Video: नशे में कार की खिड़की से लटककर युवक ने चलाई कार, देखते ही पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार

मौज, मस्ती, चिल मारो (मर्यादित)
Post Reply
LinkBlogs
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1606
Joined: Sat Jul 13, 2024 10:35 am
Contact:

Video: नशे में कार की खिड़की से लटककर युवक ने चलाई कार, देखते ही पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार

Post by LinkBlogs »

शराब पीकर गाड़ी चलाना दंडनीय अपराध है। यह चेतावनी सड़कों पर हर जगह लिखी होती है। लेकिन इस चेतावनी को कई लोग नजर अंदाज कर देते हैं। सोशल मीडिया पर इन दिनों ऐसे ही एक शराबी ड्राइवर का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जिसमें कार चालक को नशे की हालत में कार की खिड़की से लटककर कार चलाते हुए देखा जा सकता है। कार चालक का यह कारनामा इतना डरावना था कि राह चलते लोगों के लिए वह मौत का सौदागर बन चुका था। लेकिन उसकी यह हरकत उस पर ही भारी पड़ गई।

वीडियो में दिखी कार चालक की लापरवाही
वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स शराब के नशे में धुत है। वह अपनी जान की परवाह किए बगैर कार की खिड़की से लटककर गाड़ी चला रहा है। कार चालक का यह कारनामा न सिर्फ उसकी जिंदगी को खतरे में डाल रहा था बल्कि सड़क पर चलने वाले सभी लोगों के लिए यह बहुत बड़ा खतरा था। आखिरकार कार से उसका नियंत्रण छूट गया और कार दूसरी गाड़ी से टकरा गई। इस पूरे मामले को सड़क पर चल रहे किसी व्यक्ति ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया और वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

कार चालक हुआ गिरफ्तार
वायरल वीडियो मुंबई के अंधेरी के घाटकोपर लिंक रोड पर मंगलवार की रात सवा 12 बजे की बताई जा रही है। आरोपी का नाम सुराज साव है। शराब के नशे में सुराज साव ने हरमीत सिंह मदन की सेडान को टक्कर मार दी। जिसके बाद उन्होंने इस कार चालक का वीडियो बनाकर अंधेरी पुलिस को सौंप दिया। वीडियो पर मुंबई पुलिस ने संज्ञान लेते हुए सुराज साव के खिलाफ FIR दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मुंबई न्यूज नाम के पेज से शेयर किया गया है।


Source: https://www.indiatv.in/viral/news/man-d ... 03-1064870
manish.bryan
यारा एक हजारा , देख मैं आरा!!!
Posts: 941
Joined: Mon Aug 05, 2024 10:21 am

Re: Video: नशे में कार की खिड़की से लटककर युवक ने चलाई कार, देखते ही पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार

Post by manish.bryan »

मुंबई, बेंगलुरु, दिल्ली जैसे शहरो में शराब के नशे में ऐसे स्टंट करना तो अब आम बात हो चली है| बहुत सारे नये युवा पीढ़ी के लड़के और लडकिया अक्सर किसी न किसी न्यूज़ चैनल की सुर्खियों में रहते है क्युकी पैसे और शराब के नशे में वो आम जनमानस के जीवन से यु खिलवाड़ करने लगते है| यह ज्यातादर केस रात में ही देखने को मिलते है जिस से यह साफ़ जहीर होता है नशे की हालत में वो ऐसे कार्यो को अंजाम देते है जो की बहुत ही निंदनीय है और सरकार को इस पर कठोर कदम उठाने चाहिए|
"जो भरा नहीं है भावों से, जिसमें बहती रसधार नहीं, वह हृदय नहीं पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं"
Bhaskar.Rajni
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1001
Joined: Sun Nov 10, 2024 9:39 pm

Re: Video: नशे में कार की खिड़की से लटककर युवक ने चलाई कार, देखते ही पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार

Post by Bhaskar.Rajni »

manish.bryan wrote: Tue Aug 06, 2024 9:57 am मुंबई, बेंगलुरु, दिल्ली जैसे शहरो में शराब के नशे में ऐसे स्टंट करना तो अब आम बात हो चली है| बहुत सारे नये युवा पीढ़ी के लड़के और लडकिया अक्सर किसी न किसी न्यूज़ चैनल की सुर्खियों में रहते है क्युकी पैसे और शराब के नशे में वो आम जनमानस के जीवन से यु खिलवाड़ करने लगते है| यह ज्यातादर केस रात में ही देखने को मिलते है जिस से यह साफ़ जहीर होता है नशे की हालत में वो ऐसे कार्यो को अंजाम देते है जो की बहुत ही निंदनीय है और सरकार को इस पर कठोर कदम उठाने चाहिए|
सही कहा मनीष जी आपने, यह शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले लोग अपनी जान के दुश्मन तो होते ही हैं साथ ही राह में चलने वाले दूसरे राहगीरों की जान भी ले लेते हैं।। जगह-जगह पर नोटिस बोर्ड लगे होते हैं कि शराब पीकर गाड़ी चलाना मनाह है लेकिन फिर भी उसे यह लोग हल्के में लेते हैं और शराब पीकर गाड़ी चलाना इनका शौक है। सरकार को ठोस कदम तो उठते ही चाहिए साथ ही सजा का प्रावधान भी करना चाहिए।
Bhaskar.Rajni
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1001
Joined: Sun Nov 10, 2024 9:39 pm

Re: Video: नशे में कार की खिड़की से लटककर युवक ने चलाई कार, देखते ही पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार

Post by Bhaskar.Rajni »

