Source: https://www.indiatv.in/sports/cricket/r ... 08-1066040भारतीय टीम को श्रीलंका के दौरे पर खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से हार का सामना करना पड़ा है। इस सीरीज का पहला मुकाबला जहां टाई पर खत्म हुआ था तो वहीं दूसरे मैच को मेजबान टीम ने 32 और तीसरे मुकाबले को 110 रनों से अपने नाम किया। इस सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा जहां बल्ले से कमाल दिखाने में कामयाब दिखे तो वहीं अन्य बल्लेबाज उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन करने में कामयाब नहीं हो सके। रोहित के बल्ले से इस सीरीज में कुल 3 पारियों में 157 रन देखने को मिले इसी के साथ रोहित एक खास कमाल करने में भी कामयाब रहे।
11वीं बार एक साल में वनडे में रोहित का बल्लेबाजी औसत रहा 50 से अधिक
भारतीय टीम साल 2024 में अब कोई और वनडे सीरीज आधिकारिक शेड्यूल के अनुसार नहीं खेलने वाली है और इस साल उन्होंने सिर्फ एक ही 50 ओवर फॉर्मेट की सीरीज खेली है। रोहित शर्मा का साल 2024 में जहां वनडे फॉर्मेट में बल्लेबाजी औसत 52.33 का रहा है। इसी के साथ रोहित अपने वनडे करियर में 11वीं एक साल में बल्लेबाजी औसत को 50 से अधिक रखने में कामयाब हुए हैं। रोहित ने वनडे में साल 2011 में जहां 55.55 के औसत से रन बनाए थे तो वहीं साल 2018 में अब तक उन्होंने अपने वनडे करियर सबसे शानदार करते हुए 73.57 के औसत से रन बनाए थे। इस लिस्ट में रोहित के बाद दूसरे नंबर पर विराट कोहली का नाम है जो अब तक अपने वनडे करियर में 9 बार एक साल में बल्लेबाजी औसत को 50 से अधिक का रखने में कामयाब हुए हैं।
वनडे में एक साल में सबसे बार 50 प्लस औसत से रन बनाने वाले बल्लेबाज
रोहित शर्मा - 11 बार
विराट कोहली - 9 बार
एमएस धोनी - 8 बार
रॉस टेलर - 8 बार
एबी डी विलियर्स - 8 बार
सचिन तेंदुलकर - 7 बार
माइकल बेवन - 7 बार
रोहित ने अपने वनडे करियर में 11वीं बार कर दिया ये बड़ा कमाल, इस लिस्ट में हैं सबसे आगे
रोहित ने अपने वनडे करियर में 11वीं बार कर दिया ये बड़ा कमाल, इस लिस्ट में हैं सबसे आगे
-
- Posts: 410
- Joined: Mon Aug 05, 2024 10:21 am
- Contact:
Re: रोहित ने अपने वनडे करियर में 11वीं बार कर दिया ये बड़ा कमाल, इस लिस्ट में हैं सबसे आगे
इसमें कोई शक नहीं की रोहित शर्मा एक बहुत ही सफल और शानदार बल्लेबाज हैं और शायद इस बात से भी जाना जा सकता है कि वनडे क्रिकेट में उन्होंने तीन बार दोहरा शतक बनाकर दुनिया के इकलौते खिलाड़ी ने ऐसा प्रदर्शन किया है हाल ही में भारत टीम श्रीलंका के दौरे पर गई और तीन मैच की सीरीज हार गई लेकिन इसके बावजूद रोहित का बल्लेबाजी प्रदर्शन बहुत ही उम्दा रहा है|
और वह औसतन 50 से अधिक की औसत दर से बल्लेबाजी किए हैं बाकी टीम इंडिया का कोई भी बल्लेबाज उनके आसपास भी नजर नहीं आ रहा है रोहित का क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन जारी है जब उन्होंने 50 की औसत से किसी भी वनडे में 1 साल में बल्लेबाजी की हो और रोहित शर्मा ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं जिन्होंने इस उपलब्धि को 11 बार अपने नाम किया है|
दूसरी बार यह उपलब्धि पाने वाले विराट कोहली हैं जिन्होंने यह उपलब्धि नौ बार अपने नाम किया है विराट कोहली एक वाकई में बहुत अच्छे बल्लेबाज हैं और हम आशा करते आने वाले समय में वह अपने उम्दा प्रदर्शन से देश के क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीते रहेंगे।
[*]
और वह औसतन 50 से अधिक की औसत दर से बल्लेबाजी किए हैं बाकी टीम इंडिया का कोई भी बल्लेबाज उनके आसपास भी नजर नहीं आ रहा है रोहित का क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन जारी है जब उन्होंने 50 की औसत से किसी भी वनडे में 1 साल में बल्लेबाजी की हो और रोहित शर्मा ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं जिन्होंने इस उपलब्धि को 11 बार अपने नाम किया है|
दूसरी बार यह उपलब्धि पाने वाले विराट कोहली हैं जिन्होंने यह उपलब्धि नौ बार अपने नाम किया है विराट कोहली एक वाकई में बहुत अच्छे बल्लेबाज हैं और हम आशा करते आने वाले समय में वह अपने उम्दा प्रदर्शन से देश के क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीते रहेंगे।
[*]
"जो भरा नहीं है भावों से, जिसमें बहती रसधार नहीं, वह हृदय नहीं पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं"