Paris Olympics: मनिका बत्रा ने किया कमाल, भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम ने रचा इतिहास

ओलंपिक्स से संबंधित डिस्कशन यहां करें।
Post Reply
LinkBlogs
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1611
Joined: Sat Jul 13, 2024 10:35 am
Contact:

Paris Olympics: मनिका बत्रा ने किया कमाल, भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम ने रचा इतिहास

Post by LinkBlogs »

पेरिस: अनुभवी भारतीय महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा (Manika Batra) के शानदार प्रदर्शन की बदौलत टेबल टेनिस टीम ( Women’s Table Tennis event) ने पेरिस ओलंपिक 2024 में एक नया इतिहास रच दिया. भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम ने पहली बार किसी ओलंपिक खेलों के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम ने राउंड-16 के मैच में रोमानिया को 3-2 से हराया. क्वार्टर फाइनल में अब भारतीय टीम का सामना अमेरिका या जर्मनी से हो सकता है.

भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम में मनिका बत्रा, श्रीजा अकुला और अर्चना कामथ थीं, जिन्होंने शुरुआत से ही मैच में अपना दबदबा बनाए रखा। भारतीय टीम ने मैच में 2-0 की आसान बढ़त हासिल की, लेकिन रोमानिया ने वापसी करते हुए स्कोर 2-2 से बराबर कर दिया. इसके बाद भारत ने मनिका के शानदार गेम के चलते वापसी की और पांचवा गेम जीता। मोनिका बत्रा ने इस गेम में एडिना डायकोनू के खिलाफ 11-5, 11-9, 11-9 से जीत हासिल कर ली। रोमानिया ओलंपिक में चौथी वरीय टीम है.

अब महिला टीम टेबल टेनिस क्वार्टरफाइनल में भारत का मुकाबला अमेरिका या जर्मनी से होगा। यह मैच मंगलवार को खेला जाएगा। ओलंपिक में टेबल टेनिस टीम स्पर्धाओं में यह भारत की पहली उपस्थिति है. पेरिस ओलंपिक में भारत की स्टार टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा महिला एकल वर्ग में भी राउंड ऑफ 16 में पहुंची थी.

गौरतलब है कि मनिका ने इतिहास रचते हुए पहली भारतीय महिला खिलाड़ी के रूप में ओलंपिक के राउंड ऑफ 16 में जगह बनाई थी.
Source: https://www.india.com/hindi-news/sports ... l-7141829/
Kunwar ripudaman
500 पार, लपक के पोस्टिंग !!
Posts: 505
Joined: Fri Dec 06, 2024 12:35 pm

Re: Paris Olympics: मनिका बत्रा ने किया कमाल, भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम ने रचा इतिहास

Post by Kunwar ripudaman »

भारतीय महिला टीम ने एशियन टेबल टेनिस चैंपियनशिप 2024 में इतिहास रच दिया। मनिका बत्रा, श्रीजा अकुला और आयहिका मुर्खजी की तिकड़ी ने वह कमाल कर दिखाया जो आज से पहले कोई भारतीय महिला टीम नहीं कर पाई। भारत ने पहली बार इस चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीता है
Post Reply

Return to “ओलंपिक्स”