (Tennis to begin with) in this new year (Starting 01.01.2025) and members of HindiDiscussionForum.com (HDF) are more than happy to partner with them in this journey.

The idea is to promote Tennis at the local level, with an eye on achieving long term targets of attaining results of international standards, which we Indians are truly capable of... :!:

This process would involve the following steps:

1. Tracing and recognizing talented Tennis players and athletes at a young age;
2. Nourishing them with comprehensive Tennis training, including but not limited to, physical training and coaching, mental and moral boosting support and spiritual and philosophical guidance, as and when required;
3. Financial assistance (as a Backup in case of an emergency situation) for the needy and/or deserved talented players, as and when required.


To commence this journey, the forum plans to get started in this very new year, which in fact is just a couple of days away from the time of publication of this post. The idea is to get things started with monthly Tennis tournaments at the local level and take things as they come.

The forum proposes Single Day Cash Fun Tennis Tournament which will have following features:

* Participants from all age groups - anyone can play anyone in a random draw.
* Singles/Doubles/Mixed Doubles category.
* Small Cash prize for the Winners/RU/SF/QF.
* Goodies for every participants from the sponsors.
* Negligible entry fee for the players (this can be even Free for the first tournament)
* Friendly matches, short versions - 11 points/ 15 points knockouts.
* Single Day Tournament.
* from 5 AM to 9 PM (thanks to the flood lights) :!:
* Every First Sunday of the new Month, starting January 2025.
* Improvising and willingness to improve as a player and human being :!:

The idea of playing anyone with anyone with no age bar, or even gender for that matter, is that players with get to know each other on a friendly basis and they can surely learn from each other. The young players can learn techniques, strategy and life lessons from the Seniors and Super Seniors, while the senior players can enjoy the energy level and sheer power game and enthusiasm from the young blood. :)

The sponsors too, are expected from the super senior group, which mostly consists of retired and ahem, wealthy kinda community. :mrgreen: This however should not discourage the young age group players, who are as welcomed to contribute for this cause as anyone else. :D

This idea is under pipeline and can only become success in a long run with the help of every sports and Tennis fan. The first tournament is presently scheduled on 31st December 2024, but this date is not yet official and final and as it is likely to conflict with the new year eve, :!: the forum proposes to shift it as per above plan - i.e. First Sunday of January 2025 ( 05.01.2025, Sunday) and then every first Sunday of the following months from thereon. :idea:

This discussion is surely open for all, till everything is finalized. Please feel free to comment and discuss this further.

You can either register and login to comment on this topic or simply login with common credentials:
username - user
password - 12345678


Cheers!

हिंदी डिस्कशन फोरम संयुक्त परिवार
Http://Hindidiscussionforum.com

हिंदी है हम, वतन हैं हिंदुस्तान हमारा!
AdminV
Site Admin
Posts: 61
Joined: Sat Jul 13, 2024 3:44 am
Location: Online
Contact:

Re: CashFunTennis.in - New Year Plan by HDF to Promote Sports

Post by AdminV »

नमस्कार,

5AM टेनिस क्लब के स्वयंसेवी एवं टेनिस प्रशंसको के तत्वाधान में वेदांश अंतर्राष्ट्रीय स्कूल (VIS), छोटा बागारदा, एरोड्रम थाना रोड, इंदौर पर खेलों को बढ़ावा देने हेतु (टेनिस से शुरू करेंगे) इस नये वर्ष (०१.०१.२०२५) से प्रारंभ करने की योजना बनाई है और HindiDiscussionForum.com (HDF) के सदस्य इस साझेदारी में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने को उत्साहित है।

इसका उद्दयेश टेनिस को खुली आँखों से धरातल पर बढ़ावा देना है जिससे सुदूरगामी लक्ष्य हम प्राप्त कर सकें, जिसे हम भारतीय प्राप्त करने में सक्षम भी है।

यह पूरी प्रक्रिया निम्नवत की जाएगी:

