हिन्दी प्रतियोगिता - स्वच्छ भारत , स्वच्छ विचार ( 02.10.2024 से 02.10.2025 तक)

अंतरराष्ट्रीय हिन्दी पखवाड़ा उत्सव (१ सितंबर - १४ सितंबर २०२४ ) के अंतर्गत हिन्दी एवं हिन्दी साहित्य को उसके मूल देव-नागरी लिपि में प्रोत्साहन देने हेतु विभिन्न प्रतियोगिताओं की विस्तृत जानकारी यहाँ पाएं ।

Moderators: हिंदी, janus, aakanksha24

Forum rules
हिन्दी डिस्कशन फोरम में पोस्टिंग एवं पेमेंट के लिए नियम with effect from 18.12.2024

1. यह कोई paid to post forum नहीं है। हम हिंदी को प्रोत्साहन देने के लिये कुछ आयोजन करते हैं और पुरस्कार भी उसी के अंतर्गत दिए जाते हैं। अभी निम्न आयोजन चल रहा है
viewtopic.php?t=4052

2. अधिकतम पेमेंट प्रति सदस्य -रुपये 1000 (एक हजार मात्र) पाक्षिक (हर 15 दिन में)।

3. अगर कोई सदस्य एक हजार से ज्यादा रुपये की पोस्टिग करता है, तो बचे हुए रुपये का बैलन्स forward हो जाएगा और उनके account में जुड़ता चला जाएआ।

4. सदस्यों द्वारा करी गई प्रत्येक पोस्टिंग का मौलिक एवं अर्थपूर्ण होना अपेक्षित है।

5. पेमेंट के पहले प्रत्येक सदस्य की postings की random checking होती है। इस दौरान यदि उनकी postings में copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उन्हें एक रुपये प्रति पोस्ट के हिसाब से पेमेंट किया जाएगा।

6. अगर किसी सदस्य की postings में नियमित रूप से copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उसका account deactivate होने की प्रबल संभावना है।

7. किसी भी विवादित स्थिति में हिन्दी डिस्कशन फोरम संयुक्त परिवार के management द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।

8. यह फोरम एवं इसमे आयोजित सारी प्रतियोगिताएं हिन्दी प्रेमियों द्वारा, हिन्दी प्रेमियों के लिए, सुभावना लिए, प्रेम से किया गया प्रयास मात्र है। यदि इसे इसी भावना से लिया जाए, तो हमारा विश्वास है की कोई विशेष समस्या नहीं आएगी।

यदि फिर भी .. तो कृपया हमसे संपर्क साधें। आपकी समस्या का उचित निवारण करने का यथासंभव प्रयास करने हेतु हम कटिबद्ध है।
Ruchi Agarwal
शतकवीर ..….. संपूर्ण!!!
Posts: 101
Joined: Fri Sep 06, 2024 11:27 pm

Re: हिन्दी प्रतियोगिता - स्वच्छ भारत , स्वच्छ विचार ( 02.10.2024 से 02.10.2025 तक)

Post by Ruchi Agarwal »

Username : Ruchi Agarwal
Post no. : 55
शीर्षक : फिक्र

तेरे दर्दे दिल की दवा बन पाऊं
उसी कौशिश में लगी हूं मैं
पर तकदीर का लिखा
कोई बदल नहीं सकता
देखा नहीं जाता मुझसे
तुझे यू दर्द में
पर हर बार नाकाम
हो जाती मेरी कौशिशें
और टूट जाती है तुम्हारी उम्मीद भी ।
Ruchi Agarwal
शतकवीर ..….. संपूर्ण!!!
Posts: 101
Joined: Fri Sep 06, 2024 11:27 pm

Re: हिन्दी प्रतियोगिता - स्वच्छ भारत , स्वच्छ विचार ( 02.10.2024 से 02.10.2025 तक)

Post by Ruchi Agarwal »

Username: Ruchi Agarwal
Post no. : 56
शीर्षक : नया सवेरा

हर दिन नया सवेरा संग में
नई अभिलाषा लाता है ,
कुछ पुरानी यादें भूलाता है
कुछ नई चुनौतियां लाता है,
जीवन बोझिल ना लगे
आशाओं से जुड़ जाओ
नित नई खोज करो
और जिज्ञासा बढ़ाओ।
Ruchi Agarwal
शतकवीर ..….. संपूर्ण!!!
Posts: 101
Joined: Fri Sep 06, 2024 11:27 pm

Re: हिन्दी प्रतियोगिता - स्वच्छ भारत , स्वच्छ विचार ( 02.10.2024 से 02.10.2025 तक)

Post by Ruchi Agarwal »

Username: Ruchi Agarwal
Post no. : 56
शीर्षक : नया सवेरा

हर दिन नया सवेरा संग में
नई अभिलाषा लाता है ,
कुछ पुरानी यादें भूलाता है
कुछ नई चुनौतियां लाता है,
जीवन बोझिल ना लगे
आशाओं से जुड़ जाओ
नित नई खोज करो
और जिज्ञासा बढ़ाओ।
Ruchi Agarwal
शतकवीर ..….. संपूर्ण!!!
Posts: 101
Joined: Fri Sep 06, 2024 11:27 pm

Re: हिन्दी प्रतियोगिता - स्वच्छ भारत , स्वच्छ विचार ( 02.10.2024 से 02.10.2025 तक)

Post by Ruchi Agarwal »

