Source: https://www.indiatv.in/entertainment/bo ... 01-1064387बॉलीवुड के एक्शन स्टार जॉन अब्राहम लंबे समय से अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर चर्चा में हैं, जिसके टीजर-पोस्टर ने पिछले कुछ दिनों से इंटरनेट पर बवाल काट रखा था। अब जॉन की इस अपकमिंग फिल्म 'वेदा' का धमाकेदार ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार था। वेदा को सेंसर बोर्ड की ओर से बिना किसी कट के पास कर दिया गया है और अब ये फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। फिल्म में जॉन अब्राहम के साथ शरवरी वाघ भी लीड रोल में होंगी और कई शानदार एक्शन सीक्वेंस करती दिखेंगी।
फिल्म में नजर आएंगे ये कलाकार
इस फिल्म में जॉन अब्राहम और शरवरी वाघ के अलावा अभिषेक बनर्जी और तमन्ना भाटिया जैसे स्टार भी नजर आने वाले हैं। निखिल आडवाणी के निर्देशन में बनी 'वेदा' पहले 12 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली थी, लेकिन बाद में मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ाते हुए 15 अगस्त कर दिया। 'वेदा' की कहानी की बात की जाए तो इसे असल कहानी से इंस्पायर्ड बताया जा रहा है।
वेदा का ट्रेलर रिलीज
वेदा के ट्रेलर की शुरुआत श्रीमद्भागवत गीता के श्लोक 'यदा यदा हि धर्मस्य ग्लानिर्भवति भारत । अभ्युत्थानमधर्मस्य तदात्मानं सृजाम्यहम् ।। परित्राणाय साधूनाम् विनाशाय च दुष्कृताम् । धर्मसंस्थापनार्थाय सम्भवामि युगे युगे ।।' के साथ होती है और इसका अंत भी एक जॉन अब्राहम के एक बेहद दमदार डायलॉग के साथ होता है। फिल्म के ट्रेलर से जाहिर है कि एक्शन-थ्रिलर फिल्म में दर्शकों को एक्शन की कोई कमी महसूस नहीं होने वाली है।
जबरदस्त है ट्रेलर
फिल्म के ट्रेलर में सिर्फ जॉन अब्राहम ही नहीं, शरवरी वाघ का भी जबरदस्त अंदाज देखने को मिल रहा है और साथ ही डायलॉग्स भी जबरदस्त हैं। फिल्म में जॉन अब्राहम एक आर्मी अफसर मेजर अभिमन्यु कंवर की भूमिका निभाते नजर आएंगे, वहीं तमन्ना उनकी लेडी लव की भूमिका में होंगी। वेदा एक ऐसे बहादुर व्यक्ति की कहानी है जो विद्रोही है और कठोर व्यवस्था को चुनौती देता है। इसमें एक युवा महिला भी है, जो क्रूर व्यक्ति से संघर्ष कर रही है। जॉन का किरदार इसमें इस व्यक्ति से लड़ने में शरवरी के किरदार की मदद करता और इसके लिए उसे तैयार करता दिखाई देगा।
Vedaa Trailer: 'जब-जब अधर्म बढ़ेगा, तब-तब...' वेदा का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, फिर हीरोगिरी दिखाएंगे जॉन अब्राहम
Forum rules
हिन्दी डिस्कशन फोरम में पोस्टिंग एवं पेमेंट के लिए नियम with effect from 18.12.2024
1. यह कोई paid to post forum नहीं है। हम हिंदी को प्रोत्साहन देने के लिये कुछ आयोजन करते हैं और पुरस्कार भी उसी के अंतर्गत दिए जाते हैं। अभी निम्न आयोजन चल रहा है
https://hindidiscussionforum.com/viewto ... t=10#p4972
2. अधिकतम पेमेंट प्रति सदस्य -रुपये 1000 (एक हजार मात्र) पाक्षिक (हर 15 दिन में)।
3. अगर कोई सदस्य एक हजार से ज्यादा रुपये की पोस्टिग करता है, तो बचे हुए रुपये का बैलन्स forward हो जाएगा और उनके account में जुड़ता चला जाएआ।
4. सदस्यों द्वारा करी गई प्रत्येक पोस्टिंग का मौलिक एवं अर्थपूर्ण होना अपेक्षित है।
5. पेमेंट के पहले प्रत्येक सदस्य की postings की random checking होती है। इस दौरान यदि उनकी postings में copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उन्हें एक रुपये प्रति पोस्ट के हिसाब से पेमेंट किया जाएगा।
