Announcement : फरवरी वेलेंटाइन डे प्रतियोगिता

अंतरराष्ट्रीय हिन्दी पखवाड़ा उत्सव (१ सितंबर - १४ सितंबर २०२४ ) के अंतर्गत हिन्दी एवं हिन्दी साहित्य को उसके मूल देव-नागरी लिपि में प्रोत्साहन देने हेतु विभिन्न प्रतियोगिताओं की विस्तृत जानकारी यहाँ पाएं ।

Moderators: हिंदी, janus, aakanksha24

Forum rules
हिन्दी डिस्कशन फोरम में पोस्टिंग एवं पेमेंट के लिए नियम with effect from 18.12.2024

1. यह कोई paid to post forum नहीं है। हम हिंदी को प्रोत्साहन देने के लिये कुछ आयोजन करते हैं और पुरस्कार भी उसी के अंतर्गत दिए जाते हैं। अभी निम्न आयोजन चल रहा है
viewtopic.php?t=4052

2. अधिकतम पेमेंट प्रति सदस्य -रुपये 1000 (एक हजार मात्र) पाक्षिक (हर 15 दिन में)।

3. अगर कोई सदस्य एक हजार से ज्यादा रुपये की पोस्टिग करता है, तो बचे हुए रुपये का बैलन्स forward हो जाएगा और उनके account में जुड़ता चला जाएआ।

4. सदस्यों द्वारा करी गई प्रत्येक पोस्टिंग का मौलिक एवं अर्थपूर्ण होना अपेक्षित है।

5. पेमेंट के पहले प्रत्येक सदस्य की postings की random checking होती है। इस दौरान यदि उनकी postings में copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उन्हें एक रुपये प्रति पोस्ट के हिसाब से पेमेंट किया जाएगा।

6. अगर किसी सदस्य की postings में नियमित रूप से copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उसका account deactivate होने की प्रबल संभावना है।

7. किसी भी विवादित स्थिति में हिन्दी डिस्कशन फोरम संयुक्त परिवार के management द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।

8. यह फोरम एवं इसमे आयोजित सारी प्रतियोगिताएं हिन्दी प्रेमियों द्वारा, हिन्दी प्रेमियों के लिए, सुभावना लिए, प्रेम से किया गया प्रयास मात्र है। यदि इसे इसी भावना से लिया जाए, तो हमारा विश्वास है की कोई विशेष समस्या नहीं आएगी।

यदि फिर भी .. तो कृपया हमसे संपर्क साधें। आपकी समस्या का उचित निवारण करने का यथासंभव प्रयास करने हेतु हम कटिबद्ध है।
Post Reply
aakanksha24
ब्रह्मचर्य से गृहस्थ की ओर की तैयारी...!!
Posts: 39
Joined: Sat Sep 07, 2024 1:10 pm

Announcement : फरवरी वेलेंटाइन डे प्रतियोगिता

Post by aakanksha24 »



आप सभी को सूचित किया जाता है की हिंदी डिस्कशन फोरम एक प्रतियोगिता आयोजित करने वाला है ।

फरवरी यानी कि प्यार का महीना , फरवरी नाम लेते ही बसंत ऋतु और वेलेंटाइन डे का नाम सब से पहले दिमाग में आता है तो उसी प्यार और प्यार से जुड़ी जो भी आपकी यादें है , अनुभव है ,प्यार भरे किस्से है ,कहानियां है उन्हे दुनिया के सामने रखने और बोलने का मौका हिंदी डिस्कशन फोरम आपको दे रहा है ।


जिसके लिए आपको अपनी कविता ,कहानी , लेख आदि का 2 से 5 मिनिट का ऑडियो या वीडियो बना कर अपने किसी भी सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड करना है और उस की लिंक हिंदी डिस्कशन फोरम पर अपनी लिखित रचना के साथ पोस्ट करनी है ।


