नीरज चोपड़ा से गोल्ड तो हॉकी टीम से ब्रॉन्ज की उम्मीद, Paris Olympics में आज भारत का रहेगा ये शेड्यूल

ओलंपिक्स से संबंधित डिस्कशन यहां करें।
Post Reply
LinkBlogs
Posts: 1460
Joined: Sat Jul 13, 2024 10:35 am
Contact:

नीरज चोपड़ा से गोल्ड तो हॉकी टीम से ब्रॉन्ज की उम्मीद, Paris Olympics में आज भारत का रहेगा ये शेड्यूल

Post by LinkBlogs »

India Schedule In Paris Olympics 2024 On 8th August: फ्रांस की राजधानी में पेरिस में चल रहे ओलंपिक खेलों में 12 दिन खत्म होने के बाद भारत ने अब तक सिर्फ 3 मेडल ही अपने नाम किए हैं जो शूटिंग के अलग-अलग इवेंट में जीतने में सफलता मिली है। वहीं 12वें दिन सभी भारतीय फैंस को उम्मीद थी कि विनेश फोगाट पदक जीतने में कामयाब होंगी लेकिन उन्हें गोल्ड मेडल मैच से ठीक पहले ओवरवेट होने की वजह से डिसक्वालीफाई कर दिया गया। इसके अलावा मीराबाई चानू भी वेटलिफ्टिंग के इवेंट में चौथे स्थान पर रहते हुए खत्म किया। अब पेरिस ओलंपिक के 13वें दिन 2 इवेंट पर सभी की नजरें रहने वाली हैं जिसमें एक नीरज चोपड़ा के जैवलिन थ्रो इवेंट जहां उनसे फिर से गोल्ड मेडल जीतने की उम्मीद है तो वहीं हॉकी के ब्रॉन्ज मेडल मैच में भारतीय टीम का सामना स्पेन की टीम से होगा।

भारतीय हॉकी टीम से सभी को अब ब्रॉन्ज जीतने की उम्मीद
पेरिस ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम ने अपने प्रदर्शन से सभी फैंस को काफी प्रभावित किया लेकिन उन्हें सेमीफाइनल मुकाबले में जर्मनी की टीम से 3-2 के अंतर से हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में अब उनसे कम से कम ब्रॉन्ज मेडल जीतने की उम्मीद सभी फैंस लगा रहे हैं जहां टीम का मुकाबला स्पेन से होगा। इसके अलावा रेसलिंग में अमन सेहरावत और अंशु मलिक भी एक्शन में दिखाई देंगे। नीरज चोपड़ा का मेडल इवेंट 8 अगस्त को भारतीय समयानुसार रात 11:55 पर शुरू होगा।

यहां पर देखिए भारत का पेरिस ओलंपिक 2024 में 13वें दिन यानि 8 अगस्त का शेड्यूल:

महिला गोल्फ व्यक्तिगत स्ट्रोक प्ले राउंड 2 - अदिति अशोक और दीक्षा डागर - भारतीय समयानुसार दोपहर 12:30
एथलेटिक्स में महिला 100 मीटर हर्डल्स रेपचेज राउंड - ज्योति याराजी - भारतीय समयानुसार दोपहर 2:05
रेसलिंग में पुरुष 57 किलोग्राम कैटेगिरी में राउंड ऑफ 16 - अमन सहरावत बनाम व्लादिमीर एगोरोव - भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30
रेसलिंग में महिला 57 किलोग्राम कैटेगिरी में राउंड ऑफ 16 - अंशु मलिक बनाम हेलेन मारोलिस - भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30
हॉकी ब्रॉन्ज मेडल मैच - भारत बनाम स्पेन - भारतीय समयानुसार शाम 5:30
जैवलिन थ्रो मेडल इवेंट पुरुष - नीरज चोपड़ा - भारतीय समयानुसार रात 11:55
Source: https://www.indiatv.in/sports/other-spo ... 08-1065957
Post Reply

Return to “ओलंपिक्स”