हिन्दी प्रतियोगिता - स्वच्छ भारत , स्वच्छ विचार ( 02.10.2024 से 02.10.2025 तक)

अंतरराष्ट्रीय हिन्दी पखवाड़ा उत्सव (१ सितंबर - १४ सितंबर २०२४ ) के अंतर्गत हिन्दी एवं हिन्दी साहित्य को उसके मूल देव-नागरी लिपि में प्रोत्साहन देने हेतु विभिन्न प्रतियोगिताओं की विस्तृत जानकारी यहाँ पाएं ।

Moderators: हिंदी, janus, aakanksha24

Forum rules
हिन्दी डिस्कशन फोरम में पोस्टिंग एवं पेमेंट के लिए नियम with effect from 18.12.2024

1. यह कोई paid to post forum नहीं है। हम हिंदी को प्रोत्साहन देने के लिये कुछ आयोजन करते हैं और पुरस्कार भी उसी के अंतर्गत दिए जाते हैं। अभी निम्न आयोजन चल रहा है
viewtopic.php?t=4052

2. अधिकतम पेमेंट प्रति सदस्य -रुपये 1000 (एक हजार मात्र) पाक्षिक (हर 15 दिन में)।

3. अगर कोई सदस्य एक हजार से ज्यादा रुपये की पोस्टिग करता है, तो बचे हुए रुपये का बैलन्स forward हो जाएगा और उनके account में जुड़ता चला जाएआ।

4. सदस्यों द्वारा करी गई प्रत्येक पोस्टिंग का मौलिक एवं अर्थपूर्ण होना अपेक्षित है।

5. पेमेंट के पहले प्रत्येक सदस्य की postings की random checking होती है। इस दौरान यदि उनकी postings में copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उन्हें एक रुपये प्रति पोस्ट के हिसाब से पेमेंट किया जाएगा।

6. अगर किसी सदस्य की postings में नियमित रूप से copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उसका account deactivate होने की प्रबल संभावना है।

7. किसी भी विवादित स्थिति में हिन्दी डिस्कशन फोरम संयुक्त परिवार के management द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।

8. यह फोरम एवं इसमे आयोजित सारी प्रतियोगिताएं हिन्दी प्रेमियों द्वारा, हिन्दी प्रेमियों के लिए, सुभावना लिए, प्रेम से किया गया प्रयास मात्र है। यदि इसे इसी भावना से लिया जाए, तो हमारा विश्वास है की कोई विशेष समस्या नहीं आएगी।

यदि फिर भी .. तो कृपया हमसे संपर्क साधें। आपकी समस्या का उचित निवारण करने का यथासंभव प्रयास करने हेतु हम कटिबद्ध है।
Ruchi Agarwal
शतकवीर ..….. संपूर्ण!!!
Posts: 107
Joined: Fri Sep 06, 2024 11:27 pm

Re: हिन्दी प्रतियोगिता - स्वच्छ भारत , स्वच्छ विचार ( 02.10.2024 से 02.10.2025 तक)

Post by Ruchi Agarwal »

Username: Ruchi Agarwal
Post no. : 47
त्रिकोणीय कविता



रिश्ता
जिसमें हमें
सोचना ना पड़े
कुछ कहने से पहले
जहां कोई झिझक ना हो
खून के रिश्तों से बढकर जो
सुकून दे ,वो नाता होता है दोस्ती का ।
Ruchi Agarwal
शतकवीर ..….. संपूर्ण!!!
Posts: 107
Joined: Fri Sep 06, 2024 11:27 pm

Re: हिन्दी प्रतियोगिता - स्वच्छ भारत , स्वच्छ विचार ( 02.10.2024 से 02.10.2025 तक)

Post by Ruchi Agarwal »

Username: Ruchi Agarwal
Post no. : 47
त्रिकोणीय कविता

रिश्ता
जिसमें हमें
सोचना ना पड़े
कुछ कहने से पहले
जहां कोई झिझक ना हो
खून के रिश्तों से बढकर जो
सुकून दे ,वो नाता होता है दोस्ती का ।
Ruchi Agarwal
शतकवीर ..….. संपूर्ण!!!
Posts: 107
Joined: Fri Sep 06, 2024 11:27 pm

Re: हिन्दी प्रतियोगिता - स्वच्छ भारत , स्वच्छ विचार ( 02.10.2024 से 02.10.2025 तक)

Post by Ruchi Agarwal »

Username: Ruchi Agarwal
Post no. : 48
शीर्षक: साथ हमारा

एक साथ रहते हैं हम
जैसे धड़कन और दिल
एक दूजे के बिना हमारा
जीना है मुश्किल
जुदा नहीं रह पाएंगे हम
कुछ ऐसा हमारा नाता है
दिल से धड़कन के इस रिश्ते को
सारा जहां सराहता है ।
Ruchi Agarwal
शतकवीर ..….. संपूर्ण!!!
Posts: 107
Joined: Fri Sep 06, 2024 11:27 pm

Re: हिन्दी प्रतियोगिता - स्वच्छ भारत , स्वच्छ विचार ( 02.10.2024 से 02.10.2025 तक)

Post by Ruchi Agarwal »