नोट - इसके लिए आपको कोई भी फीस नहीं देनी है एक दम मुफ्त है


समय अवधि - 7 फरवरी से 28 फरवरी
परिणाम घोषणा - 1मार्च




पुरूस्कार - चुनिंदा तीन प्रतिभागी को एक हजार एक रुपए (₹1001) नगद।

प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को पांच सौ रुपए (₹500) के उपहार भेंट किए जायेगे । उपहार प्राप्त करने के लिए आपको अपना पोस्टल एड्रेस भेजना होगा




पोस्ट करते समय आपको # हिंदी डिस्कशन फोरम और # फरवरी वेलेंटाइन डे प्रतियोगिता लिखना जरूरी है ।

आपकी रचना पूर्णता मौलिक होनी चाहिए , किसी की नकल या चोरी की हुई नही ।

अगर आप किसी की रचना चोरी या नकल करके पोस्ट करते है तो आप को प्रतियोगिता से बाहर कर दिया जाएगा ।

वीडियो और ऑडियो में सब से पहले अपना नाम रचना का शीर्षक उसके बाद वाचन करना है।

आपकी रचना पूर्ण रूप से मर्यादित और सभ्य भाषा में होनी चाहिए।





यहाँ सिर्फ अपनी एंट्री पोस्ट करें । प्रतियोगिता से संबंधित सवाल के लिए आप creativeurja पर gmail करें या यहाँ पर viewforum.php?f=17 अलग से thread शुरू करें ।

Follow this link to join हिन्दी डिस्कशन फोरम WhatsApp group: https://chat.whatsapp.com/Gfk1hQpsPdQ2Buy4o49Zz0
aakanksha24
ब्रह्मचर्य से गृहस्थ की ओर की तैयारी...!!
Posts: 39
Joined: Sat Sep 07, 2024 1:10 pm

Re: Announcement : फरवरी वेलेंटाइन डे प्रतियोगिता

Post by aakanksha24 »

प्रेम

अपने जीवन में निश्चल सा, सच्चा सा , और आजाद सा चाहती हूं।
जो न बाधें मुझे किसी सीमा में
न पाबंदी मुझ पर हो
वो साथ हो ज़िंदगी के हर गम में , हर खुशी में
वो बेफिक्र सा महसूस करे मेरे साथ
वो कह सके अपने मन की बात मुझ से खुल कर
वो महसूस करे मेरी ख़ामोशी में, मेरी नाराजगी ।
वो समझ सके आंसुओ में मेरा गुस्सा
वो साथ दे सके मेरा तब भी जब मै खुद से खफा रहूं।

आकांक्षा रैकवार
वीडियो लिंक
[media][/media]
igsh=MTI1dWw2cG4xbG14MA==
सभी इसी प्रारूप का अनुसरण करे
Abhilasha Raikwar
नया नया आया हूं।
Posts: 1
Joined: Mon Feb 10, 2025 9:23 pm

Re: Announcement : फरवरी वेलेंटाइन डे प्रतियोगिता

Post by Abhilasha Raikwar »

Abhilasha Raikwar
शीर्षक रूह के एहसास
खिल उठती हैं नादानिया मेरी, दायरे में आके तुम्हारे,
बचपना जाग उठता है मेरा , पाके साथ तुम्हारा,
सुबह से शाम,शाम से रात, कुछ यूं इन हिस्सो मे,
24 घंटो के किस्सो में, घटती जा रही हैं जिंदगी,
और जो बढ़ रहा है बेइंतहा, वो प्यार है मेरा, तुम्हारे लिए,
मीलो की दूरियों में,एहसासों की नजदीकियों में,
हो मौजूद जिसमें तुम, वो हर लम्हा सुकून से भरा है मेरे लिए,
दिखावे की दूरियों में, हो करीब तुम मेरे, दिल के छुपे एहसासों में
बन के सहारा मेरा, जिंदगी के तुफानों में राहत हो तुम मेरे लिए,
हो गए याद तुम मुझे ऐसे, जैसे दिल धड़कना नहीं भूलता एक पल के लिए ।
अभिलाषा रैकवार 🖋️
utopian_writeups
अर्ध शतक .... पूर्ण !!
Posts: 60
Joined: Mon Feb 17, 2025 7:47 pm

