Rahul Gandhi ने शुरू किया White T-Shirt Movement, जानिए क्या है ये मुहिम, जिससे युवाओं को जोड़ने की होगी कोशिश

राजनीति से संबंधित डिस्कशन यहां करें।

Moderators: हिंदी, janus, aakanksha24

Forum rules
हिन्दी डिस्कशन फोरम में पोस्टिंग एवं पेमेंट के लिए नियम with effect from 18.12.2024

1. यह कोई paid to post forum नहीं है। हम हिंदी को प्रोत्साहन देने के लिये कुछ आयोजन करते हैं और पुरस्कार भी उसी के अंतर्गत दिए जाते हैं। अभी निम्न आयोजन चल रहा है
https://hindidiscussionforum.com/viewto ... t=10#p4972

2. अधिकतम पेमेंट प्रति सदस्य -रुपये 1000 (एक हजार मात्र) पाक्षिक (हर 15 दिन में)।

3. अगर कोई सदस्य एक हजार से ज्यादा रुपये की पोस्टिग करता है, तो बचे हुए रुपये का बैलन्स forward हो जाएगा और उनके account में जुड़ता चला जाएआ।

4. सदस्यों द्वारा करी गई प्रत्येक पोस्टिंग का मौलिक एवं अर्थपूर्ण होना अपेक्षित है।

5. पेमेंट के पहले प्रत्येक सदस्य की postings की random checking होती है। इस दौरान यदि उनकी postings में copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उन्हें एक रुपये प्रति पोस्ट के हिसाब से पेमेंट किया जाएगा।

6. अगर किसी सदस्य की postings में नियमित रूप से copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उसका account deactivate होने की प्रबल संभावना है।

7. किसी भी विवादित स्थिति में हिन्दी डिस्कशन फोरम संयुक्त परिवार के management द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।

8. यह फोरम एवं इसमे आयोजित सारी प्रतियोगिताएं हिन्दी प्रेमियों द्वारा, हिन्दी प्रेमियों के लिए, सुभावना लिए, प्रेम से किया गया प्रयास मात्र है। यदि इसे इसी भावना से लिया जाए, तो हमारा विश्वास है की कोई विशेष समस्या नहीं आएगी।

यदि फिर भी .. तो कृपया हमसे संपर्क साधें। आपकी समस्या का उचित निवारण करने का यथासंभव प्रयास करने हेतु हम कटिबद्ध है।
Post Reply
LinkBlogs
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1924
Joined: Sat Jul 13, 2024 10:35 am
Contact:

Rahul Gandhi ने शुरू किया White T-Shirt Movement, जानिए क्या है ये मुहिम, जिससे युवाओं को जोड़ने की होगी कोशिश

Post by LinkBlogs »

Rahul Gandhi White T-shirt Movement: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने रविवार को युवाओं को अपनी पार्टी के साथ जोड़ने के लिए व्हाइट टी-शर्ट मूवमेंट शुरू किया है. उन्होंने युवाओं से इस अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की है. राहुल गांधी ने यह अभियान भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के खिलाफ शुरू किया है, जिसमें एक बार फिर उन्होंने केंद्र सरकार पर गरीबों से मुंह मोड़ने और गिने-चुने अमीरों को और ज्यादा समृद्ध करने का आरोप लगाया है. राहुल गांधी ने युवाओं से अपील की है कि वे इससे जुड़कर देश की अर्थव्यवस्था को ताकत देने वालों के लिए सम्मान, सुरक्षा और निष्पक्षता की मांग को मजबूत बनाने में उनकी मदद करें.

श्रमिक की हालत हो रही है बद से बदतर'

राहुल गांधी ने अपने अभियान की जानकारी ट्वीट के जरिये साझा की है. उन्होंने लिखा,'आज मोदी सरकार ने गरीब और मेहनतकश वर्ग से अपना मुंह मोड़ लिया है और उन्हें पूरी तरह से उनके हाल पर छोड़ दिया है. सरकार का पूरा ध्यान सिर्फ़ गिने चुने पूंजीपतियों को ही और समृद्ध करने पर है. इस वजह से असमानता लगातार बढ़ती जा रही है और खून-पसीने से देश को सींचने वाले श्रमिकों की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है. वे तरह-तरह के अन्याय और अत्याचार झेलने को मजबूर हैं. ऐसे में हम सबकी ज़िम्मेदारी बनती है कि हम मिलकर उन्हें न्याय और हक दिलाने के लिए मजबूती से आवाज उठाएं. इसी सोच के साथ हम #WhiteTshirtMovement की शुरुआत कर रहे हैं.' उन्होंने आगे लिखा,'मैं अपने युवा और मेहनतकश वर्ग के साथियों से अपील करता हूं कि वे इस आंदोलन में बढ़चढ़ कर हिस्सा लें' इसके साथ ही उन्होंने अभियान से जुड़ने के लिए एक लिंक भी शेयर किया है.



कांग्रेस ने भी साझा की है अभियान की जानकारी

कांग्रेस ने भी अपने X (पहले ट्विटर) हैंडल पर इस अभियान की जानकारी शेयर की है. कांग्रेस ने लिखा,'मोदी सरकार में गरीब और मेहनतकश वर्ग हताश और निराश है. ये सरकार सिर्फ चुनिंदा पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने में लगी है. मेहनत करने वालों का हक छीना जा रहा है, वे अन्याय और अत्याचार झेलने पर मजबूर हैं. यही कारण है कि देश में असमानता लगातार बढ़ती जा रही है. देश के उन मेहनती हाथों को न्याय दिलाना और उनके अधिकारों की रक्षा करना हमारी साझी जिम्मेदारी है. कांग्रेस पार्टी देश के छात्रों, नौजवानों, मेहनतकश लोगों और नागरिकों से आह्वान करती है कि वे न्याय की इस लड़ाई का हिस्सा बनें. हम साथ मिलकर आर्थिक असमानता व भेदभाव के खिलाफ आवाज उठाएं और अपनी व्हाइट टी-शर्ट पहनकर इस आंदोलन से जुड़ें.'



राहुल गांधी की व्हाइट टी-शर्ट का भाजपा उड़ाती थी मजाक, इसे ही बना दिया सिंबल

राहुल गांधी ने पिछले साल भारत जोड़ो यात्रा शुरू करने के बाद व्हाइट टी-शर्ट पहनना शुरू किया था. वह कड़ाके की सर्दी में भी महज इसी टी-शर्ट में घूमते दिखाई दिए थे. इस टीशर्ट को हजारों रुपये की बताकर भाजपा ने उन पर सियासी हमला भी किया था और उनका मजाक भी उड़ाया था. राहुल गांधी ने अब मोदी सरकार के खिलाफ इसी टीशर्ट को अपने अभियान का सिंबल बना दिया है.
Source: https://www.dnaindia.com/hindi/india/re ... ws-4147243

Tags:
johny888
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1432
Joined: Sun Oct 13, 2024 12:32 am

Re: Rahul Gandhi ने शुरू किया White T-Shirt Movement, जानिए क्या है ये मुहिम, जिससे युवाओं को जोड़ने की होगी कोशिश

Post by johny888 »

राहुल गांधी का व्हाइट टी-शर्ट मूवमेंट सिर्फ़ एक दिखावटी अभियान लगता है, जो असली बदलाव लाने के बजाय राजनीति का हिस्सा ज्यादा लगता है। सरकार की नीतियों की आलोचना करना विपक्ष का हक़ है, लेकिन बिना किसी ठोस समाधान के बार-बार आरोप लगाने से कुछ नहीं बदलेगा।
Post Reply

Return to “राजनीति”