RBI में ग्रेड-B ऑफिसर्स की भर्ती का ऐलान, 16 अगस्त तक करें अप्लाई, देखें एग्जाम पैटर्न

Jobs - रोज़गार समाचार एवं भर्तियां
Post Reply
Realrider
Posts: 1272
Joined: Tue Jul 16, 2024 8:47 pm

RBI में ग्रेड-B ऑफिसर्स की भर्ती का ऐलान, 16 अगस्त तक करें अप्लाई, देखें एग्जाम पैटर्न

Post by Realrider »

RBI Vacancy 2024: भारतीय रिजर्व बैंक में सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने ग्रेड-बी ऑफिसर के 94 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू है. यदि आप बैंक में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, तो यह अवसर आपके लिए खास हो सकता है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत, तीन विभिन्न ग्रेड-बी पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट opportunities.rbi.org.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.

पदों का ब्योरा
ऑफिसर ग्रेड-बी जनरल- 66 पद
ऑफिसर ग्रेड-बी डीईपीआर (डिपार्टमेंट ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पॉलिसी रिसर्च)- 21 पद
ऑफिसर ग्रेड-बी डीएसआईएम (डिपार्टमेंट ऑफ स्टैटिस्टिक्स एंड इंफॉर्मेशन मैनेजमेंट)- 07 पद
अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता
ऑफिसर ग्रेड-बी पदों के लिए: उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से 60 प्रतिशत मार्क्स के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए.
अन्य पोस्ट की योग्यता: वहीं अन्य सभी पोस्ट की योग्यता जानने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें- Link
उम्र सीमा
सभी ग्रेड-बी पदों के लिए उम्मीदवारों की आयु 21 से 30 साल के बीच होनी चाहिए.
विस्तृत जानकारी के लिए आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट opportunities.rbi.org.in पर जाएँ.
RBI Grade-B Recruitment 2024 का आवेदन शुल्क कितना है?
जनरल- 850 रुपये
ओबीसी- 850 रुपये
ईडब्ल्यूएस- 850 रुपये
एससी- 100 रुपये
एसटी- 100 रुपये
दिव्यांग- 100 रुपये
RBI Grade-B ऑफिसर भर्ती परीक्षा का पैटर्न
आरबीआई ग्रेड-B ऑफिसर भर्ती परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाएगी:

प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Examination)
मुख्य परीक्षा (Main Examination)
साक्षात्कार (Interview)
1.प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Examination)
परीक्षा प्रकार: वस्तुनिष्ठ (Objective)
समय: 1 घंटे
परीक्षा मोड: कंप्यूटर आधारित
विषय और प्रश्नों की संख्या:

सामान्य ज्ञान (General Awareness): 80 प्रश्न
अंग्रेज़ी भाषा (English Language): 30 प्रश्न
गणित (Quantitative Aptitude): 30 प्रश्न
कुल प्रश्न: 140
कुल अंक: 200
नकारात्मक अंकन: प्रत्येक गलत उत्तर पर 1/4 अंक कटेगा.

2. मुख्य परीक्षा (Main Examination)
परीक्षा प्रकार: वस्तुनिष्ठ (Objective) और वर्णनात्मक (Descriptive)
समय: कुल 3 घंटे 30 मिनट
विषय और प्रश्नों की संख्या:

जनरल ईकोनॉमिक्स और इंडस्ट्रियल रिलेशन (General Economics and Industrial Relations): 50 प्रश्न (वर्णनात्मक)
ऑब्जेक्टिव सेक्शन:
जनरल अवेयरनेस (General Awareness): 80 प्रश्न
अंग्रेज़ी भाषा (English Language): 30 प्रश्न
गणित (Quantitative Aptitude): 30 प्रश्न
वर्णनात्मक पेपर:
रिपोर्ट लेखन, निबंध, और मुद्दों पर विश्लेषण: 100 अंक (वर्णनात्मक)
कुल प्रश्न: 220
कुल अंक: 300
नकारात्मक अंकन: प्रत्येक गलत उत्तर पर 1/4 अंक कटेगा.

3. साक्षात्कार (Interview)
समय: 30-45 मिनट
अंक: 75 अंक
उद्देश्य: उम्मीदवार की व्यक्तित्व, संचार कौशल, और बौद्धिक क्षमता का मूल्यांकन.
Source: https://www.india.com/hindi-news/career ... n-7155086/
Post Reply

Return to “Jobs - रोज़गार समाचार एवं भर्तियां”