Paris 2024 Olympics, India’s Day 5 schedule: पांचवें दिन बुधवार को भारत को इन खेलों में मिल सकते हैं मेडल, देखें पूरा शे

ओलंपिक्स से संबंधित डिस्कशन यहां करें।
Post Reply
Realrider
Posts: 1498
Joined: Tue Jul 16, 2024 8:47 pm

Paris 2024 Olympics, India’s Day 5 schedule: पांचवें दिन बुधवार को भारत को इन खेलों में मिल सकते हैं मेडल, देखें पूरा शे

Post by Realrider »

पेरिस: फ्रांस की राजधानी पेरिस में खेले जा रहे ओलंपिक खेलों 2024 के चौथे दिन यानी के मंगलवार तक भारत के खाते में दो कांस्य पदक आ चुके हैं. दोनों पदक शूटिंग में मनु भाकर ने दिलाए हैं. खेलों के इस महाकुंभ के पांचवें दिन यानी के बुधवार को अब मनिका बत्र टेबल टेनिस के प्री क्वार्टर फाइनल में अपनी चुनौती पेश करेंगी जबकि टोक्यो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता महिला मुक्केबाज लवलीना बोरगोहाई भी अपने अभियान की शुरुआत करने उतरेंगी.

इसके अलावा दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु भी ग्रुप चरण के अपने दूसरे मुकाबले के लिए कोर्ट पर उतरेंगी. बैडमिंटन में ही लक्ष्य सेन और एचएस प्रणय भी अपने -अपने ग्रुप मैच खेलेंगे. तीरंदाजी में दीपिका कुमारी और तरुणदीप राय से भारत को काफी उम्मीदें होंगी. आइये पेरिस ओलंपिक 2024 के पांचवें दिन भारत के शेड्यूल पर एक नजर डालते हैं.

निशानेबाजी (shooting)
50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन पुरुष क्वालीफिकेशन: ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर और स्वप्निल कुसाले – दोपहर 12:30 बजे

ट्रैप महिला क्वालीफिकेशन: श्रेयसी सिंह और राजेश्वरी कुमारी – दोपहर 12:30 बजे

बैडमिंटन (Badminton)
महिला एकल (ग्रुप चरण): पीवी सिंधू बनाम क्रिस्टिन कुउबा (एस्टोनिया) – दोपहर 12:50 बजे

पुरुष एकल (ग्रुप चरण): लक्ष्य सेन बनाम जोनाटन क्रिस्टी (इंडोनेशिया) – दोपहर 1:40 बजे

पुरुष एकल (ग्रुप चरण): एचएस प्रणय बनाम डुक फाट ले (वियतनाम) – रात 11 बजे

Photos: ओलंपिक इतिहास में भारत के लिए 2 मेडल जीतने वाले खिलाड़ी



टेबल टेनिस (Table Tennis)
महिला एकल (अंतिम 32 दौर): श्रीजा अकुला बनाम जियान जेंग (सिंगापुर) – दोपहर 2:20 बजे

मुक्केबाजी (Boxing)
महिला 75 किग्रा (अंतिम 16 दौर): लवलीना बोरगोहेन बनाम सुन्निवा हॉफस्टेड (नॉर्वे) – दोपहर 3:50 बजे

पुरुषों 71 किग्रा ( अंतिम 16 दौर): निशांत देव बनाम जोस गेब्रियल रोड्रिग्ज टेनोरियो (इक्वाडोर) – रात 12:18 बजे.

पेरिस ओलंपिक मेडलिस्ट मनु भाकर की Unseen photos

तीरंदाजी (Archery)
महिला एकल: अंतिम 64 चरण: दीपिका कुमारी – दोपहर 3:56 बजे

पुरुष एकल: अंतिम 64 चरण: तरूणदीप राय – रात 9:15 बजे

घुड़सवारी (Equestrian)
व्यक्तिगत ड्रेसेज ग्रां प्री दूसरा दिन: अनुश अग्रवाला – दोपहर 1:30 बजे.
Source: https://www.india.com/hindi-news/sports ... n-7126764/
Post Reply

Return to “ओलंपिक्स”