Re: Announcement : फरवरी वेलेंटाइन डे प्रतियोगिता

Post by utopian_writeups »

Utopian_writeups

Title - अल्फ़ाज़-ए-इश्क

जबसे इस दिल को तुमसे मोहब्बत हो गई ,
क्या कहूं मैं कि मेरी ज़िंदगी जन्नत हो गई ,

मुस्कुराती हूं हर पल अब तेरे नाम के सहारे ,
कि इन लबों के तेरे नाम की आदत हो गई ,

हर घड़ी,हर पल इक तुझे ही याद करती हूं मैं ,
इस कदर मेरे दिन रातों को तेरी हसरत हो गई ,

सजदा किया है तेरे इश्क़ का मैने कुछ यूं ,
कि मोहब्बत ये मेरी तेरी इबादत हो गई ,

मेरी दुआओं ने दिखाया है कुछ ऐसा असर ,
कि तेरे रूप में रब की मुझ पर इनायत हो गई ,

क्यूं मेरी सासें अब तेरी जुदाई का ही ज़िक्र करती हैं ,
कि खुद अपनी ही सांसों से मुझको शिकायत हो गई ,

मेरी रूह से हर पल अब यही सदा आती है ,
कि मेरी ज़िंदगी मेरी अपनी तेरी बदौलत हो गई ।

johny888
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1385
Joined: Sun Oct 13, 2024 12:32 am

Re: Announcement : फरवरी वेलेंटाइन डे प्रतियोगिता

Post by johny888 »

aakanksha24 wrote: Sat Feb 08, 2025 7:08 pm प्रेम

अपने जीवन में निश्चल सा, सच्चा सा , और आजाद सा चाहती हूं।
जो न बाधें मुझे किसी सीमा में
न पाबंदी मुझ पर हो
वो साथ हो ज़िंदगी के हर गम में , हर खुशी में
वो बेफिक्र सा महसूस करे मेरे साथ
वो कह सके अपने मन की बात मुझ से खुल कर
वो महसूस करे मेरी ख़ामोशी में, मेरी नाराजगी ।
वो समझ सके आंसुओ में मेरा गुस्सा
वो साथ दे सके मेरा तब भी जब मै खुद से खफा रहूं।

आकांक्षा रैकवार
वीडियो लिंक
[media][/media]
igsh=MTI1dWw2cG4xbG14MA==
सभी इसी प्रारूप का अनुसरण करे
वह क्या बात है सच कहे तो यह सिर्फ शब्द नहीं, बल्कि सच्चे और निश्चल रिश्ते की एक प्यारी कल्पना है। इसमें आज़ादी, विश्वास और गहरे जुड़ाव की झलक मिलती है। एक ऐसा साथी जो हर हाल में साथ दे, जो बिना कहे भी समझे, जो खुशी और ग़म दोनों में बराबर का हिस्सेदार बने—यही सच्चे रिश्ते की पहचान होती है।
Avinash Kumar Sah
नया नया आया हूं।
Posts: 9
Joined: Fri Sep 06, 2024 11:03 pm

Re: Announcement : फरवरी वेलेंटाइन डे प्रतियोगिता

Post by Avinash Kumar Sah »

