नीरज चोपड़ा से गोल्ड तो हॉकी टीम से ब्रॉन्ज की उम्मीद, Paris Olympics में आज भारत का रहेगा ये शेड्यूल

ओलंपिक्स से संबंधित डिस्कशन यहां करें।
Post Reply
LinkBlogs
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1683
Joined: Sat Jul 13, 2024 10:35 am
Contact:

नीरज चोपड़ा से गोल्ड तो हॉकी टीम से ब्रॉन्ज की उम्मीद, Paris Olympics में आज भारत का रहेगा ये शेड्यूल

Post by LinkBlogs »

India Schedule In Paris Olympics 2024 On 8th August: फ्रांस की राजधानी में पेरिस में चल रहे ओलंपिक खेलों में 12 दिन खत्म होने के बाद भारत ने अब तक सिर्फ 3 मेडल ही अपने नाम किए हैं जो शूटिंग के अलग-अलग इवेंट में जीतने में सफलता मिली है। वहीं 12वें दिन सभी भारतीय फैंस को उम्मीद थी कि विनेश फोगाट पदक जीतने में कामयाब होंगी लेकिन उन्हें गोल्ड मेडल मैच से ठीक पहले ओवरवेट होने की वजह से डिसक्वालीफाई कर दिया गया। इसके अलावा मीराबाई चानू भी वेटलिफ्टिंग के इवेंट में चौथे स्थान पर रहते हुए खत्म किया। अब पेरिस ओलंपिक के 13वें दिन 2 इवेंट पर सभी की नजरें रहने वाली हैं जिसमें एक नीरज चोपड़ा के जैवलिन थ्रो इवेंट जहां उनसे फिर से गोल्ड मेडल जीतने की उम्मीद है तो वहीं हॉकी के ब्रॉन्ज मेडल मैच में भारतीय टीम का सामना स्पेन की टीम से होगा।

भारतीय हॉकी टीम से सभी को अब ब्रॉन्ज जीतने की उम्मीद
पेरिस ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम ने अपने प्रदर्शन से सभी फैंस को काफी प्रभावित किया लेकिन उन्हें सेमीफाइनल मुकाबले में जर्मनी की टीम से 3-2 के अंतर से हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में अब उनसे कम से कम ब्रॉन्ज मेडल जीतने की उम्मीद सभी फैंस लगा रहे हैं जहां टीम का मुकाबला स्पेन से होगा। इसके अलावा रेसलिंग में अमन सेहरावत और अंशु मलिक भी एक्शन में दिखाई देंगे। नीरज चोपड़ा का मेडल इवेंट 8 अगस्त को भारतीय समयानुसार रात 11:55 पर शुरू होगा।

यहां पर देखिए भारत का पेरिस ओलंपिक 2024 में 13वें दिन यानि 8 अगस्त का शेड्यूल:

महिला गोल्फ व्यक्तिगत स्ट्रोक प्ले राउंड 2 - अदिति अशोक और दीक्षा डागर - भारतीय समयानुसार दोपहर 12:30
एथलेटिक्स में महिला 100 मीटर हर्डल्स रेपचेज राउंड - ज्योति याराजी - भारतीय समयानुसार दोपहर 2:05
रेसलिंग में पुरुष 57 किलोग्राम कैटेगिरी में राउंड ऑफ 16 - अमन सहरावत बनाम व्लादिमीर एगोरोव - भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30
रेसलिंग में महिला 57 किलोग्राम कैटेगिरी में राउंड ऑफ 16 - अंशु मलिक बनाम हेलेन मारोलिस - भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30
हॉकी ब्रॉन्ज मेडल मैच - भारत बनाम स्पेन - भारतीय समयानुसार शाम 5:30
जैवलिन थ्रो मेडल इवेंट पुरुष - नीरज चोपड़ा - भारतीय समयानुसार रात 11:55
Source: https://www.indiatv.in/sports/other-spo ... 08-1065957
Kunwar ripudaman
500 पार, लपक के पोस्टिंग !!
Posts: 505
Joined: Fri Dec 06, 2024 12:35 pm

Re: नीरज चोपड़ा से गोल्ड तो हॉकी टीम से ब्रॉन्ज की उम्मीद, Paris Olympics में आज भारत का रहेगा ये शेड्यूल

Post by Kunwar ripudaman »

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक के 13वें दिन नीरज चोपड़ा पर सभी की नजरें रहने वाली हैं जो जैवलिन थ्रो के मेडल इवेंट में हिस्सा लेने उतरेंगे। वहीं भारतीय हॉकी टीम आज स्पेन के खिलाफ होने वाले ब्रॉन्ज मेडल मैच में एक्शन में दिखाई देगी।
Bhaskar.Rajni
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1001
Joined: Sun Nov 10, 2024 9:39 pm

Re: नीरज चोपड़ा से गोल्ड तो हॉकी टीम से ब्रॉन्ज की उम्मीद, Paris Olympics में आज भारत का रहेगा ये शेड्यूल

Post by Bhaskar.Rajni »

Kunwar ripudaman wrote: Sat Dec 07, 2024 1:25 pm Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक के 13वें दिन नीरज चोपड़ा पर सभी की नजरें रहने वाली हैं जो जैवलिन थ्रो के मेडल इवेंट में हिस्सा लेने उतरेंगे। वहीं भारतीय हॉकी टीम आज स्पेन के खिलाफ होने वाले ब्रॉन्ज मेडल मैच में एक्शन में दिखाई देगी।
नीरज चोपड़ा का नाम एक ब्रांड बन चुका है अब वह कई विज्ञापनों में भी नजर आते हैं। बहुत मेहनत के बाद ऐसे नाम चमकता है।भारतीय भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा शुक्रवार को स्विट्जरलैंड में लुसाने डायमंड लीग 2024 एथलेटिक्स प्रतियोगिता में पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा में दूसरे स्थान पर रहे। पेरिस 2024 ओलंपिक में 89.45 मीटर के थ्रो के साथ रजत पदक जीतने के बाद, नीरज ने लुसाने में सीजन का सर्वश्रेष्ठ 89.49 मीटर रिकॉर्ड दर्ज किया। इतना मजबूत सूर्य किसी किसी का ही होता है।
Bhaskar.Rajni
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1001
Joined: Sun Nov 10, 2024 9:39 pm

Re: नीरज चोपड़ा से गोल्ड तो हॉकी टीम से ब्रॉन्ज की उम्मीद, Paris Olympics में आज भारत का रहेगा ये शेड्यूल

Post by Bhaskar.Rajni »

नीरज चोपड़ा जो अब दो बार के ओलंपिक पदक विजेता हैं, उन्होंने शाम की शुरुआत खास नहीं रही और अपने पहले चार प्रयासों में से किसी में भी 85 मीटर का आंकड़ा पार करने में सफल नहीं हुए। अधिकांश इवेंट में लीडरबोर्ड पर चौथे स्थान पर रहकर, वह अतिरिक्त थ्रो हासिल करने के अपने आखिरी प्रयास में 85.58 मीटर थ्रो के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गए।
Post Reply

Return to “ओलंपिक्स”