इस कंपनी के IPO का अलॉटमेंट आज होगा फाइनल, ऐसे करें ऑनलाइन स्टेटस चेक

अपनी मन पसंद चीजों की खरीद फरोख्त यहां करें।
अपनी सेवाओं का प्रचार भी यहां किया जा सकता है।
मर्यादा का पालन अपेक्षित है।
Post Reply
LinkBlogs
Posts: 1460
Joined: Sat Jul 13, 2024 10:35 am
Contact:

इस कंपनी के IPO का अलॉटमेंट आज होगा फाइनल, ऐसे करें ऑनलाइन स्टेटस चेक

Post by LinkBlogs »

कंपनी का आईपीओ बोली के लिए 11 जुलाई को खुला और 15 जुलाई को बंद हुआ था। कंपनी 18 जुलाई को योग्य निवेशकों के डीमैट खातों में शेयर जमा करेगी और उसी दिन असफल बोलीदाताओं को उनका पैसा रिफंड भी करना शुरू कर देगी।

अगर आपने भी सहज सोलर आईपीओ में बोली लगाई थी तो आपके लिए जरूरी खबर है। शेयर का अलॉटमेंट आपको हुआ या नहीं इसे मंगलवार को आखिरी रूप दिया जा सकता है यानी, फाइनल किया जा सकता है। अक्षय ऊर्जा समाधान प्रदाता के इस इश्यू को निवेशकों से बहुत जोरदार सपोर्ट मिला। कंपनी का आईपीओ बोली के लिए 11 जुलाई को खुला और 15 जुलाई को बंद हुआ था। कंपनी 18 जुलाई को योग्य निवेशकों के डीमैट खातों में शेयर जमा करेगी और उसी दिन असफल बोलीदाताओं को उनका पैसा रिफंड भी करना शुरू कर देगी। अगर आपने भी सहज सोलर आईपीओ में निवेश किया है तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की वेबसाइट या आईपीओ रजिस्ट्रार Kfin Technologies के ऑफिशियल पोर्टल के जरिये ऑनलाइन अलॉटमेंट स्टेटस की जांच कर सकते हैं।

आईपीओ अलॉमेंट स्टेटस ऐसे ऑनलाइन चेक करें
सबसे पहले आईपीओ रजिस्ट्रार की वेबसाइट- https://kosmic.kfintech.com/ipostatus/ पर जाएं
Select IPO ड्रॉपडाउन मेनू से सहज सोलर लिमिटेड चुनें
आवेदन संख्या, डीमैट खाता या पैन में से चुनें और विवरण दर्ज करें
कैप्चा कोड दर्ज करें और Submit पर क्लिक करें
इसके बाद आप स्क्रीन पर सहज सोलर आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस देख पाएंगे।
सहज सोलर आईपीओ सदस्यता
सहज सोलर आईपीओ को शानदार सब्सक्रिप्शन मिला था। यह आईपीओ 507.21 गुना सब्सक्राइब किया गया। प्रस्ताव पर 19.49 लाख शेयरों के मुकाबले 98.88 करोड़ इक्विटी शेयरों के लिए बोलियां मिलीं। रिटेल कैटेगरी में, आईपीओ को 535.03 गुना, योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) कैटेरी में 214.27 गुना और गैर-संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) कैटेगरी में 862.35 गुना सब्सक्राइब किया गया।

सहज सोलर आईपीओ की एनएसई एसएमई पर लिस्टिंग 19 जुलाई को हो सकती है। इश्यू का प्राइस बैंड ₹171 से ₹180 प्रति शेयर तय किया गया था। आईपीओ के जरिये कंपनी का लक्ष्य बुक-बिल्ट इश्यू से ₹52.56 करोड़ जुटाना है जो पूरी तरह से 29.2 लाख शेयरों का एक नया इश्यू था। आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर कुंवरजी फिनस्टॉक प्राइवेट लिमिटेड हैं। प्रमित ब्रह्मभट्ट, वर्ना ब्रह्मभट्ट और मनन ब्रह्मभट्ट सहज सोलर लिमिटेड के प्रमोटर हैं।
Source: https://www.indiatv.in/paisa/market/sah ... 16-1060366
manish.bryan
Posts: 718
Joined: Mon Aug 05, 2024 10:21 am
Contact:

Re: इस कंपनी के IPO का अलॉटमेंट आज होगा फाइनल, ऐसे करें ऑनलाइन स्टेटस चेक

Post by manish.bryan »

सोलर कंपनी में पैसा का इन्वेस्टमेंट कैसा भी हो सफलता के अधिक विकल्प है वहा पर क्युकी एक तो यह बाज़ार बिलकुल नया है और भारत में अपना घर होने और बढती बिजली के दामो से हर कोई परेशान है फिर ऐसे आईपीओ में पैसा लगाना एक सुझबुझ और समझदारी का परिचय देता है| सोलर कंपनी कभी नही डूबने वाली और हाल ही में बहुत साड़ी सोलर कॉम्पनिज़ अश्तित्व में आई है|
"जो भरा नहीं है भावों से, जिसमें बहती रसधार नहीं, वह हृदय नहीं पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं"
ritka.sharma
Posts: 401
Joined: Fri Aug 16, 2024 1:45 pm

Re: इस कंपनी के IPO का अलॉटमेंट आज होगा फाइनल, ऐसे करें ऑनलाइन स्टेटस चेक

Post by ritka.sharma »

शेयर मार्केट का बाजार बिल्कुल नया है सोलर कंपनी में पैसे का इन्वेस्ट किसी भी तरह कर सकते हैं वहां सफलता के अधिक अफसर है क्योंकि यह काफी नया बाजार है | भारत में बढ़ती बिजली के दामों और घरों को लेकर लोगों काफी परेशान रहते हैं फिर आईपीओ में पैसा लगाना एक सूझबूझ और समझदारी का परिचय हो सकता है सोलर कंपनी हाल ही में काफी अस्तित्व में आई है इससे यह अनुमान लगाया जा सकता है कि यह अब डूबने वाली नहीं है इनमें लगातार बढ़त हो रही है|
Post Reply

Return to “व्यापार और बाज़ार”