वनडे सीरीज में धोनी-द्रविड़ को एक साथ पीछे करेंगे रोहित! बड़े कीर्तिमान से सिर्फ इतने रन दूर

विज्ञान एवं तकनीकी डिस्कशन यहां करें।

Moderators: हिंदी, janus, aakanksha24

Forum rules
हिन्दी डिस्कशन फोरम में पोस्टिंग एवं पेमेंट के लिए नियम with effect from 18.12.2024

1. यह कोई paid to post forum नहीं है। हम हिंदी को प्रोत्साहन देने के लिये कुछ आयोजन करते हैं और पुरस्कार भी उसी के अंतर्गत दिए जाते हैं। अभी निम्न आयोजन चल रहा है
https://hindidiscussionforum.com/viewto ... t=10#p4972

2. अधिकतम पेमेंट प्रति सदस्य -रुपये 1000 (एक हजार मात्र) पाक्षिक (हर 15 दिन में)।

3. अगर कोई सदस्य एक हजार से ज्यादा रुपये की पोस्टिग करता है, तो बचे हुए रुपये का बैलन्स forward हो जाएगा और उनके account में जुड़ता चला जाएआ।

4. सदस्यों द्वारा करी गई प्रत्येक पोस्टिंग का मौलिक एवं अर्थपूर्ण होना अपेक्षित है।

5. पेमेंट के पहले प्रत्येक सदस्य की postings की random checking होती है। इस दौरान यदि उनकी postings में copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उन्हें एक रुपये प्रति पोस्ट के हिसाब से पेमेंट किया जाएगा।

6. अगर किसी सदस्य की postings में नियमित रूप से copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उसका account deactivate होने की प्रबल संभावना है।

7. किसी भी विवादित स्थिति में हिन्दी डिस्कशन फोरम संयुक्त परिवार के management द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।

8. यह फोरम एवं इसमे आयोजित सारी प्रतियोगिताएं हिन्दी प्रेमियों द्वारा, हिन्दी प्रेमियों के लिए, सुभावना लिए, प्रेम से किया गया प्रयास मात्र है। यदि इसे इसी भावना से लिया जाए, तो हमारा विश्वास है की कोई विशेष समस्या नहीं आएगी।

यदि फिर भी .. तो कृपया हमसे संपर्क साधें। आपकी समस्या का उचित निवारण करने का यथासंभव प्रयास करने हेतु हम कटिबद्ध है।
Post Reply
Realrider
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1970
Joined: Tue Jul 16, 2024 8:47 pm

वनडे सीरीज में धोनी-द्रविड़ को एक साथ पीछे करेंगे रोहित! बड़े कीर्तिमान से सिर्फ इतने रन दूर

Post by Realrider »

Rohit Sharma ODI Series: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी जीतने के बाद श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे। रोहित की गिनती दुनिया के महान प्लेयर्स में होती है और उन्होंने अपने दम पर भारतीय टीम को कई मुकाबले जिताए हैं। वह बड़े हिट लगाने के लिए जाने जाते हैं। वनडे क्रिकेट का सर्वश्रेष्ठ 264 रनों का स्कोर रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ ही बनाया था। अब रोहित श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में महेंद्र सिंह धोनी और राहुल द्रविड़ को पीछे कर सकते हैं।

इन दो दिग्गजों को कर सकते हैं पीछे
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में अभी तक 10709 रन बनाए हैं। अब श्रीलंका के खिलाफ होने वाली सीरीज में वह 65 रन बनाते ही महेंद्र सिंह धोनी को और 181 रन बनाते ही राहुल द्रविड़ को पीछे कर देंगे। धोनी ने वनडे में 10773 रन और राहुल द्रविड़ ने वनडे में 10889 रन बनाए हैं। अब रोहित के पास इन दोनों ही दिग्गज प्लेयर्स को पीछे करने का सुनहरा मौका है।

वनडे क्रिकेट में 11000 रन पूरे करने का मौका
इसके अलावा अगर तीन वनडे मैचों की सीरीज में रोहित शर्मा 291 रन और बना लेते हैं, तो वह वनडे क्रिकेट में अपने 11000 रन पूरे कर लेंगे। अभी तक भारत के लिए सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और सौरव गांगुली ही ग्यारह हजार से ज्यादा रन बना पाए हैं। इस बड़े कीर्तिमान पर रोहित की नजरें होंगी।

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में सभी सीनियर्स प्लेयर्स को भारतीय स्क्वाड में शामिल किया गया है। इनमें रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर शामिल हैं। वहीं जसप्रीत बुमराह को रेस्ट दिया गया है। कोच बनने के बाद गौतम गंभीर की ये पहली वनडे सीरीज होगी। भारतीय प्लेयर्स की निगाहें अभी से ही चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी करने पर होंगी।

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का स्क्वाड:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा।
Source: https://www.indiatv.in/sports/cricket/r ... 31-1064155
Post Reply

Return to “विज्ञान एवं तकनीक”