जोकोविच को ओलंपिक गोल्ड जीतने के बाद मिला गोल्डन स्लैम, जानें क्या है ये खास खिताब

ओलंपिक्स से संबंधित डिस्कशन यहां करें।
Post Reply
Realrider
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1642
Joined: Tue Jul 16, 2024 8:47 pm

जोकोविच को ओलंपिक गोल्ड जीतने के बाद मिला गोल्डन स्लैम, जानें क्या है ये खास खिताब

Post by Realrider »

नोवाक जोकोविच ने पेरिस ओलंपिक 2024 का गोल्ड मेडल जीत लिया है। सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने अपने करियर में पहली बार ओलंपिक गोल्ड मेडल जीता है। जोकोविच ने टेनिस सिंगल्स के फाइनल में कार्लोस अलकाराज को हराकर इतिहास रच दिया। कार्लोस अलकाराज ने पिछले दो विम्बलडन फाइनल जोकोविच को हराया था, लेकिन ओलंपिक में उन्होंने सारा हिसाब बराबर कर लिया। 37 साल के इस खिलाड़ी ने इसी के साथ एक खास खिताब भी अपने नाम में जोड़ लिया है।

बेहद कड़े मुकाबले में मिली जीत
बरसों से अपने देश सर्बिया के लिए ओलंपिक गोल्ड जीतने की कोशिश कर रहे जोकोविच ने फाइनल में स्पेन के कार्लोस अलकराज को सीधे 7-6(3), 7-6(2) से हराया। ये मुकाबला कितना कड़ा था, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कोई भी खिलाड़ी सर्विस ब्रेक नहीं कर पाया। दोनों ही सेट टाइब्रेक में गए, जहां नोवाक जोकोविच बाजी मारने में कामयाब रहे। बता दें, चारों ग्रैंड स्लैम जीत चुके हैं, लेकिन कभी ओलंपिक मेडल नहीं जीता था। हालांकि इस बार उन्होंने इस सपने को भी सच कर दिखाया। 37 साल के नोवाक जोकोविच ओपन एरा में सबसे अधिक उम्र में ओलंपिक गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने इससे पहले 2008 बीजिंग ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता था।

गोल्डन स्लैम किया पूरा
नोवाक जोकोविच ने ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतते ही अपना गोल्डन स्लैम पूरा कर दिया। वह गोल्डन स्लैम पूरा करने वाले दुनिया के 5वें टेनिस खिलाड़ी बन गए हैं। बता दें, गोल्डन स्लैम का मतलब होता है कि चारों ग्रैंड स्लैम और ओलिंपिक गोल्ड जीतने वाला खिलाड़ी। यानी वो खिलाड़ी जो ऑस्ट्रेलियन ओपन, फ्रेंच ओपन, विंबलडन, यूएस ओपन के साथ ओलंपिक चैंपियन भी बना है। इससे पहले स्टेफी ग्राफ, आंद्रे अगासी, राफेल नडाल और सेरेना विलियम्स गोल्डन स्लैम पूरा कर चुके हैं।

दोनों खिलाड़ियों के बीच पहला सेट 94 मिनट यानी डेढ़ घंटा चला। दूसरे सेट में भी ऐसी ही कड़ी टक्कर हुई और 1 घंटे तक ये सेट भी चला। इस ऐतिहासिक जीत के बाद नोवाक जोकोविच कोर्ट पर ही गिर पड़े और छोटे बच्चों की तरह जोर-जोर से रोने लगे। वह इसके बाद सीधा अपने परिवार वालों और कोच से मिले, वहां भी वह रोते हुए नजर आए। उनके हाथ भी कांप रहे थे लेकिन ये सब खुशी और सुकून के आंसू थे।
Source: https://www.indiatv.in/sports/other-spo ... 04-1065151
AdminV
Site Admin
Posts: 58
Joined: Sat Jul 13, 2024 3:44 am
Location: Online
Contact:

Re: जोकोविच को ओलंपिक गोल्ड जीतने के बाद मिला गोल्डन स्लैम, जानें क्या है ये खास खिताब

Post by AdminV »

Greatest of All Times... GOAT.....
Http://Hindidiscussionforum.com

हिंदी है हम, वतन हैं हिंदुस्तान हमारा!
Kunwar ripudaman
500 पार, लपक के पोस्टिंग !!
Posts: 505
Joined: Fri Dec 06, 2024 12:35 pm

Re: जोकोविच को ओलंपिक गोल्ड जीतने के बाद मिला गोल्डन स्लैम, जानें क्या है ये खास खिताब

Post by Kunwar ripudaman »

नोवाक जोकोविच ने ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतते ही अपना गोल्डन स्लैम पूरा कर दिया। वह गोल्डन स्लैम पूरा करने वाले दुनिया के 5वें टेनिस खिलाड़ी बन गए हैं। बता दें, गोल्डन स्लैम का मतलब होता है कि चारों ग्रैंड स्लैम और ओलिंपिक गोल्ड जीतने वाला खिलाड़ी
Post Reply

Return to “ओलंपिक्स”