#हिंदी डिस्कशन फोरम
#फरवरी वेलेंटाइन डे प्रतियोगिता

तू

तू सुबह,तू शाम ,
तू माया ,तू अरमान|
तू स्वप्न परी ,तू नयन अरी,
तू इकलौतीमेरी अभिमान |
तू राग ,तू गान ,
तू भूत ,तू वर्तमान |
तू सादगी,तू बहार ,
तू ले आ, मेरी प्रेम फ़रमान |
तू घटा में ,तू लहरों में,
तू झरना,तू आसमान |
तू चित्र विषय ,तू पद्य आशय,
तू तीर, तो मैं कमान |
तू ज़िंदगी,तू बंदगी ,
तू धड़कन ,तू जहान|
तू मोहब्बत,तू इबादत,
तू बन राधा,मैं बनु तेरा श्याम |

https://www.instagram.com/share/reel/BASjjpI3ez
**यह कविता मेरे द्वारा स्वरचित है और इसपर पूर्ण रूप से मेरा अधिकार है|

Name _ Avinash Kumar Sah
Ruchi Agarwal
नर्वस नाइंटीज ... !!
Posts: 97
Joined: Fri Sep 06, 2024 11:27 pm

Re: Announcement : फरवरी वेलेंटाइन डे प्रतियोगिता

Post by Ruchi Agarwal »

शीर्षक : एक अंजाना रिश्ता

तुम आस बने विश्वास बने
मेरे जीवन में खास बने
परमात्मा का तुम रूप हो
निश्छल प्रेम का स्वरूप हो।

हर मुश्किल में साथ निभाते हो
तुम गीता ज्ञान सुनाते हो
कशमकश भरी राहों पर तुम
हाथ थामने आते हो ।

सम्मान मेरी, हर बातों का तुम
पूरे दिल से करते हो
छोटी बड़ी मेरी हर बातों का
ध्यान सर्वदा रखते हो।

लाड़ प्यार भरे नामो से तुम
मुझे पुकारा करते हो
कभी बावली, कभी प्रिय राधे
कहकर संबोधित करते हो ।

कद्र करके मेरी भावना की
मुझ पर कविताएं लिखते हो
सखा हो तुम बंधु मेरे
कृष्ण स्वरूप मुझे दिखते हो

- Ruchi Agarwal



मैने ये पोस्ट पहले भी की थी , पर किसी गलती की वजह से पोस्टिंग ठीक से ना हो पाई , उसके लिए में क्षमा प्रार्थी हूं। इसी कारण मैं ये दोबारा पोस्ट कर रही हूं
aakanksha24
ब्रह्मचर्य से गृहस्थ की ओर की तैयारी...!!
Posts: 39
Joined: Sat Sep 07, 2024 1:10 pm

Re: Announcement : फरवरी वेलेंटाइन डे प्रतियोगिता परिणाम

Post by aakanksha24 »

फरवरी वेलेंटाइन डे प्रतियोगिता
_________________________
फरवरी वेलेंटाइन डे प्रतियोगिता के परिणाम घोषित करते हुए हमे खुशी हो रही है
ये हमारा नया प्रयोग था अपने फोरम पर हम आगे भी ऐसे नए नए आयोजन और प्रयोग करेगे जिस से आप की प्रतिभा को सभी के सामने ला सके

1001रुपए की नगद राशि के लिए चुने गए
प्रतिभागी

वैभव श्रीवास्तव
अविनाश कुमार शाह
रुचि अग्रवाल
आप अपनी पेमेंट डिटेल ईमेल करे ।

प्रतियोगिता में भाग लेने वाले अन्य प्रतिभागी को
500 रुपए के उपहार प्रदान किए जायेगे।

पोस्टल एड्रेस हमे ईमेल करे ।


आभार
हिंदी डिस्कशन फोरम संयुक्त परिवार
utopian_writeups
अर्ध शतक .... पूर्ण !!
Posts: 60
Joined: Mon Feb 17, 2025 7:47 pm

Re: Announcement : फरवरी वेलेंटाइन डे प्रतियोगिता

Post by utopian_writeups »

बहुत बहुत शुक्रिया आप सभी का जो हमारे कविता आप लोगो को पसंद आई। शुक्रिया सभी को ।।।
Post Reply

Return to “हिन्दी प्रतियोगिता : हिन्दी में - पदो, लिखो और कमाओ!”