Budget 2025: न्यूक्लियर पावर मिशन के लिए सरकार ने खोला 20 हजार करोड़ का खजाना, जानिए क्या होगा इसका फायदा?

विज्ञान एवं तकनीकी डिस्कशन यहां करें।

Moderators: aakanksha24, aakanksha24, aakanksha24, aakanksha24, aakanksha24, aakanksha24, aakanksha24, aakanksha24

Forum rules
हिन्दी डिस्कशन फोरम में पोस्टिंग एवं पेमेंट के लिए नियम with effect from 18.12.2024

1. यह कोई paid to post forum नहीं है। हम हिंदी को प्रोत्साहन देने के लिये कुछ आयोजन करते हैं और पुरस्कार भी उसी के अंतर्गत दिए जाते हैं। अभी निम्न आयोजन चल रहा है
https://hindidiscussionforum.com/viewto ... t=10#p4972

2. अधिकतम पेमेंट प्रति सदस्य -रुपये 1000 (एक हजार मात्र) पाक्षिक (हर 15 दिन में)।

3. अगर कोई सदस्य एक हजार से ज्यादा रुपये की पोस्टिग करता है, तो बचे हुए रुपये का बैलन्स forward हो जाएगा और उनके account में जुड़ता चला जाएआ।

4. सदस्यों द्वारा करी गई प्रत्येक पोस्टिंग का मौलिक एवं अर्थपूर्ण होना अपेक्षित है।

5. पेमेंट के पहले प्रत्येक सदस्य की postings की random checking होती है। इस दौरान यदि उनकी postings में copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उन्हें एक रुपये प्रति पोस्ट के हिसाब से पेमेंट किया जाएगा।

6. अगर किसी सदस्य की postings में नियमित रूप से copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उसका account deactivate होने की प्रबल संभावना है।

7. किसी भी विवादित स्थिति में हिन्दी डिस्कशन फोरम संयुक्त परिवार के management द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।

8. यह फोरम एवं इसमे आयोजित सारी प्रतियोगिताएं हिन्दी प्रेमियों द्वारा, हिन्दी प्रेमियों के लिए, सुभावना लिए, प्रेम से किया गया प्रयास मात्र है। यदि इसे इसी भावना से लिया जाए, तो हमारा विश्वास है की कोई विशेष समस्या नहीं आएगी।

यदि फिर भी .. तो कृपया हमसे संपर्क साधें। आपकी समस्या का उचित निवारण करने का यथासंभव प्रयास करने हेतु हम कटिबद्ध है।
Post Reply
LinkBlogs
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1785
Joined: Sat Jul 13, 2024 10:35 am
Contact:

Budget 2025: न्यूक्लियर पावर मिशन के लिए सरकार ने खोला 20 हजार करोड़ का खजाना, जानिए क्या होगा इसका फायदा?

Post by LinkBlogs »

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से सांसद में आज बजट 2025-26 पेश किया गया. इस बजट में ₹20,000 करोड़ रुपए का आवंटन परमाणु ऊर्जा मिशन को लेकर किया गया है. सरकार ऐसे समय में न्यूक्लियर पावर मिशन को लेकर संजीदगी दिखा रहा है. इस मिशन का लक्ष्य 2033 तक 5 छोटे मॉड्यूलर रिएक्टर (SMR) को प्रारंभ करना है. इससे भारत परमाणु ऊर्जा के क्षेत्र में बड़ा कीर्तिमान स्थापित करेगा. भारत सरकार का ये कदम ऊर्जा और परमाणु ऊर्जा दोनों ही लेहाज से एक बड़ा स्टेप साबित होने वाला है. निर्मला सीतारमण ने कही ये सारी बातें

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से इसको लेकर बजट प्रस्तुत करने के क्रम में एक बड़ी घोषणा की गई. सरकार की तरफ से ये घोषणा भारत की परमाणु ऊर्जा की क्षमताओं कतो मजबूत करने के लक्ष्य से की गई है. भारत की कोशिश छोटे रिएक्टर (BSR) को डेवलप करने के प्लान के ऐलान को लेकर है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से कहा गया है कि विकसित भारत के लिए परमाणु ऊर्जा मिशन बेहद अहम हैं. भारत के लिए 2047 तक कम से कम 100 गीगावाट परमाणु ऊर्जा की जरूरत है. इसे हासिल करने के लिए के प्राइवेट क्षेत्रों के साथ एक्टिव साझेदारी के लिए परमाणु ऊर्जा अधिनियम और परमाणु क्षति के लिए नागरिक दायित्व अधिनियम में संशोधन किए जाएंगे.'



