Source: https://www.india.com/hindi-news/india- ... 4-7147671/Paris Olympics 2024: पहलवान विनेश फोगाट को महिलाओं की 50 किग्रा कुश्ती स्पर्धा के फाइनल से पहले वजन अधिक पाये जाने के कारण बुधवार को ओलंपिक से अयोग्य घोषित कर दिया गया. आईडब्ल्यूएफ ने विनेश को अयोग्य ठहराने के फैसले पर पुनर्विचार के लिए अपील दायर कर दी है.
भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की अध्यक्ष पीटी उषा ने बुधवार को बताया कि स्टार पहलवान विनेश फोगाट को अधिक वजन के कारण अयोग्य करार देने के फैसले पर पुनर्विचार के लिए भारतीय कुश्ती महासंघ (आईडब्ल्यूएफ) ने यूनाईटेड वर्ल्ड रेसलिंग (यूडब्ल्यूडब्ल्यू) के समक्ष अपील दायर की है.
2.7 किलोग्राम हो गया था ज्यादा
इस मामले पर पेरिस में भारतीय दल के चीफ मेडिकल ऑफिसर का बयान भी आया है. उन्होंने बताया कि कैसे विनेश का वजन बढ़ गया था और उसे कम करने के लिए क्या-क्या किया गया. चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ. दिनशॉ पारदीवाला ने कहा, ‘कल शाम को सेमीफाइनल के बाद विनेश का वजन तय वजन से 2.7 किलोग्राम अधिक पाया गया था.’
वजन घटाने के लिए हर प्रयास किया
उन्होंने आगे बताया, ‘वजन कम करने के लिए टीम और कोच ने अपनी सामान्य प्रक्रिया शुरू की, जिसमें निश्चित रूप से पानी कम करना, भोजन नहीं करना शामिल है. पसीना बहाने की पूरी प्रक्रिया शुरू की गई. आमतौर पर, आपको इसके लिए कुछ समय की आवश्यकता होती है, लेकिन दुर्भाग्य से हमारे पास बहुत अधिक समय नहीं था.’
केवल 12 घंटे थे टीम के पास
उन्होंने कहा, ‘हमारे पास केवल 12 घंटे थे. इसलिए पूरी रात, पूरी टीम ने उसका वजन कम करने की पूरी कोशिश की, उसे भाप और सौना में रखा, उसे व्यायाम कराया और जो भी चिकित्सकीय रूप से संभव था, किया. हमने उसका वजन कम करने की पूरी कोशिश की. जब वह और अधिक पसीना नहीं बहा सकी, तो हमें उसके बाल काटने जैसे उपाय भी करने पड़े.’
कुछ और समय मिलता तो…
चीफ मेडिकल ऑफिसर ने कहा, ‘अगर हमारे पास शायद कुछ घंटे और होते तो हम 100 ग्राम वजन कम कर सकते थे, लेकिन हमारे पास वह समय नहीं था. अब, जब उसे अयोग्य घोषित कर दिया गया, तो हमने उसे तरल पदार्थ दिए और उसने खाना-पीना शुरू कर दिया. वह शारीरिक और चिकित्सकीय रूप से बिल्कुल सामान्य है. हमने एहतियात के तौर पर उसका ब्लड टेस्ट करवाया है.’
पीटी उषा ने विनेश से की मुलाकात
आईओए की अध्यक्ष पीटी उषा ने विनेश फोगाट से मुलाकात भी की. जिसकी तस्वीर भी सामने आई है. उषा ने कहा, ‘मैंने कुछ समय पहले ओलंपिक खेल गांव के पोली क्लीनिक में विनेश से मुलाकात की और उन्हें भारतीय ओलंपिक संघ, भारत सरकार और पूरे देश के समर्थन का आश्वासन दिया.’
विनेश को 12 घंटे में कम करना था 2.7 Kg वजन, बाल काटे-कपड़े छोटे किए पर हर कोशिश हुई नाकाम
-
- या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
- Posts: 1642
- Joined: Tue Jul 16, 2024 8:47 pm
विनेश को 12 घंटे में कम करना था 2.7 Kg वजन, बाल काटे-कपड़े छोटे किए पर हर कोशिश हुई नाकाम
-
- 500 पार, लपक के पोस्टिंग !!
- Posts: 505
- Joined: Fri Dec 06, 2024 12:35 pm
Re: विनेश को 12 घंटे में कम करना था 2.7 Kg वजन, बाल काटे-कपड़े छोटे किए पर हर कोशिश हुई नाकाम
उन्होंने कहा, 'हमारे पास केवल 12 घंटे थे. इसलिए पूरी रात, पूरी टीम ने उसका वजन कम करने की पूरी कोशिश की, उसे भाप और सौना में रखा, उसे व्यायाम कराया और जो भी चिकित्सकीय रूप से संभव था, किया. हमने उसका वजन कम करने की पूरी कोशिश की. जब वह और अधिक पसीना नहीं बहा सकी, तो हमें उसके बाल काटने जैसे उपाय भी करने पड़े.7
-
- या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
- Posts: 1001
- Joined: Sun Nov 10, 2024 9:39 pm
Re: विनेश को 12 घंटे में कम करना था 2.7 Kg वजन, बाल काटे-कपड़े छोटे किए पर हर कोशिश हुई नाकाम
विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक में 100 ग्राम ज्यादा वजन होने की वजह से डिस्क्वालिफाई हो गईं थी।वो फाइनल में जगह बना चुकी थीं लेकिन अंत में इस खिलाड़ी को अतिरिक्त वजन की वजह से मेडल गंवाना पड़ा। सारे प्रयास व्यर्थ गए कोई फायदा नहीं हुआ हालांकि इस बात का काफी विरोध भी हुआ लेकिन कुछ भी काम नहीं आया और हाथ आया मेडल हाथ से चला गया।Kunwar ripudaman wrote: Sat Dec 07, 2024 1:27 pm उन्होंने कहा, 'हमारे पास केवल 12 घंटे थे. इसलिए पूरी रात, पूरी टीम ने उसका वजन कम करने की पूरी कोशिश की, उसे भाप और सौना में रखा, उसे व्यायाम कराया और जो भी चिकित्सकीय रूप से संभव था, किया. हमने उसका वजन कम करने की पूरी कोशिश की. जब वह और अधिक पसीना नहीं बहा सकी, तो हमें उसके बाल काटने जैसे उपाय भी करने पड़े.7
-
- या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
- Posts: 1001
- Joined: Sun Nov 10, 2024 9:39 pm
Re: विनेश को 12 घंटे में कम करना था 2.7 Kg वजन, बाल काटे-कपड़े छोटे किए पर हर कोशिश हुई नाकाम
विनेश ने मांग की थी कि उन्हें क्यूबा की पहलवान युसनेलिस गुजमैन लोपेज के साथ संयुक्त सिल्वर मेडल दिया जाए, जो सेमीफाइनल में उनसे हार गयी थीं।भारत की 29 साल की खिलाड़ी के अयोग्य होने के बाद क्यूबा की पहलवान को फाइनल में खेलने का मौका मिला था।50 किलो वर्ग का गोल्ड मेडल अमेरिकी सारा एन हिल्डेब्रांट ने जीता था।
भारी विरोध के बावजूद कुछ हाथ नहीं आया लेकिन अब वह नेता बन चुकी है। उसे समय जो मुद्दा गर्म हुआ वह चुनाव में काम आया।
भारी विरोध के बावजूद कुछ हाथ नहीं आया लेकिन अब वह नेता बन चुकी है। उसे समय जो मुद्दा गर्म हुआ वह चुनाव में काम आया।