Source: https://www.indiatv.in/entertainment/bo ... 01-1064088बॉलीवुड में ऐसे कई स्टार हैं, जिन्होंने टीवी से अपने करियर की शुरुआत की और फिर बॉलीवुड का रुख कर लिया और यहां बड़ा मुकाम हासिल किया। इस लिस्ट में बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान से लेकर सुशांत सिंह राजपूत, प्राची देसाई सहित कई स्टार्स के नाम शामिल हैं। ऐसा ही एक नाम हैं मृणाल ठाकुर। आज मृणाल का जन्मदिन है। मृणाल ने टीवी सीरियल से अपने करियर की शुरुआत की थी, जिसके बाद उन्होंने बॉलीवुड का रुख कर लिया। आज मृणाल का बर्थडे है तो चलिए इस मौके पर आपको उनसे जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से सुनाते हैं।
मृणाल ठाकुर का जन्म
मृणाल का जन्म 1 अगस्त 1992 को महाराष्ट्र के नागपुर में हुआ और उन्होंने मुंबई के किशनचंद चेल्लाराम कॉलेज से अपनी पढ़ाई की है। हालांकि, एक वक्त था जब मृणाल जर्नलिस्ट बनने के सपने देखती थीं, लेकिन वह बन गईं एक्ट्रेस। ये मृणाल की किस्मत ही थी, जो उन्हें एक्टिंग जगत में ले आई। हालांकि, उनके लिए ये सफर बिलकुल भी आसान नहीं था। एक तो आउटसाइडर और दूसरा उन्हें कई बार इंडस्ट्री में बॉडी शेमिंग का भी शिकार होना पड़ा।
2012 में एक्टिंग की दुनिया में रखा कदम
मृणाल ने 2012 में 'मुझसे कुछ कहती हैं.. ये खामोशियां' से अपना एक्टिंग डेब्यू किया और इसके बाद उन्हें युगांतर और अर्जुन जैसे शोज भी मिले। एक्ट्रेस 'कुमकुम भाग्य' में भी अहम रोल में दिखाई दी थीं, हालांकि ये बात और है कि कभी वह शो में लीड रोल प्ले करने वीली थीं, लेकिन धीरे-धीरे उनका रोल लीड से साइड रोल में तब्दील कर दिया गया और श्रीति झा शो की लीड एक्ट्रेस बन गईं। शो में मृणाल ने श्रीति झा की छोटी बहन का किरदार निभाया था।
इस फिल्म ने चमकाई किस्मत
इसके बाद 2018 में 'लव सोनिया' से मृणाल को बॉलीवुड में पहला ब्रेक मिला। इस फिल्म और मृणाल के अभिनय को इंडस्ट्री और दर्शकों से खूब तारीफें मिलीं। फिर वह ऋतिक रोशन जैसे सुपरस्टार की 'सुपर 30' में लीड रोल निभाती नजर आईं, जिसने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिआ। इसके बाद मृणाल के पास ऑफर्स की लाइन लग गई और अब तक वह कई शानदार फिल्मों में काम कर चुकी हैं। इनमें सीता रामम, पिप्पा, से लेकर हाय नन्ना, लस्ट स्टोरीज 2, गुमराह, धमाका, तूफान और द फैमिली स्टार जैसी फिल्में शामिल हैं।
प्यार में कई बार खाया धोखा
मृणाल अपनी पर्सनल लाइफ पर भी खुलकर बात कर चुकी हैं। एक्ट्रेस ने यूट्यूबर रणवीर अल्लाहाबादिया के साथ बातचीत में बताया था कि वो प्यार में एक बार नहीं कई बार धोखा खा चुकी हैं। उन्होंने कहा था- 'सही शख्स के साथ रहने के क्रम में आपको पहले गलत लोगों के साथ रहना पड़ता है। आपको रिश्तों को आजमाना पड़ता है, ताकि सही की पहचान हो सके। इस बात का तजुर्बा हो सके कि एक रिलेशनशिप के लिहाज से क्या सही है और क्या गलत। मैं ऐसे रिलेशनशिप्स का में इन्वॉल्व नहीं होना चाहती जिसमें टाइम देने के बाद पता चले कि रिश्ते में आपसी समझ और सहजता नहीं है।
जब एक्ट्रेस संग हुई हेरा-फेरी, लीड से सेकेंड लीड में बदला रोल, कैसे किया डील?
