इस ग्रुप में मैं आज पहले दिन जुड़ा हूँ| सबसे पहले मैं अपना परिचय देता हूँ|
मेरा नाम मनीष मिश्रा है, मैंने विक्रम विश्वविद्यालय से MCA किया हुवा है| मुझे हिंदी लेखन, कविता, संगीत आदि का बहुत शौक रहा है| मुझे शायरी आदि लिखने में बहुत अच्छा लगता है| मुझे बहुत सारी भाषाएँ आती हैं| मैं सॉफ्टवेर कंपनी में टेक्निकल राइटिंग का काम करता हूँ लेकिन फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी
मैंने अपने ३ मित्रो के साथ मिलकर 2016 में हमारी आवाज नाम से अपनी वेबसाइट शुरू की जिसके फेसबुक पेज पर हम देश के बहुत सारे लोगों से जुड़ पाए जो हमारी तरह देश के लिए कुछ करना चाहते है| कुछ कारणवश मुझे यह काम रोकना पड़ा लेकिन आज मुझे ख़ुशी है की हिंदी का मुझे एक अत्यंत बढ़िया प्लेटफार्म मिल गया|
इस ग्रुप में मैं आज से जुड़ा हूँ क्युकी मुझे हिंदी बेहद पसंद है|
-
- Posts: 716
- Joined: Mon Aug 05, 2024 10:21 am
- Contact:
इस ग्रुप में मैं आज से जुड़ा हूँ क्युकी मुझे हिंदी बेहद पसंद है|
"जो भरा नहीं है भावों से, जिसमें बहती रसधार नहीं, वह हृदय नहीं पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं"
Re: इस ग्रुप में मैं आज से जुड़ा हूँ क्युकी मुझे हिंदी बेहद पसंद है|
स्वागत है मनीष जी।manish.bryan wrote: ↑Mon Aug 05, 2024 10:16 pm इस ग्रुप में मैं आज पहले दिन जुड़ा हूँ| सबसे पहले मैं अपना परिचय देता हूँ|
मेरा नाम मनीष मिश्रा है, मैंने विक्रम विश्वविद्यालय से MCA किया हुवा है| मुझे हिंदी लेखन, कविता, संगीत आदि का बहुत शौक रहा है| मुझे शायरी आदि लिखने में बहुत अच्छा लगता है| मुझे बहुत सारी भाषाएँ आती हैं| मैं सॉफ्टवेर कंपनी में टेक्निकल राइटिंग का काम करता हूँ लेकिन फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी
मैंने अपने ३ मित्रो के साथ मिलकर 2016 में हमारी आवाज नाम से अपनी वेबसाइट शुरू की जिसके फेसबुक पेज पर हम देश के बहुत सारे लोगों से जुड़ पाए जो हमारी तरह देश के लिए कुछ करना चाहते है| कुछ कारणवश मुझे यह काम रोकना पड़ा लेकिन आज मुझे ख़ुशी है की हिंदी का मुझे एक अत्यंत बढ़िया प्लेटफार्म मिल गया|
बाकी दो दोस्तो को भी यहां का पता बता दे तो कोई दिक्कत नहीं ।
जारी रखिए।
Re: इस ग्रुप में मैं आज से जुड़ा हूँ क्युकी मुझे हिंदी बेहद पसंद है|
सहयोग और विकास के लिए उपजाऊ जमीन के लिए समान विचारधारा वाले लोगों के साथ रहना अच्छा है, इससे नवीन विचार, उत्पादकता में वृद्धि और त्वरित सीखने की ओर अग्रसर होता है। इससे नवीन विचार, उत्पादकता में वृद्धि और त्वरित सीखने की ओर अग्रसर होगा...