'तंगलान’ क्लाइमेक्स सीक्वेंस था मुश्किलों से भरा, चियान विक्रम को आई थी गंभीर चोट, करानी पड़ी थी सर्जरी

बॉलीवुड हॉलीवुड, टॉलीवुड और बाकी सारी वुड्स की ताप यहां लेवें।
Post Reply
Realrider
Posts: 1487
Joined: Tue Jul 16, 2024 8:47 pm

'तंगलान’ क्लाइमेक्स सीक्वेंस था मुश्किलों से भरा, चियान विक्रम को आई थी गंभीर चोट, करानी पड़ी थी सर्जरी

Post by Realrider »

vikram.jpg
vikram.jpg (102.09 KiB) Viewed 26 times
चियान विक्रम स्टारर फिल्म 'तंगलान' का ट्रेलर हाल में ही रिलीज हुआ और इस ट्रेलर ने सभी को काफी प्रभावित किया। इस ट्रेलर में रहस्यमयी और जादुई दुनिया की झलक लोगों को देखने को मिली। फिल्म के लिए चियान विक्रम को काफी मुश्किलों से गुजरना पड़ा, फिर चाहे उनका ट्रांसफॉर्मेशन हो या फिर मुश्किल क्लाइमेक्स सीक्वेंस की शूटिंग जिसे दोबारा किया गया। कहानी के बारे में और ज्यादा जानने के लिए फैंस बेकरार हैं और इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल में ही मेकर्स ने फिल्म के क्लाइमेक्स सीक्वेंस को लेकर बात की और खुलासा किया कि इस दौरान फिल्म के लीड एक्टर को गंभीर चोट आई।

विक्रम को करानी पड़ी सर्जरी
एक हालिया इवेंट में डायरेक्टर पा. रंजीत ने अपनी मच अवेटेड पैन-इंडिया फिल्म 'तंगलान' के मेकिंग के प्रोसेस के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि फिल्म का क्लाइमेक्स दोबारा शूट करना पड़ा था, क्योंकि उन्हें ओरिजिनल फुटेज से संतुष्टि नहीं मिली थी। ऐसे में फिल्म के सभी एक्टर्स ने अपने नए प्रोजेक्ट शुरू कर दिए थे, लेकिन उन्हें फिर से बुलाया गया और फिल्म के क्लाइमेक्स को रीशूट किया गया। इवेंट में पा. रंजीत ने एक्टर चियान विक्रम से मुश्किल फाइट सीन्स के लिए माफी मांगी, जो बहुत कठिन थे। बता दें कि फिल्म करते समय चियान विक्रम को उनकी पसलियों में गंभीर चोट आई थी और उसकी वजह से एक्टर को सर्जरी तक करानी पड़ी।

एक्टर्स पर रहता था रंजीत का पूरा फोकस
रंजीत ने बताया कि शूटिंग के दौरान, वह सीन्स पर इतना फोकस करते थे कि वह यह नहीं देखते थे कि एक्टर ठीक हैं या नहीं। वह उन्हें सिर्फ उनके किरदारों के रूप में देखते थे, जैसे विक्रम तंगलान के रूप में और डैनियल कैल्टागिरोन लॉर्ड क्लेमेंट के रूप में। इस वजह से वह शूटिंग के दौरान बहुत डिमांड करने वाले बन गए थे। वो कभी-कभी कठोर हो जाते थे।

कैसी है 'तंगलान' की कहानी
बता दें, 'तंगलान' साउथ की एक और बड़ी रिलीज है। इससे फैंस को काफी उम्मीदें हैं। केजीएफ की तरह ही यह भी कोलार गोल्ड फील्ड्स (KGF) की सच्ची कहानी पर आधारित है, जिसकी अंग्रेजों ने खोज की और अपने फायदे के लिए इसका इस्तेमाल किया। यह फिल्म दर्शकों के लिए अनोखी कॉन्सेप्ट लेकर आएगी। चियान विक्रम और मालविका मोहनन अभिनीत 'तंगलान' 15 अगस्त, 2024 को हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में दुनिया भर में रिलीज होने वाली है।
Source: https://www.indiatv.in/entertainment/bo ... 09-1066484
Sunilupadhyay250
Posts: 212
Joined: Sun Aug 11, 2024 12:07 pm

