BSNL ने 365 दिन तक रिचार्ज की टेंशन कर दी खत्म, सस्ते प्लान में डेली मिलेगा 2GB डेटा

उपभोक्ता फोरम - Consumer Forum, Review Products, Give Feedback, Suggest and Help Fellow Members in Every Possible Way....

Moderators: हिंदी, janus, aakanksha24

Forum rules
हिन्दी डिस्कशन फोरम में पोस्टिंग एवं पेमेंट के लिए नियम with effect from 18.12.2024

1. यह कोई paid to post forum नहीं है। हम हिंदी को प्रोत्साहन देने के लिये कुछ आयोजन करते हैं और पुरस्कार भी उसी के अंतर्गत दिए जाते हैं। अभी निम्न आयोजन चल रहा है
https://hindidiscussionforum.com/viewto ... t=10#p4972

2. अधिकतम पेमेंट प्रति सदस्य -रुपये 1000 (एक हजार मात्र) पाक्षिक (हर 15 दिन में)।

3. अगर कोई सदस्य एक हजार से ज्यादा रुपये की पोस्टिग करता है, तो बचे हुए रुपये का बैलन्स forward हो जाएगा और उनके account में जुड़ता चला जाएआ।

4. सदस्यों द्वारा करी गई प्रत्येक पोस्टिंग का मौलिक एवं अर्थपूर्ण होना अपेक्षित है।

5. पेमेंट के पहले प्रत्येक सदस्य की postings की random checking होती है। इस दौरान यदि उनकी postings में copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उन्हें एक रुपये प्रति पोस्ट के हिसाब से पेमेंट किया जाएगा।

6. अगर किसी सदस्य की postings में नियमित रूप से copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उसका account deactivate होने की प्रबल संभावना है।

7. किसी भी विवादित स्थिति में हिन्दी डिस्कशन फोरम संयुक्त परिवार के management द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।

8. यह फोरम एवं इसमे आयोजित सारी प्रतियोगिताएं हिन्दी प्रेमियों द्वारा, हिन्दी प्रेमियों के लिए, सुभावना लिए, प्रेम से किया गया प्रयास मात्र है। यदि इसे इसी भावना से लिया जाए, तो हमारा विश्वास है की कोई विशेष समस्या नहीं आएगी।

यदि फिर भी .. तो कृपया हमसे संपर्क साधें। आपकी समस्या का उचित निवारण करने का यथासंभव प्रयास करने हेतु हम कटिबद्ध है।
Post Reply
LinkBlogs
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1924
Joined: Sat Jul 13, 2024 10:35 am
Contact:

BSNL ने 365 दिन तक रिचार्ज की टेंशन कर दी खत्म, सस्ते प्लान में डेली मिलेगा 2GB डेटा

Post by LinkBlogs »

मोबाइल हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। लेकिन रिचार्ज प्लान्स महंगे होने के बाद इसे इस्तेमाल करना काफी कठिन हो गया है। हर महीने महंगा प्लान ले पाना लगभग असंभव सा हो चुका है। अगर आप भी महंगे रिचार्ज प्लान्स से परेशान हो चुके हैं तो आपके लिए काम की खबर है। BSNL ने अपनी अपनी लिस्ट में एक ऐसा प्लान जोड़ा है जिसने करोड़ों मोबाइल यूजर्स को बड़ी राहत दे दी है।

आपको बता दें कि रिलायंस जियो, एयरटेल और वीआई देश की तीनों प्रमुख टेलिकॉम कंपनियों ने जुलाई 2025 में अपने रिचार्ज प्लान्स की कीमत में भारी बढ़ोतरी की थी। लेकिन, वहीं सरकारी टेलिकॉम कंपनी आज भी सालों पुरानी कीमत पर भी रिचार्ज प्लान्स उपलब्ध करा रही है। यही वजह है कि लाखों यूजर्स निजी कंपनियों को छोड़कर सराकरी टेलिकॉम कंपनी से जुड़ चुके हैं।

