source: https://www.india.com/hindi-news/techno ... n-7099623/itel Color Pro 5G India: itel ने इंडियन मार्केट में अपना नया स्मार्टफोन itel Color Pro 5G लॉन्च किया है जो कि कंपनी का बजट रेंज वाला 5G फोन है. इस स्मार्टफोन में शानदार फीचर्स और दमदार बैटरी क्षमता के साथ ही आपको शानदार फोटोग्राफी एक्सपीरियंस भी मिलेगा. सबसे खास बात है कि इसमें कंपनी ने कलर चेंजिंग बैक पैनल का इस्तेमाल किया है. यानि यह एक रंग बदलने वाला स्मार्टफोन है जो कि धूप में आते ही अपना रंग बदल लेता है. आइए जानते हैं कि itel Color Pro 5G स्मार्टफोन की कीमत और फीचर्स के बारे में.
itel Color Pro 5G: कीमत
itel Color Pro 5G स्मार्टफोन को इंडियन मार्केट में 9,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है और यह दो कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा. यूजर्स इसे Lavendary Fantasy और River Blue कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं. स्पेशल ऑफर के तहत इस स्मार्टफोन के यूजर्स को एक डफल ट्रॉली बैग बिल्कुल फ्री मिलेगा. जिसकी बाजार में कीमत 3,000 रुपये हे. साथ वन टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट भी दिया जा रहा है.
itel Color Pro 5G: स्पेसिफिकेशन्स
itel Color Pro 5G में 6.6 इंच की एचडी+ डिस्प्ले दी गई है जो कि IVCO (itel Vivid Color) तकनीक से लैस है. कंपनी का दावा है कि यह तकनीक फोन के कलर को धूप में पूरी तरह से बदल देती है. इसके अलावा फोन फोटोग्राफी के लिए 50MP का रियर कैमरा दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है. बेहतर फोटोग्राफी एक्सपीरियंस के लिए फोन का कैमरा AI फीचर्स के साथ आता है.
itel Color Pro 5G स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 6080 चिपसेट पर काम करता है और इसमें पावर बैकअप के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है. जो कि फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. इसके अलावा फोन में 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज मौजूद है. जिसे माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट की मदद से एक्सपेंड किया जा सकता है.
लॉन्च हुआ रंग बदलने वाला फोन Itel Color Pro 5G, जानिए और स्पेसिफिकेशन्स
लॉन्च हुआ रंग बदलने वाला फोन Itel Color Pro 5G, जानिए और स्पेसिफिकेशन्स
-
- Posts: 410
- Joined: Mon Aug 05, 2024 10:21 am
- Contact:
Re: लॉन्च हुआ रंग बदलने वाला फोन Itel Color Pro 5G, जानिए और स्पेसिफिकेशन्स
अगर रंग बदलने वाले फ़ोन आ जाये तो शायद बाज़ार में इनकी धूम मच जाएगी क्युकी हर कोई फ़ोन को बदल बदल के प्रयोग करना चाहता है और रंग बदलने वाला फ़ोन हर किसी को बहुत पसंद आयेगा| इंटेल का यह सोच और तकनिकी काफी सराहनीय है| अगर यह मॉडल हिट हूवा तो मुझे लगता है इंटेल बहुत जल्द मार्किट पर पहुच बनने से पीछे नही हटेगा|
"जो भरा नहीं है भावों से, जिसमें बहती रसधार नहीं, वह हृदय नहीं पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं"