इजरायली मिसाइलों ने फिर गाजा पर गिराई कयामत की गाज, भीषण हवाई हमले में 17 लोगों की मौत

अंतर राष्ट्रीय खबरें पर बाद विवाद यहां करें। मर्यादित भाषा अपेक्षित है।
Post Reply
Realrider
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1537
Joined: Tue Jul 16, 2024 8:47 pm

इजरायली मिसाइलों ने फिर गाजा पर गिराई कयामत की गाज, भीषण हवाई हमले में 17 लोगों की मौत

Post by Realrider »

यरूशलमः इजरायल-हमास जंग के करीब 10 माह गुजर जाने के बाद भी गाजा पर कयामत का कहर कम नहीं हुआ है। इजरायली सेनाएं लगातार गाजा पट्टी में मिसाइलों से मौत बरसा रही हैं। पिछली रात ताजा हमले में गाजा पट्टी पर इजरायली सेना ने एक और भीषण हवाई हमला कर दिया। इस हमले में 5 बच्चों और उनके माता-पिता समेत कम से कम 17 लोग मारे गए। गाजा पर लगातार इस तरह के भीषण हमले आरंभ से ही जारी हैं। जबकि अब गाजा का हर हिस्सा तबाह हो चुका है और बड़ी-बड़ी गगनचुंबी इमारतें भी श्मशान बन गई हैं।

फिलस्तीन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि इजरायल की ओर से ये हमले ऐसे वक्त हुए हैं जब 10 माह से जारी लड़ाई में संघर्षविराम पर पहुंचने के लिए नई वार्ता शुरू हो रही है। अमेरिका, कतर और मिस्र को कोई समझौता हो जाने की आस है, लेकिन महीनों से अप्रत्यक्ष वार्ता के बाद भी संबंधित पक्षों के बीच कई मुद्दों पर फासला बना हुआ है। मंगलवार देर रात एक हमला मध्य गाजा के नुसीरत शरणार्थी शिविर में एक घर पर हुआ। समीप के अल-अक्स मारटियर्स अस्पताल के अनुसार इस हमले में दो से 11 साल तक की उम्र के पांच बच्चों और उनके माता-पिता की मौत हो गयी।

दर्दनाक है गाजा का मंजर
एपी के एक संवाददाता के अनुसार, इन शवों के चिथड़े-चिथड़े हो गये और दो साल के बच्चे का सिर धड़ से अलग हो गया। अस्पताल के अनुसार, माघाजी शरणार्थी शिविर में बुधवार को तड़के हुए एक हमले में चार लोगों की जान चली गयी तथा कई अन्य घायल हो गये। स्वास्थ्य मंत्रालय की आपात सेवा के अनुसार, दक्षिणी खान युनूस शहर में चार लोगों के शव मिले हैं । मंगलवार देर शाम हमले में उनकी मौत हुई। आपात सेवा का कहना है कि बीत लाहिया शहर में भी इजराइली हमले में दो लोगों की मौत हो गयी एवं पांच अन्य घायल हो गये। (एपी)
Source: https://www.indiatv.in/world/around-the ... 14-1067610
Post Reply

Return to “अंतर-राष्ट्रीय खबरें”