RBI की नई AFA टेक्नोलॉजी बैंकिग फ्रॉड पर लगाएगी पूर्ण विराम? जानें कैसे करेगी काम

विज्ञान एवं तकनीकी डिस्कशन यहां करें।
Forum rules
हिन्दी डिस्कशन फोरम में पोस्टिंग एवं पेमेंट के लिए नियम with effect from 18.12.2024

1. यह कोई paid to post forum नहीं है। हम हिंदी को प्रोत्साहन देने के लिये कुछ आयोजन करते हैं और पुरस्कार भी उसी के अंतर्गत दिए जाते हैं। अभी निम्न आयोजन चल रहा है
https://hindidiscussionforum.com/viewto ... t=10#p4972

2. अधिकतम पेमेंट प्रति सदस्य -रुपये 1000 (एक हजार मात्र) पाक्षिक (हर 15 दिन में)।

3. अगर कोई सदस्य एक हजार से ज्यादा रुपये की पोस्टिग करता है, तो बचे हुए रुपये का बैलन्स forward हो जाएगा और उनके account में जुड़ता चला जाएआ।

4. सदस्यों द्वारा करी गई प्रत्येक पोस्टिंग का मौलिक एवं अर्थपूर्ण होना अपेक्षित है।

5. पेमेंट के पहले प्रत्येक सदस्य की postings की random checking होती है। इस दौरान यदि उनकी postings में copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उन्हें एक रुपये प्रति पोस्ट के हिसाब से पेमेंट किया जाएगा।

6. अगर किसी सदस्य की postings में नियमित रूप से copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उसका account deactivate होने की प्रबल संभावना है।

7. किसी भी विवादित स्थिति में हिन्दी डिस्कशन फोरम संयुक्त परिवार के management द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।

8. यह फोरम एवं इसमे आयोजित सारी प्रतियोगिताएं हिन्दी प्रेमियों द्वारा, हिन्दी प्रेमियों के लिए, सुभावना लिए, प्रेम से किया गया प्रयास मात्र है। यदि इसे इसी भावना से लिया जाए, तो हमारा विश्वास है की कोई विशेष समस्या नहीं आएगी।

यदि फिर भी .. तो कृपया हमसे संपर्क साधें। आपकी समस्या का उचित निवारण करने का यथासंभव प्रयास करने हेतु हम कटिबद्ध है।
Post Reply
LinkBlogs
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1683
Joined: Sat Jul 13, 2024 10:35 am
Contact:

RBI की नई AFA टेक्नोलॉजी बैंकिग फ्रॉड पर लगाएगी पूर्ण विराम? जानें कैसे करेगी काम

Post by LinkBlogs »

RBI ने बैंकिंग फ्रॉड पर रोक लगाने की पूरी तैयारी कर ली है। इसके लिए हाल ही में नया फ्रेमवर्क ड्राफ्ट किया गया है। यह अल्टर्नेटिव ऑथेंटिकेशन मैकेनिज्म ऑनलाइन या डिजिटल पेमेंट करने वाले यूजर्स को सुरक्षा का अतिरिक्त लेयर तैयार करेगा। पिछले कुछ सालों में जिस तरह से ऑनलाइन फ्रॉड की घटनाएं बढ़ी हैं, उसे देखते हुए रिजर्व बैंक का यह कदम देश के करोड़ों ऑनलाइन पेमेंट करने वाले यूजर्स के लिए राहत पहुंचाने वाला साबित होगा।

क्या है AFA (Additional Factor of Authentication)?
केन्द्रीय बैंक ने डिजिटल पेमेंट की सिक्योरिटी को टॉप प्रॉयरिटी पर रखा है। इसके लिए नया ऑथेंटिकेशन फैक्टर एग्रीगेशन (AFA) या एडिशनल फैक्टर ऑफ ऑथेंटिकेशन यूजर्स द्वारा किए जाने वाले ऑनलाइन पेमेंट के लिए नया सिक्योरिटी लेयर तैयार करेगा। यह सिक्योरिटी लेयर पहले से चले आ रहे प्रिवेंटिव मैथड यानी SMS पर आधारित OTP (वन टाइम पासवर्ड) को बेहतर बनाएगा।

रिजर्व बैंक ने अपनी ड्राफ्ट गाइडलाइंस में कहा कि डिजिटल पेमेंट करने वाले लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए AFA की जरूरत महसूस हुई है। डिजिटल पेमेंट इकोसिस्टम के लिए सबसे पहले SMS पर आधारित OTP को AFA के तौर पर इस्तेमाल किया गया। हालांकि, OTP पर बेस्ड सिक्योरिटी तरीका अभी सही तरीके से काम कर रहा है, लेकिन तकनीकी एडवांसमेंट की वजह से अल्टर्नेटिव ऑथेंटिकेशन मैकेनिज्म का इस्तेमाल करना समय की मांग है।

AFA कैसे करेगा काम?
केन्द्रीय बैंक ने अपनी गाइलाइंस में बताया कि AFA के लिए ग्राहक द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला कोई भी क्रेडेंशियल इनपुट का इस्तेमाल किया जाएगा, जिसे पेमेंट इंस्ट्रक्शन के लिए वेरिफाइड किया जा सकेगा। RBI ने इसे नीचे दी गई तीन कैटेगरी में रखा है।

AFA के लिए यूजर्स द्वारा सेट किया गया पासवर्ड, पिन या फ्रेज शामिल किया जाएगा।
इसके अलावा हार्डवेयर या सॉफ्टवेयर टोकन का इस्तेमाल किया जा सकता है।
यही नहीं, सिक्योरिटी के स्तर को बढ़ाने के लिए बायोमैट्रिक यानी फिंगरप्रिंट का भी इस्तेमाल किया जा सकेगा।
रिजर्व बैंक रिस्क फ्री डिजिटल पेमेंट इकोसिस्टम के लिए OTP के अलावा पिन, पासवर्ड, बायोमैट्रिक या सिक्योरिटी टोकन का इस्तेमाल कर सकता है। इस तरीके से ऑनलाइन बैंकिंग फ्रॉड पर आने वाले दिनों में लगाम लगाया जा सकता है।
Source: https://www.indiatv.in/tech/tech-news/r ... 06-1065522
manish.bryan
यारा एक हजारा , देख मैं आरा!!!
Posts: 942
Joined: Mon Aug 05, 2024 10:21 am

Re: RBI की नई AFA टेक्नोलॉजी बैंकिग फ्रॉड पर लगाएगी पूर्ण विराम? जानें कैसे करेगी काम

Post by manish.bryan »

AFA एक बहुत ही लाजवाब तकनिकी है जिसे हम सभी युवा वर्ग और भारतीय होने के नाते इस कदम की हमें सराहना करना चाहिए| ज्यादातर सरकारी उपक्रम या कम्पनियां इन मापदंडो का प्रयोग नही करती और बहुत सारे मासूम जनता का पैसा भी डूब जाता है| गाँव या दूर क्षेत्र में रहने से यह लोग अपनी आवाज भी नही उठा पाते लेकिन अब इस सुरक्षित तकीनीकी का इस्तेमाल RBI करेगी तो देश के सभी लोगो के लिए एक बेहतर विकल्प होगा| बी-) बी-)
"जो भरा नहीं है भावों से, जिसमें बहती रसधार नहीं, वह हृदय नहीं पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं"
Post Reply

Return to “विज्ञान एवं तकनीक”