Forum rules
हिन्दी डिस्कशन फोरम में पोस्टिंग एवं पेमेंट के लिए नियम with effect from 18.12.2024
1. यह कोई paid to post forum नहीं है। हम हिंदी को प्रोत्साहन देने के लिये कुछ आयोजन करते हैं और पुरस्कार भी उसी के अंतर्गत दिए जाते हैं। अभी निम्न आयोजन चल रहा है
https://hindidiscussionforum.com/viewto ... t=10#p4972
2. अधिकतम पेमेंट प्रति सदस्य -रुपये 1000 (एक हजार मात्र) पाक्षिक (हर 15 दिन में)।
3. अगर कोई सदस्य एक हजार से ज्यादा रुपये की पोस्टिग करता है, तो बचे हुए रुपये का बैलन्स forward हो जाएगा और उनके account में जुड़ता चला जाएआ।
4. सदस्यों द्वारा करी गई प्रत्येक पोस्टिंग का मौलिक एवं अर्थपूर्ण होना अपेक्षित है।
5. पेमेंट के पहले प्रत्येक सदस्य की postings की random checking होती है। इस दौरान यदि उनकी postings में copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उन्हें एक रुपये प्रति पोस्ट के हिसाब से पेमेंट किया जाएगा।
6. अगर किसी सदस्य की postings में नियमित रूप से copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उसका account deactivate होने की प्रबल संभावना है।
7. किसी भी विवादित स्थिति में हिन्दी डिस्कशन फोरम संयुक्त परिवार के management द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।
8. यह फोरम एवं इसमे आयोजित सारी प्रतियोगिताएं हिन्दी प्रेमियों द्वारा, हिन्दी प्रेमियों के लिए, सुभावना लिए, प्रेम से किया गया प्रयास मात्र है। यदि इसे इसी भावना से लिया जाए, तो हमारा विश्वास है की कोई विशेष समस्या नहीं आएगी।
यदि फिर भी .. तो कृपया हमसे संपर्क साधें। आपकी समस्या का उचित निवारण करने का यथासंभव प्रयास करने हेतु हम कटिबद्ध है।
हिन्दी डिस्कशन फोरम में पोस्टिंग एवं पेमेंट के लिए नियम with effect from 18.12.2024
1. यह कोई paid to post forum नहीं है। हम हिंदी को प्रोत्साहन देने के लिये कुछ आयोजन करते हैं और पुरस्कार भी उसी के अंतर्गत दिए जाते हैं। अभी निम्न आयोजन चल रहा है
https://hindidiscussionforum.com/viewto ... t=10#p4972
2. अधिकतम पेमेंट प्रति सदस्य -रुपये 1000 (एक हजार मात्र) पाक्षिक (हर 15 दिन में)।
3. अगर कोई सदस्य एक हजार से ज्यादा रुपये की पोस्टिग करता है, तो बचे हुए रुपये का बैलन्स forward हो जाएगा और उनके account में जुड़ता चला जाएआ।
4. सदस्यों द्वारा करी गई प्रत्येक पोस्टिंग का मौलिक एवं अर्थपूर्ण होना अपेक्षित है।
5. पेमेंट के पहले प्रत्येक सदस्य की postings की random checking होती है। इस दौरान यदि उनकी postings में copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उन्हें एक रुपये प्रति पोस्ट के हिसाब से पेमेंट किया जाएगा।
6. अगर किसी सदस्य की postings में नियमित रूप से copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उसका account deactivate होने की प्रबल संभावना है।
7. किसी भी विवादित स्थिति में हिन्दी डिस्कशन फोरम संयुक्त परिवार के management द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।
8. यह फोरम एवं इसमे आयोजित सारी प्रतियोगिताएं हिन्दी प्रेमियों द्वारा, हिन्दी प्रेमियों के लिए, सुभावना लिए, प्रेम से किया गया प्रयास मात्र है। यदि इसे इसी भावना से लिया जाए, तो हमारा विश्वास है की कोई विशेष समस्या नहीं आएगी।
यदि फिर भी .. तो कृपया हमसे संपर्क साधें। आपकी समस्या का उचित निवारण करने का यथासंभव प्रयास करने हेतु हम कटिबद्ध है।
-
- या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
- Posts: 1614
- Joined: Tue Jul 16, 2024 8:47 pm
जब एक्ट्रेस संग हुई हेरा-फेरी, लीड से सेकेंड लीड में बदला रोल, कैसे किया डील?
-
- 400 पार !! ये बाबा!!! ...मतलब की ऐसे ...!!!!
- Posts: 401
- Joined: Fri Aug 16, 2024 1:45 pm
Re: जब एक्ट्रेस संग हुई हेरा-फेरी, लीड से सेकेंड लीड में बदला रोल, कैसे किया डील?
बॉलीवुड में ऐसे कई स्टार है जिन्होंने टी वी शो से अपने कैरियर की शुरुआत की है। इनमे शाहरुख खान, सुशांत सिंह राजपूत, प्राची देसाई जैसे बड़े स्टार शामिल है। ऐसा ही एक नाम मृणाल ठाकुर है। इन्हें एक मूवी में लीड रोल मिला था पर एक हेरा फेरी के कारण इसे सेकंड लीड मे बदला गया। इससे मृणाल ठाकुर काफी हताश हुए।