'धोखेबाज! तुम्हारी बेटियां ये देख रही हैं', दलजीत कौर को पति से मिले धोखे पर देवोलीना भट्टाचार्जी ने किया रिएक्ट

बॉलीवुड हॉलीवुड, टॉलीवुड और बाकी सारी वुड्स की ताप यहां लेवें।
Post Reply
Realrider
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1537
Joined: Tue Jul 16, 2024 8:47 pm

'धोखेबाज! तुम्हारी बेटियां ये देख रही हैं', दलजीत कौर को पति से मिले धोखे पर देवोलीना भट्टाचार्जी ने किया रिएक्ट

Post by Realrider »

हिंदी टेलीविजन जगत की मशहूर एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने 'इस प्यार को क्या नाम दूं' फेम दलजीत कौर को दूसरे पति से धोखा मिलने के बाद उनका सपोर्ट किया है। दलजीत कौर की शादी को लेकर चल रहे विवाद के बीच उनके पति निखिल पटेल का एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर निखिल को उनकी गर्लफ्रेंड के साथ देखा गया, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। दलजीत कौर के पति निखिल पटेल को उनकी गर्लफ्रेंड सफीना नाजर संग देखा गया। वहीं अब इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने अपने दिल का हाल बताया है।

दलजीत कौर के पति पर भड़की देवोलीना
दलजीत कौर के पति निखिल पटेल को उनकी गर्लफ्रेंड सफीना के साथ देख टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने रिएक्ट किया। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो को शेयर करते हुए निखिल को बुरी तरह लताड़ लगाई है। देवोलीना भट्टाचार्जी ने दलजीत कौर का सपोर्ट करते हुए उनके लिए दुख जताया है। वहीं देवो ने निखिल पर आरोप लगाया हैं कि अभी तक पत्नी से तलाक भी नहीं लिया है और दूसरी लड़की के साथ धूम रहे हो। हालांकि, हैरानी की बात ये है कि वह अपनी गर्लफेंड संग केन्या से भारत आज ही आए हैं।
mixcollage-02-aug-2024-05-57-pm-6827-1722601640.jpg
mixcollage-02-aug-2024-05-57-pm-6827-1722601640.jpg (52.72 KiB) Viewed 18 times
दलजीत कौर के सपोर्ट में उतरी देवोलीना
देवोलीना भट्टाचार्जी ने लिखा, 'ये आदमी पहले से ही शादीशुदा है... अभी तक तलाक भी नहीं लिया है और अपनी गर्लफ्रेंड के साथ भारत आ गया है। दलजीत से शादी किए हुए इसे सिर्फ़ डेढ़ साल हुआ है। वैसे भी उसकी जिंदगी है जो करना है करे, ये उसका मामला है। लेकिन इन लोगों को किसी और की जिंदगी बर्बाद करने का हक कौन देता है? यह सज्जन दावा करते हैं कि उन्होंने कानूनी तौर पर शादी नहीं की फिर सात फेरे कैसे हुए?' एक्ट्रेस आगे कहती हैं कि 'अब कुछ जागरूक लोग आकर ज्ञान देंगे कि अगर वो दोनों खुश हैं, तो आपको क्या समस्या है? दलजीत और उसके बेटे का क्या है। धोखेबाज आदमी तुम्हारी बेटियां भी ये सब देख रही है।'
Source: https://www.indiatv.in/entertainment/tv ... 02-1064652
johny888
सात सो!!!! पोस्टिंग के साथ !!! लाहौल विला कुव्वत!!!
Posts: 709
Joined: Sun Oct 13, 2024 12:32 am

Re: 'धोखेबाज! तुम्हारी बेटियां ये देख रही हैं', दलजीत कौर को पति से मिले धोखे पर देवोलीना भट्टाचार्जी ने किया रिएक्ट

Post by johny888 »

अभिनेत्री देवोलीना भट्टाचार्जी ने सोशल मीडिया पर दलजीत का समर्थन करते हुए निखिल पटेल की कड़ी आलोचना की थी। देवोलीना ने निखिल पर सवाल उठाते हुए कहा था कि वह शादी की वैधता को लेकर झूठे दावे कर रहे हैं। उन्होंने इसे दलजीत और उनके बेटे के साथ अन्याय बताया होना बताया था।
Post Reply

Return to “मनोरंजन जगत”