पहले यह कहा जाता था कि ट्रक ड्राइवर शराब पीकर गाड़ी चलाते हैं लेकिन आजकल तो कारों में बैठने वाले लोगों पर भी यकीन नहीं कि उन्होंने शराब न पी रखी हो। देर रात तक पार्टी में बैठकर यह लोग शराब पीते हैं और उसके बाद नशे में धुत होकर अपने घर जाते हैं ऊपर से कई सनकी लोगो को यह स्टंट दिखाने का शौक चढ़ जाता है। या तो पुलिस के हत्थे चढ़ते हैं या जान से हाथ धो बैठे हैं।
Sarita
अबकी बार, 500 पार?
Posts: 478
Joined: Tue Dec 03, 2024 11:32 am

Re: Video: नशे में कार की खिड़की से लटककर युवक ने चलाई कार, देखते ही पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार

Post by Sarita »

आजकल तो नशे की वजह से इंसान अच्छे बुरे को सब भूल रहा है हंसी वाले को यह लगता है दारू पियो बस गाड़ी चला कर आ जाओ यह बोलते हैं खुद तो मरते लेकर दूसरे को भी ले डूबता दारू पीके गाड़ी चलाने वालों के सख्त कानून होना चाहिए इतना सख्त कानून है जिंदगी भर याद रखें दारू पीके गाड़ी चलाने का क्या मतलब होता है पीछे बैठल के दारु चल कर गाड़ी के ऊपर
Bhaskar.Rajni
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1001
Joined: Sun Nov 10, 2024 9:39 pm

Re: Video: नशे में कार की खिड़की से लटककर युवक ने चलाई कार, देखते ही पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार

Post by Bhaskar.Rajni »

Sarita wrote: Fri Dec 06, 2024 6:58 pm आजकल तो नशे की वजह से इंसान अच्छे बुरे को सब भूल रहा है हंसी वाले को यह लगता है दारू पियो बस गाड़ी चला कर आ जाओ यह बोलते हैं खुद तो मरते लेकर दूसरे को भी ले डूबता दारू पीके गाड़ी चलाने वालों के सख्त कानून होना चाहिए इतना सख्त कानून है जिंदगी भर याद रखें दारू पीके गाड़ी चलाने का क्या मतलब होता है पीछे बैठल के दारु चल कर गाड़ी के ऊपर
मैं आपकी बात से सहमत हूं नशे में आदमी अच्छे बुरे का ख्याल भूल जाता है उनके लिए यह एक आनंद है लेकिन दूसरों के लिए बहुत बड़ा खतरा बन जाता है आपने सही कहा की सख्त कानून होना चाहिए और सजा भी ऐसी ही मिलनी चाहिए कि वह जिंदगी भर याद रखें की शराब पीकर गाड़ी नहीं चलानी है।
Sarita
अबकी बार, 500 पार?
Posts: 478
Joined: Tue Dec 03, 2024 11:32 am

Re: Video: नशे में कार की खिड़की से लटककर युवक ने चलाई कार, देखते ही पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार

Post by Sarita »

ऐसे लोग होते हैं फिर इनका एक्सीडेंट होता है मैं फिर मैं कुछ भी करते हैं कुछ भी कैसे भी गाड़ी चलाते हैं फिर एक्सीडेंट होता है फिर बाद में उसे जाति के ऐसा एक्सीडेंट हो गया एक्सीडेंट हो गया खुद तो ऐसे करते हैं दूसरों को भी लेट होता है
Bhaskar.Rajni
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1001
Joined: Sun Nov 10, 2024 9:39 pm

Re: Video: नशे में कार की खिड़की से लटककर युवक ने चलाई कार, देखते ही पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार

Post by Bhaskar.Rajni »

Sarita wrote: Sat Dec 07, 2024 1:04 pm ऐसे लोग होते हैं फिर इनका एक्सीडेंट होता है मैं फिर मैं कुछ भी करते हैं कुछ भी कैसे भी गाड़ी चलाते हैं फिर एक्सीडेंट होता है फिर बाद में उसे जाति के ऐसा एक्सीडेंट हो गया एक्सीडेंट हो गया खुद तो ऐसे करते हैं दूसरों को भी लेट होता है
एक बात और भी तो है रास्ते में जब एक्सीडेंट हो जाता है तो लोग मदद करने के लिए भी नहीं आते वीडियो बनाने लग जाते हैं दूसरा पुलिस के केस से भी डरते हैं हालांकि यह कह दिया गया है कि ज्यादा इंक्वारी नहीं की जाएगी लेकिन फिर भी कोई भी किसी के मामले में फंसना नहीं चाहता और एक्सीडेंट में घायल हुए व्यक्ति को वैसे ही तड़पता छोड़कर आगे निकल जाते हैं कि छोड़ो भाई हमें क्या लेना है....
Sarita
अबकी बार, 500 पार?
Posts: 478
Joined: Tue Dec 03, 2024 11:32 am

Re: Video: नशे में कार की खिड़की से लटककर युवक ने चलाई कार, देखते ही पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार

Post by Sarita »

उन्हें लगता है कुछ ज्यादा भी रखी होगी तभी यह ऐसी गाड़ी के दरवाजा खोलकर गाड़ी का शीशा खोलकर बाहर चला रहे कैसे गाड़ी मेरे ख्याल से ऐसे लोगों को जेल होनी चाहिए ऐसे लोगों को तो उम्र कैद की सजा होनी चाहिए देने जैसे लोगों की वजह से आजकल की वीडियो बिगड़ रही है और उन्हें जैसे गाड़ी होगी मुझे लगता है तो 2 लाख का पैसे दे दिए होंगे बहुत बढ़िया ऐसी जय जाते रहो
Post Reply

Return to “चुटकुले, जोक्स और ठिलवाई”