Re: 'तंगलान’ क्लाइमेक्स सीक्वेंस था मुश्किलों से भरा, चियान विक्रम को आई थी गंभीर चोट, करानी पड़ी थी सर्जरी

Post by Sunilupadhyay250 »

कहानी का बेस केजीएफ यानी कोलार गोल्ड फील्ड है, जो 18 वीं सदी के बैकड्रॉप पर है। अक्सर करके मूवी के दौरान शूटिंग करते हुए अभिनेता लोगों को कुछ कठिन स्टट करने होते हैं जिसके वजह से मैं चोटिल हो जाते हैं, जबकि स्टंट के दौरान काफी सारा सुरक्षा का ध्यान भी रखा जाता है, और यह कोई पहली घटना नहीं है, एक्टर्स को अपने और दूसरों की सुरक्षा कभी ध्यान देना चाहिए|
johny888
Posts: 331
Joined: Sun Oct 13, 2024 12:32 am

Re: 'तंगलान’ क्लाइमेक्स सीक्वेंस था मुश्किलों से भरा, चियान विक्रम को आई थी गंभीर चोट, करानी पड़ी थी सर्जरी

Post by johny888 »

इस फिल्म के डायरेक्टर ने खुद अद्धिकारिक रूप से बयान दिया था की यह शूटिंग काफी मुश्किलों से भरी हुई थी। इस फिल्म का क्लाइमेक्स एक्शन सीक्वेंस विशेष रूप से चुनौतीपूर्ण था, जिसमें विक्रम को कई खतरनाक स्टंट और शारीरिक रूप से कठिन काम करनी पड़ीं। वैसे तो इस फिल्म में विक्रम का प्रदर्शन बहुत ही सशक्त था, और इसके क्लाइमेक्स सीक्वेंस को दर्शकों ने बहुत सराहा। विक्रम के इस हिम्मत और समर्पण को देखते हुए उनकी कड़ी मेहनत और संघर्ष को बहुत सम्मान मिला।
manish.bryan
Posts: 918
Joined: Mon Aug 05, 2024 10:21 am
Contact:

Re: 'तंगलान’ क्लाइमेक्स सीक्वेंस था मुश्किलों से भरा, चियान विक्रम को आई थी गंभीर चोट, करानी पड़ी थी सर्जरी

Post by manish.bryan »

Sunilupadhyay250 wrote: Wed Nov 06, 2024 5:21 pm कहानी का बेस केजीएफ यानी कोलार गोल्ड फील्ड है, जो 18 वीं सदी के बैकड्रॉप पर है। अक्सर करके मूवी के दौरान शूटिंग करते हुए अभिनेता लोगों को कुछ कठिन स्टट करने होते हैं जिसके वजह से मैं चोटिल हो जाते हैं, जबकि स्टंट के दौरान काफी सारा सुरक्षा का ध्यान भी रखा जाता है, और यह कोई पहली घटना नहीं है, एक्टर्स को अपने और दूसरों की सुरक्षा कभी ध्यान देना चाहिए|
इस फिल्म का ट्रेलर मैं भी कई बार देखा लेकिन मुझे समझ में नहीं आई कि इस फिल्म में क्या जादूगरी या क्या रहस्यमई भरी दुनिया डायरेक्टर दिखाना चाह रहे हैं लेकिन निश्चित तौर पर साउथ की फिल्में एक गहरी छाप छोड़ जाने वाली होती हैं ऐसे में जिया विक्रम स्टार फिल्म तांगलान के रिलीज का बेसब्री से हमें इंतजार रहेगा हालांकि इसे पढ़ कर समझ में आता है कि जिस तरह से संजीदा अभिनय करते हुए सभी कलाकार दिख रहे हैं या फिल्म कुछ नई पटकथा और दिलचस्प स्टोरी लाइन के साथ हम दर्शकों के बीच में पेश किया जाएगा।
"जो भरा नहीं है भावों से, जिसमें बहती रसधार नहीं, वह हृदय नहीं पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं"
Post Reply

Return to “मनोरंजन जगत”