राहुल गांधी का बड़ा दावा, कहा-'चक्रव्यूह वाले भाषण के बाद ED के छापे की हो रही तैयारी'

राजनीति से संबंधित डिस्कशन यहां करें।

Moderators: हिंदी, janus, aakanksha24

Forum rules
हिन्दी डिस्कशन फोरम में पोस्टिंग एवं पेमेंट के लिए नियम with effect from 01.06.2025

1. यह कोई paid to post forum नहीं है। हम हिंदी को प्रोत्साहन देने के लिये कुछ आयोजन करते हैं और पुरस्कार भी उसी के अंतर्गत दिए जाते हैं। अभी निम्न आयोजन चल रहा है
viewtopic.php?t=4557

2. सदस्यों द्वारा करी गई प्रत्येक पोस्टिंग का मौलिक एवं अर्थपूर्ण होना अपेक्षित है।

3. अगर किसी सदस्य की postings में नियमित रूप से copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उसका account deactivate होने की प्रबल संभावना है।

4. किसी भी विवादित स्थिति में हिन्दी डिस्कशन फोरम संयुक्त परिवार के management द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।

5. यह फोरम एवं इसमे आयोजित सारी प्रतियोगिताएं हिन्दी प्रेमियों द्वारा, हिन्दी प्रेमियों के लिए, सुभावना लिए, प्रेम से किया गया प्रयास मात्र है। यदि इसे इसी भावना से लिया जाए, तो हमारा विश्वास है की कोई विशेष समस्या नहीं आएगी।

यदि फिर भी .. तो कृपया हमसे संपर्क साधें। आपकी समस्या का उचित निवारण करने का यथासंभव प्रयास करने हेतु हम कटिबद्ध है।
Post Reply
Realrider
पार 2 हज R आखिरकार ... phew !!!!
Posts: 2073
Joined: Tue Jul 16, 2024 8:47 pm

राहुल गांधी का बड़ा दावा, कहा-'चक्रव्यूह वाले भाषण के बाद ED के छापे की हो रही तैयारी'

Post by Realrider »

नई दिल्ली: विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने दावा किया कि उनपर अब ईडी के छापे की योजना बनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि 29 जुलाई को संसद में उनके 'चक्रव्यूह' भाषण के बाद यह प्लानिंग की जा रही है। राहुल ने दावा किया कि ईडी के 'अंदरूनी लोगों' ने उन्हें बताया कि छापेमारी की योजना बनाई जा रही है, जिसके बाद से वह बाहें खोलकर उनका इंतजार कर रहे हैं।

बाहें फैलाकर कर रहा हूं इंतजार
सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में, राहुल गांधी ने कहा, "जाहिर है, 2 इन 1 को मेरा चक्रव्यूह भाषण पसंद नहीं आया। ईडी के 'अंदरूनी लोगों' ने मुझे बताया कि छापे की योजना बनाई जा रही है। मैं बाहें फैलाकर इंतजार कर रहा हूं। उन्हें चाय और बिस्किट खिलाऊंगा। राहुल गांधी ने अपनी पोस्ट में ईडी डायरेक्टर के आधिकारिक एक्स हैंडल को भी टैग किया है।



दरअसल, 29 जुलाई को लोकसभा में बजट भाषण को दौरान राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला किया। उन्होंने निशान के प्रतीक को हर जगह प्रमुखता से दिखाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना की और दावा किया था कि 21वीं सदी में एक नया 'चक्रव्यूह' रचा गया है।

राहुल ने कहा था, "हजारों साल पहले कुरुक्षेत्र में छह लोगों ने अभिमन्यु को चक्रव्यूह में फंसाकर मार डाला था। मैंने थोड़ा रिसर्च किया तो यह पाया कि चक्रव्यूह को पद्मव्यूह भी कहते हैं। जिसका अर्थ है कमल के आकार का। चक्रव्यूह भी कमल के आकार का होता है। 21वीं सदी में भी एक नया चक्रव्यूह बनाया गया है, जो कमल के फूल के आकार का है। राहुल गांधी ने आगे कहा. 'प्रधानमंत्री इस निशान को अपने सीने पर पहनते हैं। अभिमन्यु के साथ जो हुआ वही भारत के लोगों के साथ किया जा रहा है। अभिमन्यु को छह लोगों ने मारा था। आज भी चक्रव्यूह के केंद्र में छह लोग हैं। आज भी भारत पर छह लोग नियंत्रण कर रहे हैं- नरेंद्र मोदी, अमित शाह, मोहन भागवत, अजीत डोभाल, अंबानी और अडानी।'
Source: https://www.indiatv.in/india/politics/r ... 02-1064480
Post Reply

Return to “राजनीति”