Source: https://www.india.com/hindi-news/sports ... i-7140619/Paris Olympics 2024 Day 10: पेरिस ओलंपिक खेलों 2024 के 10वें दिन यानी के 05 अगस्त (सोमवार को) भारत अपने खाते में एक और ब्रॉन्ज मेडल डालने से चूक गया. भारतीय पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन को मलेशिया के जी लीया जिया के खिलाफ ब्रॉन्ज मेडल मैच में हार का सामना करना पड़ा. भारत की झोली में अब तक तीन ब्रॉन्ज मेडल ही आए हैं, जो उसे शूटिंग से ही मिले हैं. शूटिंग में सोमवार को भारतीय निशानेबाज महेश्वरी चौहान और अनंत जीत सिंह नरूका की जोड़ी को स्कीट मिश्रित टीम स्पर्धा के कांस्य पदक मैच में हार झेलनी पड़ी.
कुश्ती में भारत ने अपने अभियान की विजयी शुरुआत की. भारतीय पहलवान निशा ने महिला 68 किग्रा कुश्ती के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. लेकिन क्वार्टर फाइनल में 8-2 की लीड बनाने के बाद निशा चोटिल हो गईं और फिर वह अपना मुकाबला हार गईं.
एथलेटिक्स में भारतीय एथलीट अविनाश साबले ने एक नया इतिहास रच दिया. साबले किसी ओलंपिक खेलों की 3000 मीटर स्टीपलचेज में फाइनल के लिए किया क्वालीफाई करने वाले पहले भारतीय पुरुष एथलीट बन गए हैं. साबले ने पांचवें पायदान पर रहकर फाइनल के लिए अपनी जगह पक्की की. साबले ने राउंड-1 में 8 मिनट 15.43 सेकेंड का समय लेकर अपनी रेस पूरी की. फाइनल अब सात अगस्त को खेला जाएगा.
Paris Olympics 2024 Day 10: अविनाश साबले ने रचा इतिहास, बैडमिंटन और निशानेबाजी में फिसले मेडल
-
- या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
- Posts: 1611
- Joined: Sat Jul 13, 2024 10:35 am
- Contact:
Paris Olympics 2024 Day 10: अविनाश साबले ने रचा इतिहास, बैडमिंटन और निशानेबाजी में फिसले मेडल
-
- 500 पार, लपक के पोस्टिंग !!
- Posts: 505
- Joined: Fri Dec 06, 2024 12:35 pm
Re: Paris Olympics 2024 Day 10: अविनाश साबले ने रचा इतिहास, बैडमिंटन और निशानेबाजी में फिसले मेडल
2024 के 10वें दिन यानी के 05 अगस्त (सोमवार को) भारत अपने खाते में एक और ब्रॉन्ज मेडल डालने से चूक गया. भारतीय पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन को मलेशिया के जी लीया जिया के खिलाफ ब्रॉन्ज मेडल मैच में हार का सामना करना पड़ा. भारत की झोली में अब तक तीन ब्रॉन्ज मेडल ही आए हैं, जो उसे शूटिंग से ही मिले हैं. शूटिंग में सोमवार को भारतीय निशानेबाज महेश्वरी चौहान और अनंत जीत सिंह नरूका की जोड़ी को स्कीट मिश्रित टीम स्पर्धा के कांस्य पदक मैच में हार झेलनी पड़ी.