यह तस्वीर कइयों को मिर्ची लगाएगी... ट्रंप की शपथ में भारत का कद दिखा, पहली कतार में जयशंकर

अंतर राष्ट्रीय खबरें पर बाद विवाद यहां करें। मर्यादित भाषा अपेक्षित है।
Post Reply
Realrider
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1824
Joined: Tue Jul 16, 2024 8:47 pm

यह तस्वीर कइयों को मिर्ची लगाएगी... ट्रंप की शपथ में भारत का कद दिखा, पहली कतार में जयशंकर

Post by Realrider »

दुनियाभर में भारत का कद किस कदर बढ़ रहा है और अमेरिका के लिए भारत के क्या मायने हैं, यह एक बार फिर से दुनिया को पता चल गया है. ट्रंप के शपथ समारोह से सामने आई तस्वीर से न जाने कितनों को मिर्ची लगी होगी. दुनियाभर के प्रतिनिधियों की तरह ही भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर भी डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण (S Jaishankar In Donald Trump Oath Ceremony) में शामिल होने वॉशिंगटन डीसी पहुंचे थे. शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे मेहमानों में जयशंकर की चर्चा इसलिए हो रही है क्यों कि उनको मेहमानों की पहली पक्ति में जगह दी गई थी. समारोह से सामने आई तस्वीरों में एस जयशंकर सबसे आगे बैठे दिखाई दे रहे हैं. वह इक्वाडोर के राष्ट्रपति डेनियल नोबोआ के साथ आगे की पंक्ति में बैठे दिखाई दिए. इस तस्वीर को बदलते भारत और अमेरिका और भारत के प्रगाढ़ होते रिश्तों के तौर पर देखा जा रहा है.



ट्रंप का शपथ ग्रहण, पहली पक्ति में बैठ एस जयशंकर

बता दें कि विदेश मंत्री एस जयशंकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विशेष दूत के रूप में ट्रंप के शपथ ग्रहण में शामिल होने अमेरिका पहुंचे थे. जब डोनाल्ड ट्रंप पोडियम पर अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ले रहे थे, तब एस जयशंकर उनके बिल्कुल सामने बैठे हुए थे. यह तस्वीर अपने आप में काफी कुछ कह रही है. जिस पंक्ति में एस जयशंकर बैठे थे, उसी में इक्वाडोर के राष्ट्रपति भी बैठे हुए थे. विदेश मंत्री ने ट्रंप के शपथ ग्रहण की कुछ तस्वीरें अपने एक्स हैंडल पर शेयर की हैं. जिसमें उन्होंने कहा है कि ट्रंप और जेडी वेंस के शपथ ग्रहण में भारत का प्रतिनिधित्व करना उनके लिए बहुत ही सम्मान की बात है.

Image

अमेरिका में दिखी भारत की धाक

एस जयशंकर की इस तस्वीर को अमेरिका में भारत की धाक के तौर पर देखा जा सकता है. उनको ट्रंप के बिल्कुल सामने यानी कि पहली पंक्ति में जगह मिलना यह दिखाता है कि भारत की धाक दुनियाभर में है. पूरी दुनिया का नजरिया भारत के प्रति बदल रहा है. बता दें कि ट्रंप के शपथ ग्रहण में जयशंकर का शामिल होना भारत की परंपरा के मुताबिक है. किसी भी राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में विदेश मंत्री की मौजूदगी भारत के विशेष दूत भेजने की परंपरा के मुताबिक है.

जब ट्रंप ने जयशंकर की तरफ देखा

ट्रंप के अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेते समय उनके बिल्कुल सामने एस जयशंकर का बैठना और शपथ लेते समय ट्रंप का उनकी तरफ देखना, यह अपने आप में बहुत कुछ बयां कर रहा है. भारत और अमेरिका के संबंध एक दूसरे के साथ काफी अच्छे हैं. मोदी सरकार की नीति है कि अमेरिका समेत दुनियाभर के देशों के साथ भारत के रिश्ते और भी बेहतर हों, चाहे वह कूटनीतिक संबंध हों या फिर व्यावसायिक. इस दिशा में सरकार लगातार काम कर रही है.

पीएम मोदी ने ट्रंप को खास अंदाज में दी बधाई

पीएम मोदी भले ही खुद ट्रंप के शपथ ग्रहण में शामिल नहीं हो सके लेकिन उन्होंने खास अंदाज में अपने दोस्त ट्रंप को बधाई दी. उन्होंने एक्स पर लिखा, "मेरे प्रिय दोस्त डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने पर बधाई. मैं दोनों देशों के एक बार फिर से साथ मिलकर काम करने और , एक दूसरे को फायदा पहुंचाने और दुनिया के बेहतर भविष्य के लिए साथ मिलकर काम करने की आशा करता हूं. आपको शुभकामनाएं."
Source: https://ndtv.in/world-news/us-donald-tr ... topstories

Tags:
Stayalive
सात सो के करीब, आजकल से पोस्टिंग के साथ ही रोमांस चल रिया है!
Posts: 665
Joined: Mon Jul 15, 2024 12:14 pm

Re: यह तस्वीर कइयों को मिर्ची लगाएगी... ट्रंप की शपथ में भारत का कद दिखा, पहली कतार में जयशंकर

Post by Stayalive »

ट्रंप ने सोमवार रात एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए, जो लिंग पहचान से संबंधित है। यह दिलचस्प है और इसके बारे में अधिक जानने के लिए बहुत उत्सुकता है। हालांकि, आदेश के विवरण तुरंत सार्वजनिक नहीं किए गए थे; फिर भी, अधिकृत सूत्रों से जारी समाचार के अनुसार, एक आने वाले व्हाइट हाउस अधिकारी ने रिपोर्टरों को बताया कि इस आदेश में यह नीति बनाई जाएगी कि संयुक्त राज्य अमेरिका में दो जैविक रूप से पृथक लिंगों — पुरुष और महिला — को पहचाना जाएगा।

"यह लिंग ऐसे हैं जो बदलने योग्य नहीं हैं, और ये मौलिक और निर्विवाद वास्तविकता पर आधारित हैं," अधिकारी ने कहा।
johny888
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1022
Joined: Sun Oct 13, 2024 12:32 am

Re: यह तस्वीर कइयों को मिर्ची लगाएगी... ट्रंप की शपथ में भारत का कद दिखा, पहली कतार में जयशंकर

Post by johny888 »

ट्रंप के शपथ ग्रहण में जयशंकर की मौजूदगी ने साफ किया कि भारत-अमेरिका के रिश्ते मजबूत हो रहे हैं। पहली कतार में बैठना भारत के लिए गर्व की बात है। यह भारत की कूटनीति और दुनिया में उसकी अहमियत को बताता है और साबित करता है की भारत अब दुनिया के बड़े देशों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है।
Post Reply

Return to “अंतर-राष्ट्रीय खबरें”