Source : https://www.india.com/hindi-news/world- ... t-7133653/अमेरिका की उपराष्ट्रपति और डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रत्याशी कमला हैरिस इन दिनों राष्ट्रपति चुनाव के लिए प्रचार में व्यस्त हैं. इस दौरान उनकी लोकप्रियता लगातार बढ़ जा रही है. यहीं कारण है कि डोनाल्ड ट्रंप उनकी लोकप्रियता से घबरा गए हैं. इसी के चलते वो चुनाव अभियान में वे लगातार कमला हैरिस पर निशाना साध रहे हैं. बुधवार (30 जुलाई) को अश्वेत पत्रकारों के वार्षिक सम्मेलन में डोनाल्ड ट्रंप ने कमला हैरिस को लेकर कहा कि वे भारतीय हैं या अश्वेत?
डोनाल्ड ट्रंप के इस बयान के बाद अमेरिका में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. कई लोग डोनाल्ड ट्रंप के इस बयान पर आपत्ति जता रहे हैं. वहीं, अब कमला हैरिस भी चुनावी जंग में उतर आई हैं. गुरुवार को चुनाव अभियान को संबोधित करते हुए कमला हैरिस ने डोनाल्ड ट्रंप को चुनौती दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है डोनाल्ड ट्रंप कि आप बहस के मंच पर मुझसे मिलने के बारे में फिर से सोचेंगे, क्योंकि कहावत है कि अगर आपको कुछ कहना है तो मेरे सामने कहिए. इसके आगे उन्होंने कहा वो डोनाल्ड ट्रंप का प्रकार जानती हैं. उन्होंने ऐसे कई प्रकार के अपराधियों का सामना किया है.
किस बयान के चलते घिरे ट्रंप?
न्यूज एजेंसी रॉयटर के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप ने पत्रकारों के साथ हुए वार्षिक सम्मेलन में कहा था कि क्या कमला हैरिस अश्वेत’ हैं. उन्होंने अपने बयान में आगे कहा था कि वे शुरू में भारतीय थीं और अचानक से अब वो अश्वेत बन गईं. इतना ही नहीं ट्रंप के समर्थकों ने कमला हैरिस के विरुद्ध खतरनाक रूप से उदारवादी विज्ञापन को लांच किया गया है. इस बयान के बाद ही कमला हैरिस ने पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप को बहस की चुनौती दी और कहा, अगर आप कुछ कहना चाहते हैं तो मुंह पर कहिए.
'मैं ट्रंप को अच्छी तरह जानती हूं' , चुनाव अभियान शुरू होते ही पूर्व राष्ट्रपति पर बरसीं कमला हैरिस
Moderators: हिंदी, janus, aakanksha24