6. अगर किसी सदस्य की postings में नियमित रूप से copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उसका account deactivate होने की प्रबल संभावना है।
7. किसी भी विवादित स्थिति में हिन्दी डिस्कशन फोरम संयुक्त परिवार के management द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।
8. यह फोरम एवं इसमे आयोजित सारी प्रतियोगिताएं हिन्दी प्रेमियों द्वारा, हिन्दी प्रेमियों के लिए, सुभावना लिए, प्रेम से किया गया प्रयास मात्र है। यदि इसे इसी भावना से लिया जाए, तो हमारा विश्वास है की कोई विशेष समस्या नहीं आएगी।
यदि फिर भी .. तो कृपया हमसे संपर्क साधें। आपकी समस्या का उचित निवारण करने का यथासंभव प्रयास करने हेतु हम कटिबद्ध है।
हिन्दी डिस्कशन फोरम में पोस्टिंग एवं पेमेंट के लिए नियम with effect from 18.12.2024
1. यह कोई paid to post forum नहीं है। हम हिंदी को प्रोत्साहन देने के लिये कुछ आयोजन करते हैं और पुरस्कार भी उसी के अंतर्गत दिए जाते हैं। अभी निम्न आयोजन चल रहा है
https://hindidiscussionforum.com/viewto ... t=10#p4972
2. अधिकतम पेमेंट प्रति सदस्य -रुपये 1000 (एक हजार मात्र) पाक्षिक (हर 15 दिन में)।
3. अगर कोई सदस्य एक हजार से ज्यादा रुपये की पोस्टिग करता है, तो बचे हुए रुपये का बैलन्स forward हो जाएगा और उनके account में जुड़ता चला जाएआ।
4. सदस्यों द्वारा करी गई प्रत्येक पोस्टिंग का मौलिक एवं अर्थपूर्ण होना अपेक्षित है।
5. पेमेंट के पहले प्रत्येक सदस्य की postings की random checking होती है। इस दौरान यदि उनकी postings में copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उन्हें एक रुपये प्रति पोस्ट के हिसाब से पेमेंट किया जाएगा।
6. अगर किसी सदस्य की postings में नियमित रूप से copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उसका account deactivate होने की प्रबल संभावना है।
7. किसी भी विवादित स्थिति में हिन्दी डिस्कशन फोरम संयुक्त परिवार के management द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।
8. यह फोरम एवं इसमे आयोजित सारी प्रतियोगिताएं हिन्दी प्रेमियों द्वारा, हिन्दी प्रेमियों के लिए, सुभावना लिए, प्रेम से किया गया प्रयास मात्र है। यदि इसे इसी भावना से लिया जाए, तो हमारा विश्वास है की कोई विशेष समस्या नहीं आएगी।
यदि फिर भी .. तो कृपया हमसे संपर्क साधें। आपकी समस्या का उचित निवारण करने का यथासंभव प्रयास करने हेतु हम कटिबद्ध है।
-
- या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
- Posts: 1614
- Joined: Tue Jul 16, 2024 8:47 pm
Vedaa Trailer: 'जब-जब अधर्म बढ़ेगा, तब-तब...' वेदा का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, फिर हीरोगिरी दिखाएंगे जॉन अब्राहम
-
- 400 पार !! ये बाबा!!! ...मतलब की ऐसे ...!!!!
- Posts: 401
- Joined: Fri Aug 16, 2024 1:45 pm
Re: Vedaa Trailer: 'जब-जब अधर्म बढ़ेगा, तब-तब...' वेदा का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, फिर हीरोगिरी दिखाएंगे जॉन अब्राहम
जॉन अब्राहम की नयी फिल्म वेदा के ट्रेलर ने फिल्म प्रेमिओ के दिल में अपनी गहरी छाप छोड़ी है। इस फिल्म मे शर्वरी बाप, अभिषेक बनर्जी और तमना भाटिया जैसे स्टार भी जॉन का साथ देंगे।वेदा को सेंसर बोर्ड की ओर से बिना बिना किसी कट के पास कर दिया गया है।