Source: https://www.dnaindia.com/hindi/lifestyl ... th-4153376होली रंगों का त्योहार है, जिसे भारत में बड़े ही उत्साह और जोश के साथ मनाया जाता है. यह त्योहार न केवल रंगों की मस्ती लेकर आता है, बल्कि यह आपसी प्रेम और भाईचारे का भी प्रतीक है. होली के दिन लोग एक-दूसरे को रंग लगाते हैं, गीत गाते हैं और स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठाते हैं. लेकिन होली की मस्ती में कई बार लोग कुछ गलतियां कर देते हैं, जिसकी वजह से उन्हें बाद में पछताना पड़ता है. होली का मजा खराब न हो और यह त्योहार एक खुशनुमा अनुभव बना रहे, इसके लिए कुछ बातों का ध्यान रखना भी जरूरी है. ऐसे में आइए यहां जानते हैं होली पर किन बातों का ध्यान रखना चाहिए. \
होली पर इन बातों का रखें खास ध्यान
प्राकृतिक रंगों का इस्तेमाल करें
आजकल बाजार में कई तरह के रंग उपलब्ध हैं, जिनमें से कुछ केमिकल वाले रंग भी होते हैं. ये रंग त्वचा और आंखों के लिए हानिकारक हो सकते हैं, जिससे एलर्जी, जलन और अन्य समस्याएं हो सकती हैं. इसलिए हमेशा प्राकृतिक और हर्बल रंगों का ही इस्तेमाल करें. प्राकृतिक रंग त्वचा के लिए सुरक्षित होते हैं और इनसे किसी भी तरह के नुकसान का खतरा कम होता है.
आंखों का खास ध्यान रखें
होली खेलते समय आंखों में रंग जाने का खतरा हमेशा बना रहता है. केमिकल वाले रंग आंखों में चले जाने पर गंभीर नुकसान पहुंचा सकते हैं. इसलिए आंखों को रंगों से बचाने के लिए चश्मा पहनें. अगर आप कॉन्टैक्ट लेंस पहनते हैं, तो होली खेलने से पहले उन्हें उतार दें और साधारण चश्मा पहनें. अगर रंग आंखों में चला जाए, तो तुरंत साफ पानी से आंखों को धोएं और डॉक्टर से सलाह लें. त्वचा की सुरक्षा करें
रंगों के अलावा धूप और पानी भी त्वचा को रूखा और बेजान बना सकते हैं. होली खेलने से पहले अपनी त्वचा पर तेल या मॉइश्चराइजर लगा लें. इससे रंग त्वचा पर आसानी से नहीं लगेंगे और बाद में उन्हें धोना भी आसान हो जाएगा. साथ ही, त्वचा को धूप से बचाने के लिए चेहरे, हाथ और पैरों जैसे शरीर के खुले हिस्सों पर सनस्क्रीन लगाएं.
बालों की देखभाल करें
रंग बालों को रूखा और बेजान बना सकते हैं. होली खेलने से पहले बालों में तेल लगाकर उन्हें बांध लें या टोपी से ढक लें. इससे रंग सीधे बालों को नहीं छू पाएंगे और नुकसान भी कम होगा. होली खेलने के बाद बालों को अच्छी तरह से धो लें और कंडीशनर का इस्तेमाल करें ताकि बालों की नमी बरकरार रहे.
सुरक्षित जगह पर खेलें
होली हमेशा सुरक्षित जगह पर ही खेलें. सड़क पर या ऐसी जगह पर होली खेलने से बचें जहां फिसलने या चोट लगने का खतरा हो. बच्चों और बुजुर्गों का खास ख्याल रखें और सुनिश्चित करें कि वे सुरक्षित माहौल में होली खेल रहे हैं. होली खेलने के लिए खुले मैदान या पार्क जैसी जगहें अच्छी होती हैं जहां दौड़ने और खेलने के लिए पर्याप्त जगह हो.
दूसरों की भावनाओं का सम्मान करें
होली आपसी भाईचारे और प्यार का त्यौहार है. इस दिन किसी पर भी जबरदस्ती रंग न डालें, खास तौर पर उन पर जो रंग नहीं खेलना चाहते. अगर कोई आपको रंग लगाने से मना करता है, तो उसकी इच्छा का सम्मान करें. बुजुर्गों और बच्चों के साथ होली खेलते समय खास सावधानी बरतें और उनके साथ नरमी से पेश आएं.
