‘गले की फांस’ बन गया चीन की स्‍पेस कंपनी iSpace का रॉकेट, 7 में से 4 बार फेल, जानें पूरा मामला

विज्ञान एवं तकनीकी डिस्कशन यहां करें।
Post Reply
LinkBlogs
Posts: 1301
Joined: Sat Jul 13, 2024 10:35 am

‘गले की फांस’ बन गया चीन की स्‍पेस कंपनी iSpace का रॉकेट, 7 में से 4 बार फेल, जानें पूरा मामला

Post by LinkBlogs »

iSpace Launch fail : जब से स्‍पेस सेक्‍टर में प्राइवेट कंपनियों का आना शुरू हुआ है, इसकी प्रोडक्टिविटी बढ़ी है। अमेरिका की स्‍पेसएक्‍स (SpaceX) सबसे बड़ा उदाहरण है। स्‍पेसएक्‍स के बनाए रॉकेट सफलता के साथ अंतरिक्ष मिशनों को पूरा कर रहे हैं। कंपनी दुनिया का सबसे भारी रॉकेट बनाने की ओर भी बढ़ गई है। लेकिन हर कोई स्‍पेसएक्‍स नहीं होता। चीन की iSpace के अंतरिक्ष मिशन लगातार फेल हो रहे हैं। आईस्‍पेस को हालिया नाकामयाबी पिछले हफ्ते मिली, जब उसका एक रॉकेट अपनी मंजिल तक नहीं पहुंच पाया।

स्‍पेसन्‍यूज की रिपोर्ट के अनुसार, iSpace के सातवें हाइपरबोला-1 रॉकेट (Hyperbola-1 rocket) ने गोबी रेगिस्‍तान में जिउक्वान सैटेलाइट लॉन्‍च सेंटर से उड़ान भरी थी। वह पृथ्‍वी की कक्षा में एक ‘अनाम' पेलोड लेकर उड़ रहा था, पर लक्ष्‍य तक नहीं पहुंच सका।

आईस्पेस ने एक अपडेट में लिखा कि रॉकेट का पहला, दूसरा और तीसरा स्‍टेज सामान्य रूप से उड़े, लेकिन चौथा स्‍टेज असामान्य तरीके से काम कर रहा था, जिससे लॉन्च मिशन विफल हो गया। कंपनी ने कहा है कि ड‍िटेल जांच के बाद वह यह बताएगी कि मिशन क्‍यों फेल हुआ।

हाइपरबोला-1 (Hyperbola-1) रॉकेट ने जुलाई 2019 में सफल शुरुआत की थी। लेकिन यह रॉकेट अगले तीन मिशनों में फेल रहा, जो फरवरी 2021, अगस्त 2021 और मई 2022 में उड़े थे। पिछले साल अप्रैल में इसकी उड़ान सफल रही थी। हालांकि तब कोई पेलोड उसमें मौजूद नहीं था। पिछले साल दिसंबर में अपनी छठी उड़ान में हाइपरबोला-1 ने एक सैटेलाइट को ऑर्बिट में पहुंचाया था। लेकिन अब यह रॉकेट एक बार फ‍िर फेल हुआ है।

हाल के दिनों में कई प्राइवेट कंपनियों के रॉकेट फेल हुए हैं। पिछले महीने एक और चीनी कंपनी स्पेस पायनियर का रॉकेट गलती से लॉन्‍च होकर नजदीकी की पहाड़ी पर क्रैश हो गया था। स्‍पेसएक्‍स के फाल्‍कन-9 रॉकेट को भी मुश्किलों का सामना पिछले हफ्ते करना पड़ा। एक खामी के बार वह 20 स्‍टारलिंक सैटेलाइट्स को ऑर्बिट में पहुंचाने से नाकाम रहा।
Source: https://hindi.gadgets360.com/science/ch ... ws-6109315
manish.bryan
Posts: 410
Joined: Mon Aug 05, 2024 10:21 am
Contact:

Re: ‘गले की फांस’ बन गया चीन की स्‍पेस कंपनी iSpace का रॉकेट, 7 में से 4 बार फेल, जानें पूरा मामला

Post by manish.bryan »

iSpace अधिकतम प्रयास कर रही है इसलिए इसके फ़ैल होने वाले मिशन हमारी नजर में आ रहे है नही तो मंगल पर शोध, चंद्रमा के दक्षिणी गोलार्ध, और मंगल पर मानव भेजने जैसे प्लान में चाइना इतना आगे नही रहता| चाइना अंतरिक्ष से जो भी मिले किसी भी देश को इस नजरिये से वह पीछे नही रहना चाहता है इसीलिए हम सभी इसे गलत नजरिये से देख रहे है जबकि चाइना का मकसद कुछ और है, आपका मानना मुझसे शायद तर्कसंगत न हो|
"जो भरा नहीं है भावों से, जिसमें बहती रसधार नहीं, वह हृदय नहीं पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं"
ritka.sharma
Posts: 201
Joined: Fri Aug 16, 2024 1:45 pm

Re: ‘गले की फांस’ बन गया चीन की स्‍पेस कंपनी iSpace का रॉकेट, 7 में से 4 बार फेल, जानें पूरा मामला

Post by ritka.sharma »

आज हर देश किसी दूसरे देश से पीछे नहीं रहना चाहता है। वह हमेशा एक दूसरे से आगे बढ़ाने की होड़ में रहते हैं। हाल ही के दिनों में कई प्राइवेट कंपनियों के रॉकेट फेल हुए हैं, पिछले महीने एक और चीनी कंपनी स्पेस पूर्ण की रॉकेट गलती से लांच होकर नजदीकी की पहाड़ियों पर क्रेश हो गई है। कृपया ऐसा ना करें इससे लोगों की जानो को खतरा हो सकता है ऐसे कार्य सुरक्षित ढंग से करने चाहिए इसमें कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
ritka.sharma
Posts: 201
Joined: Fri Aug 16, 2024 1:45 pm

Re: ‘गले की फांस’ बन गया चीन की स्‍पेस कंपनी iSpace का रॉकेट, 7 में से 4 बार फेल, जानें पूरा मामला

Post by ritka.sharma »

देखा गया है कि स्पेस एक्स कंपनियों द्वारा बनाए रॉकेट सफलता के साथ अंतरिक्ष मिशनों को पूरा कर रहे हैं। कंपनी दुनिया का सबसे भारी रॉकेट बनाने की और भी बढ़ रही है ।लेकिन हर कोई स्पेसएक्स नहीं होता ।चीन की ए स्पेस के अंतरिक्ष मिशन लगातार फेल हो रहे हैं ।पिछले महीने में एक और चीनी कंपनी स्पेस पायनियर का रॉकेट गलती से लांच होकर नजदीक की पहाड़ी पर क्रेश हो गया था, जो बहुत ही बुरी बात है इस तरह की लापरवाही से कई लोगों की जान भी जा सकती है।
Post Reply

Return to “विज्ञान एवं तकनीक”