Apanindori.com जैसा सबका एक online Store खोल कर Admin login details भेजेंगे। सब लोगों को अपने online store में items add करने हैं और उसको अपने अपने payment processoor से जोड़ना है। जैसे किसी की computer Shop है तो उसे Laptops और Desktops की details, pic, configuration, price, stock availability etc. Add करके उसको रोज़ uodate करना होगा।
10-12 लोगों का एक wassapp group बनेगा। Updated - थोड़े ज्यादा हो गए है, मैंने जिनसे बात की थी, mostly सबको एक बार अपनी तरफ से add कर लिया है, अब जिसको जब entry, exit, re-entry, re-exit, whatever करना है, प्लीज गो अहैडवा ....
एक हफ्ते सबको common instructions भेजेंगे। उनको follow करना है बस।
दिवाली के आस पास अपन लोग इसकी online marketing करेंगे । फिर धीरे धीरे ऑनलाइन inquires आएंगी और sales भी होगी।
हिन्दी फोरम के सभी सदस्य भी इसका हिस्सा बन सकते है । wasaapp group का invite link :
https://chat.whatsapp.com/HB1tB5lohmX4sbBwTgxdUR