Username : Ruchi Agarwal
Post no. : 57
शीर्षक : जरूरत से ज्यादा

ज्यादा जानने समझने की कोशिश में
हम इतना ज्यादा खो गए,
के नजदीकी वो पल सभी
अनदेखे ही रह गए,
अंजानी ,चीजें जितनी
सरल रूप में रहती है
गहराई में जाने से वह
पेचीदा हो जाती है
जितनी जरूरत उतना ही समझो
तो संतुलन बिगड़ ना पाता है
ज्यादा की कोशिशों में
सुकून कही खो जाता है।
Ruchi Agarwal
शतकवीर ..….. संपूर्ण!!!
Posts: 101
Joined: Fri Sep 06, 2024 11:27 pm

Re: हिन्दी प्रतियोगिता - स्वच्छ भारत , स्वच्छ विचार ( 02.10.2024 से 02.10.2025 तक)

Post by Ruchi Agarwal »

Username: Ruchi Agarwal
Post no. : 58
शीर्षक : अंतर्मन की बातें

चारो ओर सन्नाटा है
पर अंदर है कितना शोर,
बिखर गए हैं मोती सारे
टूट गई है डोर,
धरती अंबर सब मिलकर के
जोड़ उसे ना पाएंगे,
मेरे अविचल बहते आसू
क्या कभी रुक पाएंगे ?
मेरी आत्मा तुझे सौंपकर
लाश बनी में फिरती हूं ,
दिलो जान से पहले जैसा
प्यार अभी भी करती हूं।
Ruchi Agarwal
शतकवीर ..….. संपूर्ण!!!
Posts: 101
Joined: Fri Sep 06, 2024 11:27 pm

Re: हिन्दी प्रतियोगिता - स्वच्छ भारत , स्वच्छ विचार ( 02.10.2024 से 02.10.2025 तक)

Post by Ruchi Agarwal »

Username: Ruchi Agarwal
Post no. : 59
शीर्षक: नहीं आसान होता

नहीं आसान होता है
किसी को भूला पाना
दिल में बसाकर
मन से निकाल पाना
बहुत दर्द होता है
असीमित असहाय
हालत ऐसी हो जाती है
की जिया ही ना जाए
तड़प उठता है दिल
दूरी ना सही जाती है
नजर भर देखने को
आँखें बेचैन हो जाती है।
Ruchi Agarwal
शतकवीर ..….. संपूर्ण!!!
Posts: 101
Joined: Fri Sep 06, 2024 11:27 pm

Re: हिन्दी प्रतियोगिता - स्वच्छ भारत , स्वच्छ विचार ( 02.10.2024 से 02.10.2025 तक)

Post by Ruchi Agarwal »

Username: Ruchi Agarwal
Post no. : 60
शीर्षक: कुर्बानी के रंग

लहर लहर लहराता है
तिरंगा चहूं ओर
लेकर अपने साथ में
आजादी का सराबोर।
उमड़ घुमड़ मन में छाए
खुशियां अपार
शहीदों ने लहू गवाकर
आजादी का सपना ,किया साकार
इस देश की मिट्टी
गौरव उनका गाएगी
कुर्बान हुए उन वीरों का
कर्ज चुका ना पाएगी ।
Ruchi Agarwal
शतकवीर ..….. संपूर्ण!!!
Posts: 101
Joined: Fri Sep 06, 2024 11:27 pm

Re: हिन्दी प्रतियोगिता - स्वच्छ भारत , स्वच्छ विचार ( 02.10.2024 से 02.10.2025 तक)

Post by Ruchi Agarwal »

Username: Ruchi Agarwal
Post no.: 61
शीर्षक: जय जय भारत गणतंत्र

आओ सब मिलकर गणतंत्र दिवस मनाते हैं
अपने देश की आन बान शान को बढ़ाते हैं

76 वे गणतंत्र दिवस की सबको हार्दिक बधाई
हमारे देश के संविधान की हमेशा रही है इकाई

न्याय और समानता का सबको अधिकार है
छोटे बड़े का भेद नहीं, मिले सबको एक सा प्यार है

सब दिल से अपना रहे ,यह सत्य का प्रतीक है
संविधान में लिखी गई हर एक बात सटीक है ।
Ruchi Agarwal
शतकवीर ..….. संपूर्ण!!!
Posts: 101
Joined: Fri Sep 06, 2024 11:27 pm

Re: हिन्दी प्रतियोगिता - स्वच्छ भारत , स्वच्छ विचार ( 02.10.2024 से 02.10.2025 तक)

Post by Ruchi Agarwal »

User name: Ruchi Agarwal
Post no. : 62
शीर्षक: प्रयास

सच कहा तुमने कि तुम हालातो से मजबूर हो
ना चाहते हुए भी अपने सपनों से दूर हो
एक दिन ये फासले सब खत्म हो जाएंगे
तुम्हारे कदम खुदको मंजिल के करीब पाएंगे
अपनी मंजिल पाकर , लेना चैन की सांस
व्यर्थ नहीं जाते कभी , दिल से किए प्रयास।
utopian_writeups
अर्ध शतक .... पूर्ण !!
Posts: 60
Joined: Mon Feb 17, 2025 7:47 pm

Re: हिन्दी प्रतियोगिता - स्वच्छ भारत , स्वच्छ विचार ( 02.10.2024 से 02.10.2025 तक)

Post by utopian_writeups »

Username - Utopian_writeups
Post NO.- 52


तुझको दिल का हिस्सा नहीं,
पूरा दिल बना लिया,

खुद को तराश कर,
तेरी दोस्ती के काबिल बना लिया,

मैं वो कश्ती था कि,
जिसका कोई किनारा नही था,

फिर तू मिला तो तुझको,
अपना साहिल बना लिया।
Post Reply

Return to “हिन्दी प्रतियोगिता : हिन्दी में - पदो, लिखो और कमाओ!”