बढ़ता ही जा रहा है स्कैमर्स का आतंक! TRAI के नाम से शख्स से लूटे 90 लाख रुपये, कैसे बचें?

विज्ञान एवं तकनीकी डिस्कशन यहां करें।
Post Reply
LinkBlogs
Posts: 1301
Joined: Sat Jul 13, 2024 10:35 am

बढ़ता ही जा रहा है स्कैमर्स का आतंक! TRAI के नाम से शख्स से लूटे 90 लाख रुपये, कैसे बचें?

Post by LinkBlogs »

Cyber Fraud: साइबर क्रिमिनल्स नए-नए हथकंड़ों का इस्तेमाल कर मासूम लोगों को ठगी का शिकार बनाते रहते हैं. अब साइबर ठगों ने फ्रॉड का एक नया तरीका ढूंढ़ा है, जिसमें एक शख्स को TRAI (Telecom Regulatory Authority of India) के नाम पर ठग लिया गया. शख्स से कहा गया कि उसका मोबाइल नंबर बंद होने वाला है और मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसाने का झांसा देकर उससे करीब 90 लाख रुपये की ठगी की गई.

क्या है पूरा मामला?
दरअसल, यह पूरा मामला बिहार के मुजफ्फरपुर का है, जहां दिनेश कुमार नाम के व्यवसायी के पास कॉल आता है. कॉल करने वाला शख्स खुद को TRAI का अधिकारी बताता है. अधिकारी बताने वाला शख्स दिनेश को कहता है कि आपके नंबर से एक दूसरा सिम जारी किया गया है, जिसके बाद थाने का नंबर बताकर एक मोबाइल पर कॉल ट्रांसफर किया गया.

कैसे जाल में फंसा रहे स्कैमर्स

शख्स के पास वीडियो कॉल आती है, जिसमें बताया गया कि आपके आधार कार्ड से केनरा बैंक में अकाउंट खोला गया है और इसमें अवैध लेन-देन किया गया है. इस संबंध में आपको तिलक नगर थाने में मौजूद होना होगा. इसके साथ ही शख्स के पास एक लिंक भी भेजा गया जिसे खोलने के बाद SEBI, ED और CBI के दिशा-निर्देश की एक PDF कॉपी और मनी लॉन्ड्रिंग केस का एक डॉक्यूमेंट मिला. इस तरह दिनेश से 89 लाख 90 हजार रुपये ठग लिए गए.

अब ऐसे में बड़ा सवाल यह उठता है कि इस तरह के स्कैम से कैसे बचा जा सकता है. आपके लिए यह जरूरी है कि किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक ना करें. इसके साथ ही किसी धमकी भरी कॉल के आने पर धैर्य से काम लें. स्कैमर्स मासूम लोगों को फंसाने के लिए कई तरह के हथकंडे इस्तेमाल करते हैं. इस तरह आपको स्मार्ट तरीके से काम लेना होगा.
Source: https://www.abplive.com/lifestyle/healt ... it-2747695
manish.bryan
Posts: 410
Joined: Mon Aug 05, 2024 10:21 am
Contact:

Re: बढ़ता ही जा रहा है स्कैमर्स का आतंक! TRAI के नाम से शख्स से लूटे 90 लाख रुपये, कैसे बचें?

Post by manish.bryan »

मनी स्कैम से बचना उसे है जिसके पास आमदनी से अधिक का धन मौजूद है और वो सरकार को अपने पैसे के आगमन का लेखा जोखा देने में असक्षम है तो यह बात तो स्पष्ट है की ऐसे सकाम से बचना जरुरी नही हां ऐसे किसी अपराधी से पला पड़े तो आप पहले यह सुनिश्चित करे की वह सरकार का आदमी है| हालाँकि इस केस में जिस तरह से वो ३ अलग अलग शाखाओ के नाम लेकर फ़साये उनके चालाकी का दाद देना पड़ेगा|
"जो भरा नहीं है भावों से, जिसमें बहती रसधार नहीं, वह हृदय नहीं पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं"
ritka.sharma
Posts: 201
Joined: Fri Aug 16, 2024 1:45 pm

Re: बढ़ता ही जा रहा है स्कैमर्स का आतंक! TRAI के नाम से शख्स से लूटे 90 लाख रुपये, कैसे बचें?

Post by ritka.sharma »

जो व्यक्ति पैसे के आगमन का जोखा देने में सक्षम न हो, या जिसके पास आमदनी से अधिक पैसा हो ,उसे मनी स्कैन से बचना चाहिए ।किसी अनजान लिंक पर क्लिक न करें किसी धमकी भारी कॉल पर धैर्य रखें। आपको जल्दबाजी में कोई ऐसा वैसा काम नहीं करना है, इस तरह आपको धैर्य से काम लेना होगा।
Post Reply

Return to “विज्ञान एवं तकनीक”