बांग्लादेश में बिगड़े हालात के बाद भारत पर गहराया संकट, हाई अलर्ट के बीच ट्रेन-हवाई सेवाएं सस्पेंड

अंतर राष्ट्रीय खबरें पर बाद विवाद यहां करें। मर्यादित भाषा अपेक्षित है।
Post Reply
Realrider
Posts: 1498
Joined: Tue Jul 16, 2024 8:47 pm

बांग्लादेश में बिगड़े हालात के बाद भारत पर गहराया संकट, हाई अलर्ट के बीच ट्रेन-हवाई सेवाएं सस्पेंड

Post by Realrider »

अपनी सरकार के खिलाफ बड़े पैमाने पर हो रहे विरोध-प्रदर्शनों के बीच बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने सोमवार को इस्तीफा दे दिया. इस्तीफा देने के बाद ही वह सेना के विशेष हेलिकॉप्टर से भारत के लिए रवाना हो गई. सूत्रों के मुताबिक, शेख हसीना इस वक्त गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस में सेफ हाउस के अंदर है. बांग्लादेश में हुए घटनाक्रम के मद्देनजर भारत ‘हाई अलर्ट’ मोड पर है. पड़ोसी मुल्क में हिंसा को देखते हुए भारत और बांग्लादेश के बीच ट्रेन और हवाई सेवाओं को सस्पेंड कर दिया गया है.

दोनों देशों के बीच ट्रेन सेवाएं सस्पेंड
जानकारी के मुताबिक, 13109/13110 (कोलकाता-ढाका-कोलकाता मैत्री एक्सप्रेस) रेलवे ER, 19.07.2024 से 06 अगस्त तक के लिए रद्द है.
वहीं 13107/13108 (कोलकाता-ढाका-कोआ, मैत्री एक्सप्रेस) रेलवे- (बांग्लादेश) भी 19 जुलाई, 2024 से छह अगस्त तक के लिए रद्द कर दी गई है.
13129/13130 (कोलकाता- से चलने वाली – कोलकाता, बंधन एक्सप्रेस) रेलवे-ER, 19/07 से 06 अगस्त तक रद्द है.
13131/13132 (ढाका-न्यू जलपाईगुड़ी-ढाका, मिताली एक्सप्रेस) रेलवे-NFR, 21 जुलाई से रद्द है. वर्तमान समय में ट्रेन का रेक बांग्लादेश में है, इसलिए ट्रेन रद्द कर दी गई है.
एयर इंडिया, इंडिगो ने भी उड़ानें रद्द कीं
वहीं एयर इंडिया, विस्तारा और इंडिगो एयरलाइन ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के अभूतपूर्व सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बीच इस्तीफा देने के बाद सोमवार को तत्काल प्रभाव से ढाका के लिए निर्धारित उड़ानें रद्द कर दीं. विस्तारा के एक अधिकारी ने कहा- कि उसने सोमवार को मुंबई से उड़ान संचालित की और मंगलवार को ढाका के लिए परिचालन के लिए स्थिति की निगरानी की जा रही है.

एयर इंडिया दिल्ली से ढाका के लिए दो दैनिक उड़ानें संचालित करती है, वहीं विस्तारा मुंबई से दैनिक उड़ानें और दिल्ली से बांग्लादेश की राजधानी के लिए तीन साप्ताहिक सेवाएं संचालित करती है. इंडिगो की राष्ट्रीय राजधानी, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता से ढाका के लिए उड़ानें हैं. एयरलाइन द्वारा संचालित उड़ानों की संख्या तुरंत पता नहीं चल सकी.

बांग्लादेश से लगी सीमा पर हाई अलर्ट
वहीं सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने सोमवार को बांग्लादेश में हुए घटनाक्रम के मद्देनजर 4,096 किलोमीटर लंबी भारत-बांग्लादेश सीमा पर अपनी सभी यूनिट के लिए सोमवार को ‘हाई अलर्ट’ जारी किया. बीएसएफ ने अपने सभी ‘फील्ड कमांडर’ को निर्देश दिया है, कि वह सभी कर्मियों को सीमा पर ड्यूटी पर तुरंत तैनात करें. एक अधिकारी ने बताया कि बीएसएफ के कार्यवाहक महानिदेशक (डीजी) दलजीत सिंह चौधरी और अन्य वरिष्ठ कमांडर सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए कोलकाता पहुंच गए हैं.

बता दें कि बांग्लादेश में व्यापक स्तर पर हो रहे विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर पिछले कुछ हफ्तों के दौरान इस पड़ोसी देश से लगी सीमा पर तैनात सभी कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई थीं. और अब आज के घटनाक्रम के बाद सभी यूनिट को ‘पूरी तरह सतर्क रहने’ के लिए कहा गया है.

LIC का बांग्लादेश कार्यालय भी बंद हुआ
इसके अलावा भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का बांग्लादेश कार्यालय सात अगस्त तक बंद रहेगा. भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, बांग्लादेश में मौजूदा सामाजिक-राजनीतिक स्थिति के कारण एलआईसी बांग्लादेश लिमिटेड का कार्यालय पांच अगस्त, 2024 से सात अगस्त, 2024 तक बंद रहेगा.
Source: https://www.india.com/hindi-news/india- ... y-7141706/
Post Reply

Return to “अंतर-राष्ट्रीय खबरें”