Holi 2025: होली के रंग में न पड़े भंग, बस इन बातों का रखें खास ध्यान
Moderators: हिंदी, janus, aakanksha24
Forum rules
हिन्दी डिस्कशन फोरम में पोस्टिंग एवं पेमेंट के लिए नियम with effect from 18.12.2024
1. यह कोई paid to post forum नहीं है। हम हिंदी को प्रोत्साहन देने के लिये कुछ आयोजन करते हैं और पुरस्कार भी उसी के अंतर्गत दिए जाते हैं। अभी निम्न आयोजन चल रहा है
https://hindidiscussionforum.com/viewto ... t=10#p4972
2. अधिकतम पेमेंट प्रति सदस्य -रुपये 1000 (एक हजार मात्र) पाक्षिक (हर 15 दिन में)।
3. अगर कोई सदस्य एक हजार से ज्यादा रुपये की पोस्टिग करता है, तो बचे हुए रुपये का बैलन्स forward हो जाएगा और उनके account में जुड़ता चला जाएआ।
4. सदस्यों द्वारा करी गई प्रत्येक पोस्टिंग का मौलिक एवं अर्थपूर्ण होना अपेक्षित है।
5. पेमेंट के पहले प्रत्येक सदस्य की postings की random checking होती है। इस दौरान यदि उनकी postings में copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उन्हें एक रुपये प्रति पोस्ट के हिसाब से पेमेंट किया जाएगा।
6. अगर किसी सदस्य की postings में नियमित रूप से copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उसका account deactivate होने की प्रबल संभावना है।
7. किसी भी विवादित स्थिति में हिन्दी डिस्कशन फोरम संयुक्त परिवार के management द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।
8. यह फोरम एवं इसमे आयोजित सारी प्रतियोगिताएं हिन्दी प्रेमियों द्वारा, हिन्दी प्रेमियों के लिए, सुभावना लिए, प्रेम से किया गया प्रयास मात्र है। यदि इसे इसी भावना से लिया जाए, तो हमारा विश्वास है की कोई विशेष समस्या नहीं आएगी।
यदि फिर भी .. तो कृपया हमसे संपर्क साधें। आपकी समस्या का उचित निवारण करने का यथासंभव प्रयास करने हेतु हम कटिबद्ध है।
हिन्दी डिस्कशन फोरम में पोस्टिंग एवं पेमेंट के लिए नियम with effect from 18.12.2024
1. यह कोई paid to post forum नहीं है। हम हिंदी को प्रोत्साहन देने के लिये कुछ आयोजन करते हैं और पुरस्कार भी उसी के अंतर्गत दिए जाते हैं। अभी निम्न आयोजन चल रहा है
https://hindidiscussionforum.com/viewto ... t=10#p4972
2. अधिकतम पेमेंट प्रति सदस्य -रुपये 1000 (एक हजार मात्र) पाक्षिक (हर 15 दिन में)।
3. अगर कोई सदस्य एक हजार से ज्यादा रुपये की पोस्टिग करता है, तो बचे हुए रुपये का बैलन्स forward हो जाएगा और उनके account में जुड़ता चला जाएआ।
4. सदस्यों द्वारा करी गई प्रत्येक पोस्टिंग का मौलिक एवं अर्थपूर्ण होना अपेक्षित है।
5. पेमेंट के पहले प्रत्येक सदस्य की postings की random checking होती है। इस दौरान यदि उनकी postings में copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उन्हें एक रुपये प्रति पोस्ट के हिसाब से पेमेंट किया जाएगा।
6. अगर किसी सदस्य की postings में नियमित रूप से copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उसका account deactivate होने की प्रबल संभावना है।
7. किसी भी विवादित स्थिति में हिन्दी डिस्कशन फोरम संयुक्त परिवार के management द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।
8. यह फोरम एवं इसमे आयोजित सारी प्रतियोगिताएं हिन्दी प्रेमियों द्वारा, हिन्दी प्रेमियों के लिए, सुभावना लिए, प्रेम से किया गया प्रयास मात्र है। यदि इसे इसी भावना से लिया जाए, तो हमारा विश्वास है की कोई विशेष समस्या नहीं आएगी।
यदि फिर भी .. तो कृपया हमसे संपर्क साधें। आपकी समस्या का उचित निवारण करने का यथासंभव प्रयास करने हेतु हम कटिबद्ध है।
-
- या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
- Posts: 1962
- Joined: Tue Jul 16, 2024 8:47 pm
Holi 2025: होली के रंग में न पड़े भंग, बस इन बातों का रखें खास ध्यान
Tags:
-
- या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
- Posts: 1432
- Joined: Sun Oct 13, 2024 12:32 am
Re: Holi 2025: होली के रंग में न पड़े भंग, बस इन बातों का रखें खास ध्यान
सही कहा आपने क होली खुशियों, रंगों और आपसी प्रेम का त्योहार है, जिसे सही तरीके से मनाने से इसकी खूबसूरती और बढ़ जाती है। आपकी यह पोस्ट होली के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों को बहुत अच्छे से समझाता है, जिससे यह त्योहार सभी के लिए सुखद और सुरक्षित बन सके।