इतिहास रचने से चूके निशांत देव, क्वार्टर फाइनल में मैक्सिको के मार्को वेरडे के हाथों मिली करीब हार

ओलंपिक्स से संबंधित डिस्कशन यहां करें।
Post Reply
Realrider
Posts: 1427
Joined: Tue Jul 16, 2024 8:47 pm

इतिहास रचने से चूके निशांत देव, क्वार्टर फाइनल में मैक्सिको के मार्को वेरडे के हाथों मिली करीब हार

Post by Realrider »

पेरिस ओलंपिक 2024 के आठवें दिन भारत को कोई मेडल नहीं मिल सका. भारत को इस दिन तीन मेडल की उम्मीद थी लेकिन तीनों में ही निराशा हाथ लगी. पदक जीतने के दावेदार निशांत देव पहले दो बाउट में बढत बनाने के बावजूद पुरूषों के 71 किलोवर्ग के क्वार्टर फाइनल मैच में मैक्सिको के मार्को वेरडे से हारकर बाहर हो गए.

वेल्टरवेट के इस मुकाबले में विश्व चैम्पियनशिप कांस्य पदक विजेता निशांत ने अच्छी शुरूआत की लेकिन बंटे हुए फैसले के आधार पर उन्हें 1 . 4 से पराजय का सामना करना पड़ा.उन्हें पदक पक्का करने के लिये यह मुकाबला जीतना था.

निशांत देव पहले दो राउंड में आगे थे लेकिन अचानक आखिरी राउंड में जजों के फैसले ने सबको चौंका दिया. जजों के फैसले पर सोशल मीडिया पर काफी सवाल खड़े किए जा रहे है.

निशांत देव पहले दो राउंड में 3 -2 से आगे चल रहे थे. लेकिन आखिरी राउंड में मैक्सिको के मार्को वेरडे ने निशांत के ऊपर कई सटीक पंच लगाए जिसकी वजह से उसको हार राउंड में जीत मिल गई. भारत को आखिरी बार विजेंदर सिंह ने बींजिग ओलंपिक में पदक दिलाया था. जिसके बाद से अबतक भारत को कोई भी पुरुष खिलाड़ी मुक्केबाजी में पदक जीतकर मेडल ना ला पाया है. वही मुक्केबाजी में अबतक भारत को तीन पदक मिले है. जिसमें एक विजेंदर सिंह, मैरी कॉम और लवलीना बोरगोहेन ही पदक जीतकर आई है.


Source: https://www.india.com/hindi-news/sports ... s-7137815/
Post Reply

Return to “ओलंपिक्स”