Source: https://www.indiatv.in/education/haryan ... 31-1064047Haryana Board HBSE 10th, 12th supplementary 2024: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (BSEH) ने कक्षा 10वीं और 12वीं की पूरक परीक्षा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। रजिस्ट्रेशन प्रोसेस आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू किया गया है। वे सभी जो हरियाणा बोर्ड पूरक परीक्षा 2024 में शामिल होना चाहते हैं, वे BSEH की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर अपना पंजीकरण करा सकते हैं।
कब है लास्ट डेट
नोटिस के अनुसार, एचबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं पूरक परीक्षा 2024 के लिए छात्र 8 अगस्त तक अपने आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। उसके बाद छात्रों को आवेदन पत्र के साथ विलंब शुल्क भी देना होगा। मानक पंजीकरण शुल्क प्रत्येक कक्षा के लिए 900 रुपये है।
जो छात्र HBSE सप्लीमेंट्री रिजल्ट 2024 रजिस्ट्रेशन की शुरुआती समयसीमा से चूक जाते हैं, वे विलंब शुल्क देकर अपने आवेदन पत्र जमा कर सकेंगे। अगर 9 से 12 अगस्त के बीच रजिस्ट्रेशन करते हैं, तो उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन शुल्क के साथ-साथ 100 रुपये विलंब शुल्क के रूप में देने होंगे। जो छात्र बाद में यानी 13 अगस्त से 16 अगस्त 2024 के बीच रजिस्ट्रेशन करते हैं, उन्हें 300 रुपये विलंब शुल्क देना होगा। 17 अगस्त से 20 अगस्त के बीच रजिस्ट्रेशन करने पर 1,000 रुपये विलंब शुल्क देना होगा।
कौन पात्र है?
जिन छात्रों ने 2024 में हरियाणा बोर्ड एचबीएसई 10वीं या 12वीं की वार्षिक परीक्षा दी है, लेकिन अनिवार्य विषय में उत्तीर्ण नहीं हुए हैं, उन्हें कंपार्टमेंट/पूरक परीक्षा में बैठने की अनुमति है। हरियाणा बोर्ड एचबीएसई 10वीं, 12वीं की पूरक परीक्षा सितंबर 2024 में होने वाली है।
आवेदन कैसे करें?
सबसे पहले बीएसईएच की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं।
इसके बाद 'हरियाणा बोर्ड एचबीएसई 10वीं, 12वीं पूरक परीक्षा' वाले नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें।
यह आपको लॉगिन पेज पर रीडायरेक्ट करेगा।
अब, आपको खुद को रजिस्टर करना होगा और आवेदन फॉर्म भरना होगा।
इसके बाद परीक्षा शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें।
फिर हरियाणा बोर्ड एचबीएसई 10वीं, 12वीं पूरक परीक्षा पुष्टिकरण पृष्ठ का प्रिंटआउट लें और इसे भविष्य के संदर्भ के लिए सहेज लें
हरियाणा बोर्ड 10वीं और 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे करें अप्लाई
Moderators: janus, हिंदी, aakanksha24, janus, हिंदी, aakanksha24
Forum rules
हिन्दी डिस्कशन फोरम में पोस्टिंग एवं पेमेंट के लिए नियम with effect from 18.12.2024
1. यह कोई paid to post forum नहीं है। हम हिंदी को प्रोत्साहन देने के लिये कुछ आयोजन करते हैं और पुरस्कार भी उसी के अंतर्गत दिए जाते हैं। अभी निम्न आयोजन चल रहा है
https://hindidiscussionforum.com/viewto ... t=10#p4972
2. अधिकतम पेमेंट प्रति सदस्य -रुपये 1000 (एक हजार मात्र) पाक्षिक (हर 15 दिन में)।
3. अगर कोई सदस्य एक हजार से ज्यादा रुपये की पोस्टिग करता है, तो बचे हुए रुपये का बैलन्स forward हो जाएगा और उनके account में जुड़ता चला जाएआ।
4. सदस्यों द्वारा करी गई प्रत्येक पोस्टिंग का मौलिक एवं अर्थपूर्ण होना अपेक्षित है।
