1. राखी का त्योहार है, खुशियों की बौछार है,
भाई-बहन का प्यार है, मिठाईयों की बहार है।
मुबारक हो आपको राखी का ये पावन त्यौहार।
2. कच्चे धागों से बनी पक्की डोर है राखी,
प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी।
भाई की लंबी उम्र की दुआ है राखी,
बहन के प्यार का पवित्र धुआं है राखी।
3. चंदन की डोरी, फूलों का हार,
आई राखी लेकर सावन की बहार।
भाई-बहन पर ममता लुटाए,
राखी का त्यौहार रिश्तों की मिठास बढ़ाए।
4. राखी का त्योहार आया है,
संग अपने खुशियां लाया है।
भाई-बहन का अटूट बंधन,
आज फिर से निभाना है।
5. सावन का है सुहाना मौसम,
राखी बांध रही हैं बहनें,
सजी हैं उनकी मथुराएं,
भाई के लिए दुआएं।
रक्षा बंधन शायरी
Moderators: हिंदी, janus, aakanksha24
-
- ब्रह्मचर्य से गृहस्थ की ओर की तैयारी...!!
- Posts: 40
- Joined: Sat Sep 07, 2024 1:10 pm
Re: प्रेम
क्या है ,क्यों है , कैसे है , ये मत पूछो
बस प्यार है प्यार है तुम से
बेहिसाब है
बस प्यार है प्यार है तुम से
बेहिसाब है
-
- ब्रह्मचर्य से गृहस्थ की ओर की तैयारी...!!
- Posts: 40
- Joined: Sat Sep 07, 2024 1:10 pm
Re: प्यार
मुझे नहीं पता की प्यार कैसे होता है
और क्या है लेकिन जो लगाव मुझे तुम से है
वो कभी किसी और से नही हो सकता है
ना है और न था
और क्या है लेकिन जो लगाव मुझे तुम से है
वो कभी किसी और से नही हो सकता है
-
- ब्रह्मचर्य से गृहस्थ की ओर की तैयारी...!!
- Posts: 40
- Joined: Sat Sep 07, 2024 1:10 pm
Re: प्यार
यूं तो दुनिया में करोड़ों लोग है ,
लेकिन मेरे लिए तुम पूरी दुनिया हो ,
मां की तरह प्यार करते हो
पिता की तरह हर जिद्द पूरी करते हो
मुझे लाखों करोड़ों लोगों से कोई मतलब नहीं है ।
मुझे सिर्फ तुम ही चाहिए सातों जन्म ।
लेकिन मेरे लिए तुम पूरी दुनिया हो ,
मां की तरह प्यार करते हो
पिता की तरह हर जिद्द पूरी करते हो
मुझे लाखों करोड़ों लोगों से कोई मतलब नहीं है ।
मुझे सिर्फ तुम ही चाहिए सातों जन्म ।
-
- या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
- Posts: 1432
- Joined: Sun Oct 13, 2024 12:32 am
Re: रक्षा बंधन शायरी
कलाई पर बंधा धागा, प्यार का बंधन,
भाई-बहन का रिश्ता, अटूट है संबन्धन।
रक्षा सूत्र का वचन, हमेशा साथ रहना,
खुशियों के पल बांटना, गमों को सहना।

भाई की छाया, बहन का प्यार,
एक-दूसरे के लिए, हमेशा तैयार।
रक्षा बंधन का त्योहार, मन को भाता है,
ये रिश्ता तोड़ना, कभी ना आता है।

भाई-बहन का रिश्ता, अटूट है संबन्धन।
रक्षा सूत्र का वचन, हमेशा साथ रहना,
खुशियों के पल बांटना, गमों को सहना।
भाई की छाया, बहन का प्यार,
एक-दूसरे के लिए, हमेशा तैयार।
रक्षा बंधन का त्योहार, मन को भाता है,
ये रिश्ता तोड़ना, कभी ना आता है।
-
- या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
- Posts: 1003
- Joined: Tue Nov 19, 2024 5:59 pm
Re: रक्षा बंधन शायरी
किसी के ज़ख़्म पर चाहत से पट्टी कौन बाँधेगा
अगर बहनें नहीं होंगी तो राखी कौन बाँधेगा
बहन की इल्तिजा माँ की मोहब्बत साथ चलती है
वफ़ा-ए-दोस्ताँ बहर-ए-मशक़्कत साथ चलती
अगर बहनें नहीं होंगी तो राखी कौन बाँधेगा
बहन की इल्तिजा माँ की मोहब्बत साथ चलती है
वफ़ा-ए-दोस्ताँ बहर-ए-मशक़्कत साथ चलती
-
- शतकवीर ..….. संपूर्ण!!!
- Posts: 107
- Joined: Fri Sep 06, 2024 11:27 pm
Re: रक्षा बंधन शायरी
रक्षा बंधन शायरी by Ruchi Agarwal (2nd post )on 25/01/25
भाई बहन के रिश्ते का है
खूबसूरत ये त्यौहार
छुपा हुआ है जाने इसमें
कितना आशीष और कितना प्यार ।
लड़ते झगड़ते एक दूजे से
बचपन साथ बिताते हैं
रक्षा के वचन बद्ध रहकर
जीवन भर साथ निभाते हैं ।
भाई बहन के रिश्ते का है
खूबसूरत ये त्यौहार
छुपा हुआ है जाने इसमें
कितना आशीष और कितना प्यार ।
लड़ते झगड़ते एक दूजे से
बचपन साथ बिताते हैं
रक्षा के वचन बद्ध रहकर
जीवन भर साथ निभाते हैं ।