शाहरुख की एक्ट्रेस नयनतारा ने गिनाए गुड़हल के फूल की चाय के फायदे, डॉक्टर ने कहा- अनपढ़

बॉलीवुड हॉलीवुड, टॉलीवुड और बाकी सारी वुड्स की ताप यहां लेवें।
Forum rules
हिन्दी डिस्कशन फोरम में पोस्टिंग एवं पेमेंट के लिए नियम with effect from 18.12.2024

1. यह कोई paid to post forum नहीं है। हम हिंदी को प्रोत्साहन देने के लिये कुछ आयोजन करते हैं और पुरस्कार भी उसी के अंतर्गत दिए जाते हैं। अभी निम्न आयोजन चल रहा है
https://hindidiscussionforum.com/viewto ... t=10#p4972

2. अधिकतम पेमेंट प्रति सदस्य -रुपये 1000 (एक हजार मात्र) पाक्षिक (हर 15 दिन में)।

3. अगर कोई सदस्य एक हजार से ज्यादा रुपये की पोस्टिग करता है, तो बचे हुए रुपये का बैलन्स forward हो जाएगा और उनके account में जुड़ता चला जाएआ।

4. सदस्यों द्वारा करी गई प्रत्येक पोस्टिंग का मौलिक एवं अर्थपूर्ण होना अपेक्षित है।

5. पेमेंट के पहले प्रत्येक सदस्य की postings की random checking होती है। इस दौरान यदि उनकी postings में copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उन्हें एक रुपये प्रति पोस्ट के हिसाब से पेमेंट किया जाएगा।

6. अगर किसी सदस्य की postings में नियमित रूप से copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उसका account deactivate होने की प्रबल संभावना है।

7. किसी भी विवादित स्थिति में हिन्दी डिस्कशन फोरम संयुक्त परिवार के management द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।

8. यह फोरम एवं इसमे आयोजित सारी प्रतियोगिताएं हिन्दी प्रेमियों द्वारा, हिन्दी प्रेमियों के लिए, सुभावना लिए, प्रेम से किया गया प्रयास मात्र है। यदि इसे इसी भावना से लिया जाए, तो हमारा विश्वास है की कोई विशेष समस्या नहीं आएगी।

यदि फिर भी .. तो कृपया हमसे संपर्क साधें। आपकी समस्या का उचित निवारण करने का यथासंभव प्रयास करने हेतु हम कटिबद्ध है।
Post Reply
Realrider
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1672
Joined: Tue Jul 16, 2024 8:47 pm

शाहरुख की एक्ट्रेस नयनतारा ने गिनाए गुड़हल के फूल की चाय के फायदे, डॉक्टर ने कहा- अनपढ़

Post by Realrider »


गुड़हल की चाय पीने के फायदे
शाहरुख खान के साथ फिल्म जवां से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली साउथ एक्ट्रेस नयनतारा ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी एक पोस्ट में गुड़हल की चाय पीने के फायदे गिनाए जिसके बाद एक डॉक्टर ने उन्हें आड़े हाथों लिया. हालांकि, एक्ट्रेस चुप नहीं बैठीं और उन्होंने इशारोंइशारों में डॉक्टर को मूर्ख तक कह दिया. यह वही डॉक्टर हैं जिन्होंने हाल ही में साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु पर तब हमला कर दिया था जब एक्ट्रेस ने वायरल इंफेक्शन में हाइड्रोजन पेरोक्साइड नेबुलाइजेशन के इस्तेमाल की सलाह दी थी.

हिबिस्कस फूल चाय
जानिए क्या है पूरा मामला. नयनतारा ने एक दिन पहले इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की थी, जिसमें कांच की बोतल में पिंक ड्रिंक नजर आ रही है. एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, हिबिस्कस फूल चाय. यह मेरी पसंदीदा चाय है. उन्होंने अपने पोस्ट में सेलिब्रिटी न्यूट्रिशन एक्सपर्ट मुनमुन गनेरीवाला को भी टैग किया.