सभी टेनिस खेलने वालों एवं अन्य खिलाड़ियों की प्रतिभा को शुरुआती दौर से ही पहचानना।
टेनिस का उचित प्रशिक्षण देना जिसमें तकीनीकी प्रशिक्षण, शारीरिक प्रशिक्षण, सिखना, मानसिक और नैतिक मदद, और आवश्यकता पड़ने पर आध्यात्मिक व दार्शनिक मार्गदर्शन भी प्रदत्त करेंगे।
जरूरतमंद और प्रतिभावान खिलाड़ियों के लिए आर्थिक मदद, (आपात स्थिति में वित्तीय सहायता प्रदान करना) जब उन्हें आवश्यकता पड़ें।
इस यात्रा को आरंभ करने के लिए, फोरम ने इस नूतन वर्ष को सुनिश्चित किया है, जो अभी इस पोस्ट को आप तक पहुचाने के कुछ दिन मात्र ही शेष रह गए है। इसको दिशा देने के लिए सबसे पहले इसे छोटे स्तर से शुरुवात करेंगे और यह जैसे भी जाता है, इसे सज्ञान में लेंगे।
फोरम ने इसके लिए “सिंगल डे कैश फन टेनिस टूर्नामेंट” का आयोजन किया है जिसमें निम्नलिखित मुख्य आकर्षण होंगे:
सभी उम्र के प्रतिभागी-जिसमें कोई भी किसी के साथ खेल सकता है
एकल, युगल, एवं मिश्रित युगल वर्ग
छोटी धनराशी विजेता, उपविजेता, सेमी और क्वार्टर के विजेताओं को
प्रयाजको द्वारा सभी सम्मिलित खिलाडियों को पुरस्कार
नाम मात्र का प्रवेश शुल्क सभी खिलाड़ियों के लिए। (जो पहले खेल के लिए मुफ्त भी हो सकता है)
मित्रवत खेल, लघु रूप- ११ अंक/१५ अंक नॉकआउट
एक दिवसीय प्रतियोगिता
सुबह 5:00 बजे से रात्रिकाल का 9:00 बजे तक। (फ्लडलाइट्स को आभार)

हर माह की पहले रविवार को जनवरी 2025 से प्रारंभ।
खिलाडियों में मानवीय तौर पर बदलाव, और बदलाव के लिए प्रेरित करना।
किसी का किसी के साथ खेले जाना जिसमे उम्र, लिंग का कोई भेद ना करते हुए, की खिलाडियों में आपसी पहचान मित्रवत तरीके से जिससे वह आपस में एक दुसरे को भली भांति जान सकें और निश्चित तौर पर वह एक दूसरे से सिख सकें. युवा खिलाडी जहा बड़े एवं उच्च खिलाडियों के मदद से तकनीकि, रणनिति सिख सकें, वही उच्च खिलाडियों को जोश के साथ उर्ज्वान्वित नये खिलाडियों के साथ उन्हें आनंद लेने का मौका मिले।
प्रायोजक भी उच्च खिलाडियों में से हो सकते है, जो मुख्यतया रिटायर्ड और धनवान लोगो का समूह है। इनका स्वागत है की वह अपना सहयोग दे जैसे बाकी सब देते है, हालाँकि यह नये खिलाडियों को किसी भी तरह से निराश नही करेगा।

अभी यह विचाराधीन है जो सभी खिलाडियों और टेनिस खिलाडियों की मदद से ही लम्बे समय तक सफलता प्राप्त करने योग्य है। अभी फिलहाल में प्रथम प्रतियोगिता ३१ दिसम्बर २०२४ को निर्धारित की गयी है, हालाँकि यह अभी सुनिश्चित तारिख नहीं है, क्युकी यह नूतन वर्ष के उपलक्ष्य में दिक्कत लग रहा है। फोरम ने इसके लिए जनवरी २०२५ के पहले रविवार को निर्धारित करने का विचार दिया है और उसके बाद यह हर माह के प्रथम रविवार को आयोजीत किया जायेगा।

यह चर्चा आप सभी के लिए खुली है, जब तक सब अंतिम रूप नही ले लेता है। कृपया अपने विचार प्रेषित करने के लिए स्वयं को स्वतंत्र समझे और इस चर्चा को आगे बढ़ाएं।

आप इस विषय पर अपनी टिपण्णी देने के लिए रजिस्टर करें या इस दिए गये माध्यम से लॉग इन करें, जो सभी के लिए सहज भी है।

Username: user
पासवर्ड: 12345678
शुभकामनाएं!!

हिंदी डिस्कशन फोरम संयुक्त परिवार।
Http://Hindidiscussionforum.com

हिंदी है हम, वतन हैं हिंदुस्तान हमारा!
LinkBlogs
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1779
Joined: Sat Jul 13, 2024 10:35 am
Contact:

Re: CashFunTennis.in - New Year Plan by HDF to Promote Sports

Post by LinkBlogs »

यह एक अच्छी पहल है जो युवा पीढ़ी के बीच खेलों के प्रति जागरूकता पैदा करेगी. साथ ही, यह उन खेल प्रेमी छात्रों के लिए एक शानदार अवसर होगा जो आर्थिक समस्याओं के कारण कार्यक्रमों में भाग लेने में असमर्थ रहते हैं. HDF द्वारा ऐसे खेल प्रचार कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए सलाम.
Post Reply

Return to “खेल और खिलाड़ी”