भारत को मिलेगा परमाणु ऊर्जा का भरपूर लाभ

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा भारत की ओर से स्वच्छ ऊर्जा उत्पादन को बढ़ाना भी लक्ष्य है. इससे सबसे बड़ा फायदा ये होगा कि देश के पास ऊर्जा के लिए दूसरों पर निर्भरता भी एक हद तक खत्म हो जाएगी, साथ ही ऐसे ऊर्जा को हासिल किया जाएगा जो स्वच्छ होगा. इसका उद्येश्य कार्बन उत्सर्जन को कम करना है. सरकार का प्लान है कि 2070 तक शुद्ध-शून्य उत्सर्जन वाले ऊर्जा को प्राप्त करना है. साथ ही आने वाले समय में वाहन से लेकर बहुत तरह की चीजें इलेक्टिक इंधन से ही चलेंगी. ऐसे में भारत को परमाणु ऊर्जा का भरपूर लाभ मिलेगा.
Source: https://www.dnaindia.com/hindi/india/ne ... on-4148457

Tags:
Warrior
सात सो के बाद , देखो आठ सौ के ठाट!!!
Posts: 829
Joined: Mon Jul 29, 2024 8:39 pm

Re: Budget 2025: न्यूक्लियर पावर मिशन के लिए सरकार ने खोला 20 हजार करोड़ का खजाना, जानिए क्या होगा इसका फायदा?

Post by Warrior »

कांग्रेस निजी विदेशी कंपनियों को परमाणु ऊर्जा क्षेत्र में प्रवेश की अनुमति देने के कदम का विरोध करेगी।

विपक्ष के दृष्टिकोण के अनुसार, परमाणु ऊर्जा केवल बिजली उत्पादन तक सीमित नहीं है, बल्कि इसका रणनीतिक महत्व भी है। हम सभी जानते हैं कि परमाणु ऊर्जा का सैन्य महत्व भी है। यह काम थर्मल प्लांट स्थापित करने या सड़क का निजीकरण करने जितना आसान नहीं है।
Stayalive
सात सो के करीब, आजकल से पोस्टिंग के साथ ही रोमांस चल रिया है!
Posts: 671
Joined: Mon Jul 15, 2024 12:14 pm

Re: Budget 2025: न्यूक्लियर पावर मिशन के लिए सरकार ने खोला 20 हजार करोड़ का खजाना, जानिए क्या होगा इसका फायदा?

Post by Stayalive »

Climate change ke ek badhte khatre ke saath, atomic energy, jo lagbhag zero carbon dioxide emission ke saath electricity deti hai, ko ek viable alternative ke roop mein dekha ja raha hai, chahe isse install karne ka capital cost abhi bhi high ho. 8-) 8-) 8-) 8-)
johny888
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1043
Joined: Sun Oct 13, 2024 12:32 am

Re: Budget 2025: न्यूक्लियर पावर मिशन के लिए सरकार ने खोला 20 हजार करोड़ का खजाना, जानिए क्या होगा इसका फायदा?

Post by johny888 »

सही मायनो में यह ज़रूरी था क्योंकि न्यूक्लियर पावर भारत के लिए साफ, भरोसेमंद और लंबी उम्र वाला ऊर्जा स्रोत है। अभी हमारी बिजली का बड़ा हिस्सा कोयले से आता है, जो प्रदूषण करता है और महंगा पड़ता जा रहा है। न्यूक्लियर पावर से सस्ता, हर मौसम में उपलब्ध और बिना धुएं वाला बिजली उत्पादन होगा। 20 हजार करोड़ का निवेश नए रिएक्टर बनाने, रिसर्च बढ़ाने और ऊर्जा आत्मनिर्भर बनने के लिए है।
Post Reply

Return to “विज्ञान एवं तकनीक”