गुड़हल फूल के फायदे
39 वर्षीय अभिनेत्री ने अपने पोस्ट में गुड़हल की चाय पीने के फायदे भी गिनाए. उन्होंने लिखा कि आयुर्वेद में इसका इस्तेमाल लंबे समय से किया जा रहा है. इसमें एंटीऑक्सीडेंट की मात्रा अधिक होती है और यह मधुमेह, हाई बीपी, कोलेस्ट्रॉल और दिल की बीमारियों को दूर करता है.

स्किन के लिए फायदेमंद
यह शरीर के लिए बहुत ठंडा होता है, इसलिए यह उन लोगों के लिए बहुत अच्छा है जिनकी स्किन पर गर्मी के कारण मुंहासे, फोड़े हो जाते हैं.

मानसून के लिए अच्छी चाय
उन्होंने यह भी बताया कि यह चाय मानसून के मौसम के लिए बहुत अच्छी है. यह विटामिन से भरपूर होती है.

आप भी ट्राई करें
यह मौसमी वायरल से भी बचाता है. एक्ट्रेस ने कहा कि अगर किसी को इसकी रेसिपी चाहिए तो वह सेलिब्रिटी न्यूट्रिशनिस्ट के पेज पर जा सकते हैं.

डॉक्टर ने जताई आपत्ति
शाहरुख खान की हीरोइन की इस पोस्ट पर हेपेटोलॉजिस्ट डॉ. सिरिएक एबी फिलिप्स उर्फ ​​द लिवर डॉक Hepatologist Dr. Cyriac AB Phillips aka The Liver Doc ने आपत्ति जताई है.

गलत जानकारी
वह अपने पोस्ट में लिखते हैं, यह एक्ट्रेस नयनतारा हैं, जिनके फॉलोअर्स की संख्या दूसरी एक्ट्रेस सामंथा से दोगुनी से भी ज्यादा है और वह हिबिस्कस टी नाम के सप्लीमेंट के जरिए अपने 8.7 मिलियन फॉलोअर्स का गलत फायदा उठा रही हैं

ऐसा कुछ नहीं होता?
अगर वह सिर्फ यह कहती कि गुड़हल की चाय स्वादिष्ट होती है, तो ठीक होता. लेकिन नहीं, उसे आगे बढ़कर अपने स्वास्थ्यअशिक्षा का ढोल पीटना होता है और यह भी दावा करना करना होता है कि गुड़हल की चाय डायबिटीज, हाई बीपी, मुंहासे, एंटीबैक्टीरियल और फ्लू को रोकने में हेल्प करता है.

मूर्खों से बहस न करें
डॉक्टर के तंज के बाद नयनतारा भी चुप नहीं रहीं और सोशल मीडिया पर बिना नाम लिए डॉक्टर पर निशाना साधा. उन्होंने लिखा, कभी भी बेवकूफ लोगों से बहस न करें. वे आपको अपने स्तर तक खींच लेंगे और फिर अनुभव से हरा देंगे.

बाल भी होते हैं मजबूत
बता दें, चाय के अलावा गुड़हल के फूलों को नारियल तेल में मिलाकर बालों में मालिश की जा सकती है. यह बालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है.

कब्ज से राहत
गुड़हल की चाय पीने से पाचन में सुधार होता है और कब्ज की समस्या से राहत मिलती है.

लिवर को रखता है ठीक
यह लिवर को डिटॉक्सिफाई करने में मदद करता है और लिवर की सेहत को बनाए रखता है.
[media]https://www.india.com/hindi-news/galler ... s-flower6/[/media]
ritka.sharma
400 पार !! ये बाबा!!! ...मतलब की ऐसे ...!!!!
Posts: 401
Joined: Fri Aug 16, 2024 1:45 pm

Re: शाहरुख की एक्ट्रेस नयनतारा ने गिनाए गुड़हल के फूल की चाय के फायदे, डॉक्टर ने कहा- अनपढ़

Post by ritka.sharma »

बॉलीवुड और टॉलीवुड एक्ट्रेस नयनतारा ने इंस्टाग्राम मे एक पोस्ट शेयर की है। उसमे उन्होंने गुड़हल की चाय पीने के फायदे है। ऐसे में डॉक्टर ने उन्हे अनपढ़ कहा। डॉक्टर ने कहा नयन तारा के इंस्टाग्राम मे 8 मिलियन फॉलोवर है ऐसे में बह गलत जानकारी न शेयर करे।
Post Reply

Return to “मनोरंजन जगत”