5. पेमेंट के पहले प्रत्येक सदस्य की postings की random checking होती है। इस दौरान यदि उनकी postings में copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उन्हें एक रुपये प्रति पोस्ट के हिसाब से पेमेंट किया जाएगा।
6. अगर किसी सदस्य की postings में नियमित रूप से copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उसका account deactivate होने की प्रबल संभावना है।
7. किसी भी विवादित स्थिति में हिन्दी डिस्कशन फोरम संयुक्त परिवार के management द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।
8. यह फोरम एवं इसमे आयोजित सारी प्रतियोगिताएं हिन्दी प्रेमियों द्वारा, हिन्दी प्रेमियों के लिए, सुभावना लिए, प्रेम से किया गया प्रयास मात्र है। यदि इसे इसी भावना से लिया जाए, तो हमारा विश्वास है की कोई विशेष समस्या नहीं आएगी।
यदि फिर भी .. तो कृपया हमसे संपर्क साधें। आपकी समस्या का उचित निवारण करने का यथासंभव प्रयास करने हेतु हम कटिबद्ध है।
हिन्दी डिस्कशन फोरम में पोस्टिंग एवं पेमेंट के लिए नियम with effect from 18.12.2024
1. यह कोई paid to post forum नहीं है। हम हिंदी को प्रोत्साहन देने के लिये कुछ आयोजन करते हैं और पुरस्कार भी उसी के अंतर्गत दिए जाते हैं। अभी निम्न आयोजन चल रहा है
https://hindidiscussionforum.com/viewto ... t=10#p4972
2. अधिकतम पेमेंट प्रति सदस्य -रुपये 1000 (एक हजार मात्र) पाक्षिक (हर 15 दिन में)।
3. अगर कोई सदस्य एक हजार से ज्यादा रुपये की पोस्टिग करता है, तो बचे हुए रुपये का बैलन्स forward हो जाएगा और उनके account में जुड़ता चला जाएआ।
4. सदस्यों द्वारा करी गई प्रत्येक पोस्टिंग का मौलिक एवं अर्थपूर्ण होना अपेक्षित है।
5. पेमेंट के पहले प्रत्येक सदस्य की postings की random checking होती है। इस दौरान यदि उनकी postings में copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उन्हें एक रुपये प्रति पोस्ट के हिसाब से पेमेंट किया जाएगा।
6. अगर किसी सदस्य की postings में नियमित रूप से copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उसका account deactivate होने की प्रबल संभावना है।
7. किसी भी विवादित स्थिति में हिन्दी डिस्कशन फोरम संयुक्त परिवार के management द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।
8. यह फोरम एवं इसमे आयोजित सारी प्रतियोगिताएं हिन्दी प्रेमियों द्वारा, हिन्दी प्रेमियों के लिए, सुभावना लिए, प्रेम से किया गया प्रयास मात्र है। यदि इसे इसी भावना से लिया जाए, तो हमारा विश्वास है की कोई विशेष समस्या नहीं आएगी।
यदि फिर भी .. तो कृपया हमसे संपर्क साधें। आपकी समस्या का उचित निवारण करने का यथासंभव प्रयास करने हेतु हम कटिबद्ध है।
-
- या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
- Posts: 1868
- Joined: Tue Jul 16, 2024 8:47 pm
हरियाणा बोर्ड 10वीं और 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे करें अप्लाई
-
- 400 पार !! ये बाबा!!! ...मतलब की ऐसे ...!!!!
- Posts: 401
- Joined: Fri Aug 16, 2024 1:45 pm
Re: हरियाणा बोर्ड 10वीं और 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे करें अप्लाई
हरियाणा बोर्ड 10वीं और 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षाओं के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं |वे अपना आवेदन बीएसईएस की आधिकारिक वेबसाइट पर पंजीकरण करवा सकते हैं| इसमें पंजीकरण शुल्क ₹900 है | जिन छात्रों ने हरियाणा बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा में उत्तीर्ण नहीं होते हुए अपना पंजीकरण कर सकते हैं|