Username: Ruchi Agarwal
Post no.: 49
शीर्षक: सकारात्मक उर्जा

संबंधों की भीड़ मे
सकारात्मक ऊर्जा फैलाओ
गीले शिकवे सब दूर करके
सब अंतर्मन से जुड़ जाओ
जब नहीं रहेगीं कोई शिकायत
फिर कमियां भी नजर ना आएंगी
दिल से दिल की डोर सभी की
मजबूती से जुड़ जाएंगी ।
Ruchi Agarwal
शतकवीर ..….. संपूर्ण!!!
Posts: 107
Joined: Fri Sep 06, 2024 11:27 pm

Re: हिन्दी प्रतियोगिता - स्वच्छ भारत , स्वच्छ विचार ( 02.10.2024 से 02.10.2025 तक)

Post by Ruchi Agarwal »

Username : Ruchi Agarwal
Post no. : 50
शीर्षक: बापू

पहन के ऐनक
पकड़ के लाठी
सूती कपड़े
साधारण कद काठी ,
काम बड़े वे कर गए
बिन हथियार उठाए
मानवता की सेवा कर
सबके बापू कहलाए ।
Ruchi Agarwal
शतकवीर ..….. संपूर्ण!!!
Posts: 107
Joined: Fri Sep 06, 2024 11:27 pm

Re: हिन्दी प्रतियोगिता - स्वच्छ भारत , स्वच्छ विचार ( 02.10.2024 से 02.10.2025 तक)

Post by Ruchi Agarwal »

Username: Ruchi Agarwal
Post no. : 50
शीर्षक : अनुभव के मोती

मुफ्त मिली हुई चीजों का
मोल समझ नहीं आता है
बाहरी दुनिया से ज्ञान मिले जो
मन से नहीं जुड़ पाता है
ज्ञान वही, हर हाल में जो
मुश्किल में राह दिखाए
अपने अनुभव से सिखा हुआ
भुलाए न भूला जाए ।
Ruchi Agarwal
शतकवीर ..….. संपूर्ण!!!
Posts: 107
Joined: Fri Sep 06, 2024 11:27 pm

Re: हिन्दी प्रतियोगिता - स्वच्छ भारत , स्वच्छ विचार ( 02.10.2024 से 02.10.2025 तक)

Post by Ruchi Agarwal »

Username: Ruchi Agarwal
Post no. : 51
शीर्षक : फिर से वही सब

कितना भी काम ,सवारों दिन भर
खत्म नहीं हो पाता है
जितना भी करते जाओ
उतना ही बढ़कर आता है
हर दिन की वहीं मशक्कत
जाने पूरी होगी कब
मन में फिर आने लगता है
अरे ' फिर से वही सब '
Ruchi Agarwal
शतकवीर ..….. संपूर्ण!!!
Posts: 107
Joined: Fri Sep 06, 2024 11:27 pm

Re: हिन्दी प्रतियोगिता - स्वच्छ भारत , स्वच्छ विचार ( 02.10.2024 से 02.10.2025 तक)

Post by Ruchi Agarwal »

Username : Ruchi Agarwal
Post no. : 52
शीर्षक : दर्द ना जाने बेदर्दी

दिल का रोग लगा बैठे
हम तुम संग प्रीत लगा बैठे
तुम ने ना समझी मन की पीड़
हम सर्वस्व लुटा बैठे
तुम पर न कोई असर हुआ
मेरे प्यार की बेकद्री करदी
मेरा हाले दिल ना समझ सके
तू दर्द ना जाने बेदर्दी ।
Ruchi Agarwal
शतकवीर ..….. संपूर्ण!!!
Posts: 107
Joined: Fri Sep 06, 2024 11:27 pm

Re: हिन्दी प्रतियोगिता - स्वच्छ भारत , स्वच्छ विचार ( 02.10.2024 से 02.10.2025 तक)

Post by Ruchi Agarwal »

Username : Ruchi Agarwal
Post no. : 53
शीर्षक : रौनक

बाजार सजा है रंगो से
गुब्बारों से पिचकारी से
उमंग और जोश भरी
बच्चों की किलकारी से
उत्साह भरे वो चेहरे मानो
रंग बिखेरे जाते है
त्यौहारों की रौनक को वे
दुगुनी कर देते हैं ।
Ruchi Agarwal
शतकवीर ..….. संपूर्ण!!!
Posts: 107
Joined: Fri Sep 06, 2024 11:27 pm

Re: हिन्दी प्रतियोगिता - स्वच्छ भारत , स्वच्छ विचार ( 02.10.2024 से 02.10.2025 तक)

Post by Ruchi Agarwal »

Username: Ruchi Agarwal
Post no. : 54
शीर्षक: खुशमिजाजी के एहसास

खुले आसमान के नीचे
तारों की महफिल सजी,
मेरे चंचल मन में मानो
खुशियों की खिल रही कली,
तन धरा पर रह गया
पर मन अम्बर में डोल रहा
जब उत्साह हो चरम स्थान पर
तो प्रमुदित लगता पूरा जहां।
Post Reply

Return to “हिन्दी प्रतियोगिता : हिन्दी में - पदो, लिखो और कमाओ!”