BSNL ने ग्राहकों की जरूरत को समझते हुए एक नया रिचार्ज प्लान पेश किया है। खास बात यह है कि बीएसएनएल का नया प्लान ग्राहकों को एक बार में ही पूरे साल के लिए रिचार्ज के झंझट से फ्री कर देता है। आइए आपको इस नए रिचार्ज प्लान के बारे में डिटेल से बताते हैं।

BSNL ने करोड़ों यूजर्स की कराई मौज
BSNL के पास अपने ग्राहकों के लिए लंबी वैलिडिटी वाले कई सारे रिचार्ज प्लान्स मौजूद हैं। अब कंपनी एक नया एनुअल प्लान लेकर आ गई है। BSNL के जिस रिचार्ज प्लान की हम बात कर रहे हैं वह सिर्फ और सिर्फ 1515 रुपये का आता है। इस प्लान में कंपनी इतनी कम कीमत में पूरे साल यानी 365 दिन की लंबी वैलिडिटी ऑफर कर रही है।

BSNL के इस सस्ते प्लान में मिलने वाले फायदे की बात करें तो यह प्लान खासतौर पर उन ग्राहकों के लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन है जिन्हें इंटरनेट की ज्यादा जरूरत पड़ती है। दरअसल यह रिचार्ज प्लान एक डेटा प्लान है। कंपनी ने अपने X हैंडल से इस प्लान के बारे में डिटेल जानकारी दी है। सोशल मीडिया पोस्ट के मुताबिक सिर्फ 4.15 रुपये डेली के खर्च पर 365 दिन तक हाई स्पीड डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं।

हर दिन मिलेगा 2GB डेटा
BSNL अपने ग्राहकों को इस सस्ते प्लान में पूरी वैलिडिटी के लिए कुल 730GB डेटा दे रहा है। मतलब आप 4.15 रुपये खर्च करके हर दिन 2GB तक हाई स्पीड डेटा के साथ इंटरनेट ब्राउजिंग और ओटीटी स्ट्रीमिंग या फिर वीडियो स्ट्रीमिंग कर सकते हैं। अगर आप बीएसएनएल का सिम इस्तेमाल कर रहे हैं तो और इस प्लान को खरीदना चाहते हैं तो बता दें कि आप कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और बीएसएनएल सेल्फ केयर ऐप से इस प्लान को ले सकते हैं।
Source: https://www.indiatv.in/tech/tech-news/b ... 28-1116730

Tags:
Stayalive
मेरकू लगी साढ़े साती, पोस्टिंग बिना नींद नहीं आती!
Posts: 790
Joined: Mon Jul 15, 2024 12:14 pm

Re: BSNL ने 365 दिन तक रिचार्ज की टेंशन कर दी खत्म, सस्ते प्लान में डेली मिलेगा 2GB डेटा

Post by Stayalive »

Internet users ke liye ek zabardast khabar hai...

BSNL mein validity recharge karne ki tension is faayde mand plan ke saath khatam ho jayegi. Users har din Rs. 4.15 mein 2 GB data ka maza le sakte hain. Aasha hai ki yeh plan kaafi yuvaon ko apnaayega, jo secondary SIM rakhte hain, aur woh BSNL par switch karenge aur is plan ka faayda uthayenge.
johny888
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1432
Joined: Sun Oct 13, 2024 12:32 am

Re: BSNL ने 365 दिन तक रिचार्ज की टेंशन कर दी खत्म, सस्ते प्लान में डेली मिलेगा 2GB डेटा

Post by johny888 »

BSNL का यह नया प्लान सिर्फ किफायती ही नहीं, बल्कि कई और तरीकों से खास है। बहुत कम लोग जानते हैं कि BSNL अपने नेटवर्क विस्तार पर लगातार काम कर रहा है और इस प्लान का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह मौजूदा और अपकमिंग नेटवर्क अपग्रेड्स के साथ भी काम करेगा, जिससे यूजर्स भविष्य में बेहतर स्पीड का फायदा उठा सकेंगे। इसके अलावा, BSNL के ग्राहक 444 नंबर डायल करके या SMS भेजकर भी इस प्लान को एक्टिवेट कर सकते हैं, जिससे इसे खरीदना बेहद आसान हो जाता है।
Post Reply

Return to “उपभोक्ता फोरम - Consumer Forum”