पोस्ट : ७ ,मेहंदी के रंग by Ruchi Agarwal ( 23/02/2025)
लाल सुरंगी मेहंदी जब जब
हाथों में रच आती है
मन के हर कोने कोने को
अपनी खशबू से महकाती है ।
चीज़ त्योहारों के अवसर को
मेहंदी बड़ा सजाती
हर नारी के हाथों का
श्रृंगार बन जाती है ।
जैसे-जैसे महंदी का ,रंग गाढ़ा हो आता है
रंगीन सा सैलाब खुशी का, मन को बड़ा लुभाता है
मेहंदी के रंग
Moderators: हिंदी, janus, aakanksha24
-
- शतकवीर ..….. संपूर्ण!!!
- Posts: 107
- Joined: Fri Sep 06, 2024 11:27 pm
-
- शतकवीर ..….. संपूर्ण!!!
- Posts: 107
- Joined: Fri Sep 06, 2024 11:27 pm
मनोभाव का प्रभाव
पोस्ट :८ , मनोभाव का प्रभाव , by Ruchi Agarwal (23/02/2025)
दुखी मेरे मनोभाव है तो
खुशी कहां से बांटू मैं
मेरी दुविधाओं की सांकल
किस औजार से काटूं मैं।
नहीं समझ पाता कोई
मेरी व्यथाओं के सार
काश कोई ले जा पाता
मुझको हर संशय के पार।
उलझी रहती हूं मैं हरदम
अर्थ विहीन विचारों में
अस्वस्थ सा रहता तन मन
भिन्न-भिन्न विकारों से।
शिकायतें हैं सबको इतनी
मिलते कितने सुझाव हैं
खुशी कहां से बाटू जब
दुखी मेरे मनोभाव है।
दुखी मेरे मनोभाव है तो
खुशी कहां से बांटू मैं
मेरी दुविधाओं की सांकल
किस औजार से काटूं मैं।
नहीं समझ पाता कोई
मेरी व्यथाओं के सार
काश कोई ले जा पाता
मुझको हर संशय के पार।
उलझी रहती हूं मैं हरदम
अर्थ विहीन विचारों में
अस्वस्थ सा रहता तन मन
भिन्न-भिन्न विकारों से।
शिकायतें हैं सबको इतनी
मिलते कितने सुझाव हैं
खुशी कहां से बाटू जब
दुखी मेरे मनोभाव है।
-
- शतकवीर ..….. संपूर्ण!!!
- Posts: 107
- Joined: Fri Sep 06, 2024 11:27 pm
एक दिन अपना भी आएगा
पोस्ट: ९ , एक दिन अपना भी आएगा by Ruchi Agarwal
( 23/02/2025)
बदलेंगे इतिहास के पन्ने
सब कुछ पीछे रह जाएगा
पूरी शिद्दत से डटे रहो
एक दिन अपना भी आएगा ।
उस दिन का जश्न , भरपूर मनाना
भरना ऊंची तेज उड़ान
कर दिखलाना कार्य अनोखे
देखे जिसको पूरा जहान।
कामयाबी मुट्ठी में कर
ऐसा उदाहरण बन जाना
कि उन पदचिह्नो पर चलने को
व्याकुल हो जाए जमाना।
निरंतर कर्मठ प्रयास से
हर सपना पूर्ण हो जाएगा
पूरी शिद्दत से डटे रहो
एक दिन अपना भी आएगा।....
( 23/02/2025)
बदलेंगे इतिहास के पन्ने
सब कुछ पीछे रह जाएगा
पूरी शिद्दत से डटे रहो
एक दिन अपना भी आएगा ।
उस दिन का जश्न , भरपूर मनाना
भरना ऊंची तेज उड़ान
कर दिखलाना कार्य अनोखे
देखे जिसको पूरा जहान।
कामयाबी मुट्ठी में कर
ऐसा उदाहरण बन जाना
कि उन पदचिह्नो पर चलने को
व्याकुल हो जाए जमाना।
निरंतर कर्मठ प्रयास से
हर सपना पूर्ण हो जाएगा
पूरी शिद्दत से डटे रहो
एक दिन अपना भी आएगा।....
-
- शतकवीर ..….. संपूर्ण!!!
- Posts: 107
- Joined: Fri Sep 06, 2024 11:27 pm
भावुकता का प्रभाव
पोस्ट : १०, भावुकता का प्रभाव by Ruchi Agarwal (23/02/2025)
अत्यधिक भावुकता दर्द बढ़ाती है
मन के सुख चैन को बेजार कर जाती है
सही गलत का भान नहीं हो पाता है
हर किसी का दर्द देखकर दिल बह जाता है
कभी कभी तो इस भाव का, फायदा उठाते है लोग
ये भावुकता बन जाती है जीवन का रोग
इस भाव को बदल पाना, है बड़ा दुष्कर
गहराइयों से जुड़ी होती है ,भावनाओं की जड़।
अत्यधिक भावुकता दर्द बढ़ाती है
मन के सुख चैन को बेजार कर जाती है
सही गलत का भान नहीं हो पाता है
हर किसी का दर्द देखकर दिल बह जाता है
कभी कभी तो इस भाव का, फायदा उठाते है लोग
ये भावुकता बन जाती है जीवन का रोग
इस भाव को बदल पाना, है बड़ा दुष्कर
गहराइयों से जुड़ी होती है ,भावनाओं की जड़।
-
- शतकवीर ..….. संपूर्ण!!!
- Posts: 107
- Joined: Fri Sep 06, 2024 11:27 pm
मेरी एक तमन्ना
पोस्ट : ११, मेरी एक तमन्ना by Ruchi Agarwal ( 23/02/2025)
मेरी एक तमन्ना है की
तेरे हर दर्द मिटा दूं
तेरी मुस्कान की वजह बनू
तेरे होठों की खोई हंसी वापस ला दूं
पर मेरी कौशिशें ना जाने क्यों
मुकम्मल नहीं हो पाती हैं
शायद मेरी ये अधूरी कौशिशें
तेरे ज़ख्मों को और नासूर कर जाती हैं
ना चाहते हुए भी मैं तेरे दर्द की वजह बन जाती हु
चाहते हुए भी तेरे लिए कुछ नहीं कर पाती हूं।
मेरी एक तमन्ना है की
तेरे हर दर्द मिटा दूं
तेरी मुस्कान की वजह बनू
तेरे होठों की खोई हंसी वापस ला दूं
पर मेरी कौशिशें ना जाने क्यों
मुकम्मल नहीं हो पाती हैं
शायद मेरी ये अधूरी कौशिशें
तेरे ज़ख्मों को और नासूर कर जाती हैं
ना चाहते हुए भी मैं तेरे दर्द की वजह बन जाती हु
चाहते हुए भी तेरे लिए कुछ नहीं कर पाती हूं।