Source: https://hindi.economictimes.com/markets ... 556858.cmsशेयर मार्केट में शुक्रवार को कारोबार की शुरुआत बड़ी बढ़त के साथ हुई. ग्लोबल मार्केट्स में निवेश संबंधित चिंताएं कुछ कम होती दिख रही हैं. अमेरिका में जॉब डेटा सहित कुछ अन्य डेटा में भी सुधार हुआ है, जिसके प्रभाव में वहां शेयर बाज़ार तेज़ी दिखा रहे हैं. इसी प्रभाव में भारतीय बाज़ारों में भी कुछ मज़बूती लग रही है और हो सकता है कि एक बार फिर बाज़ार में बायर्स हावी हो जाएं.
इस बीच भारतीय शेयर बाज़ार में ऐसे सेक्टर और स्टॉक फोकस में हैं, जिनमें वैल्यूएशन उचित लग रहा है. ऐसा ही एक स्टॉक डिफेंस सेक्टर से है जिसका नाम Hindustan Aeronautics Ltd है. यह स्टॉक शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में एक प्रतिशत की तेज़ी के साथ 4,709 रुपए के लेवल पर ट्रेड कर रहा था.
यह डिफेंस पीएसयू स्टॉक अपने निवेशकों को 260 प्रतिशत का भारी डिविडेंड देने के लिए तैयार है. कंपनी ने आगामी डिविडेंड के लिए एक्स-डेट, रिकॉर्ड डेट और पेमेंट डेट पहले ही तय कर दी है.
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (HAL) है। बुधवार को HAL ने अपने Q1 FY2025 के नतीजे घोषित किए, जिसमें बताया गया कि उसके कंसोलिडेटेड प्रॉफ़िट में 76.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.
एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, एचएएल बोर्ड ने पहले 5 रुपये की फेस वैल्यू के प्रत्येक स्टॉक पर 260 प्रतिशत डिविडेंड पेमेंट की सिफारिश की थी. इस प्रकार 260 प्रतिशत लाभांश 13 रुपये के भुगतान में तब्दील होता है. यह वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए एचएएल का फाइनल डिविडेंड है.
एचएएल डिविडेंड डेट
एचएएल ने शेयरधारकों को 13 रुपए के फाइनल डिविडेंड डेट के भुगतान के लिए एक्स-डेट और रिकॉर्ड डेट 21 अगस्त तय की है. एचएएल ने एक फाइलिंग में कहा था, "वित्त वर्ष 2023-24 के लिए फाइनल डिविडेंड के भुगतान की रिकॉर्ड डेट बुधवार 21 अगस्त, 2024 होगी.
एचएएल शेयर प्राइस टारगेट
ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने पहली तिमाही के नतीजों के बाद एचएएल के शेयरों पर बाय रेटिंग बनाए रखी है. इसने कहा कि पहली तिमाही में एचएएल का राजस्व अनुमान से अधिक रहा, लेकिन मार्जिन कम होने के कारण ईबीआईटीडीए कम है. एचएएल के पास एक मजबूत ऑर्डर बुक है जो 3-5 साल तक दोहरे अंकों की वृद्धि जारी रखने का विश्वास दिलाती है। इसने कहा कि रेवेन्यू डिस्ट्रिब्यूशन के साथ एच2 में अस्थिर मार्जिन में तेजी आनी चाहिए.
संबंधित खबरें
जेफरीज ने एचएएल के शेयरों के लिए 5,725 रुपये का टारगेट प्राइस निर्धारित किया है. सीएलएसए ने अपनी कॉमेंट्री में कहा कि ऑर्डर पाइपलाइन बरकरार है. इसने स्टॉक पर आउटपरफॉर्म रेटिंग बनाए रखी है.
Share Market और स्टॉक मार्केट की नवीनतम और ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़िए Business News वेबसाइट द इकोनॉमिक टाइम्स हिंदी पर
तिमाही नतीजों के बाद Defense PSU Stock मे हलचल, ब्रोकरेज ने कहा, लेवल पर है खरीदो, भारी Dividend का ऐलान
तिमाही नतीजों के बाद Defense PSU Stock मे हलचल, ब्रोकरेज ने कहा, लेवल पर है खरीदो, भारी Dividend का ऐलान
-
- Posts: 401
- Joined: Fri Aug 16, 2024 1:45 pm
Re: तिमाही नतीजों के बाद Defense PSU Stock मे हलचल, ब्रोकरेज ने कहा, लेवल पर है खरीदो, भारी Dividend का ऐलान
शेयर मार्केट में शुक्रवार को कारोबार की शुरुआत बड़ी बढ़त के साथ हुई है अमेरिका में जॉब उत्तर सहित कुछ अन्य उत्तर में भी सुधार देखने को मिला है | जेफरीज ने एचएएल के शेयरों के लिए 5,725 रुपये का टारगेट प्राइस निर्धारित किया है. सीएलएसए ने अपनी कॉमेंट्री में कहा कि ऑर्डर पाइपलाइन बरकरार है |इसने स्टॉक पर आउटपरफॉर्म रेटिंग बनाए रखी है.
अच्छी बात यह है कि आप शेयर मार्केट की बिजनेस न्यूज वेबसाइट द इकोनॉमिक टाइम्स हिंदी पर देख सकते हैं जिसमें आपको शेयर मार्केट की एसएमएस में की खबरें मिलजाएगी।
अच्छी बात यह है कि आप शेयर मार्केट की बिजनेस न्यूज वेबसाइट द इकोनॉमिक टाइम्स हिंदी पर देख सकते हैं जिसमें आपको शेयर मार्केट की एसएमएस में की खबरें मिलजाएगी।
-
- Posts: 212
- Joined: Sun Aug 11, 2024 12:07 pm
Re: तिमाही नतीजों के बाद Defense PSU Stock मे हलचल, ब्रोकरेज ने कहा, लेवल पर है खरीदो, भारी Dividend का ऐलान
डिफेन्स सेक्टर के शेयर्स निवेसको के लिए पसंदीदा सेक्टर रहा है, PSU स्टॉक होने की वजह से और डिफेंस के लिए इन्वेस्टमेंट की वजह से इन शेयर की मांग हमेशा बनी रहती है, जब भी गवर्नमेंट द्वारा बजट पास होता है डिफेंस सेक्टर को मुख्य रूप से बजट मुहैया कराया जाता है यही कारण है कि डिफेंस सेक्टर में के चांस ज्यादा और हानि के चांस कम होते हैं, और यह थोड़ा अन्य शहरों के मुकाबले सुरक्षित निवेश समझा जाता है|