दिनेश कार्तिक ने चुनी भारत की ऑल टाइम ऑल फॉर्मेट XI, एमएस धोनी को जगह नहीं

खेल कूद संबंधित डिस्कशन यहां करें।
Forum rules
हिन्दी डिस्कशन फोरम में पोस्टिंग एवं पेमेंट के लिए नियम with effect from 18.12.2024

1. यह कोई paid to post forum नहीं है। हम हिंदी को प्रोत्साहन देने के लिये कुछ आयोजन करते हैं और पुरस्कार भी उसी के अंतर्गत दिए जाते हैं। अभी निम्न आयोजन चल रहा है
https://hindidiscussionforum.com/viewto ... t=10#p4972

2. अधिकतम पेमेंट प्रति सदस्य -रुपये 1000 (एक हजार मात्र) पाक्षिक (हर 15 दिन में)।

3. अगर कोई सदस्य एक हजार से ज्यादा रुपये की पोस्टिग करता है, तो बचे हुए रुपये का बैलन्स forward हो जाएगा और उनके account में जुड़ता चला जाएआ।

4. सदस्यों द्वारा करी गई प्रत्येक पोस्टिंग का मौलिक एवं अर्थपूर्ण होना अपेक्षित है।

5. पेमेंट के पहले प्रत्येक सदस्य की postings की random checking होती है। इस दौरान यदि उनकी postings में copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उन्हें एक रुपये प्रति पोस्ट के हिसाब से पेमेंट किया जाएगा।

6. अगर किसी सदस्य की postings में नियमित रूप से copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उसका account deactivate होने की प्रबल संभावना है।

7. किसी भी विवादित स्थिति में हिन्दी डिस्कशन फोरम संयुक्त परिवार के management द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।

8. यह फोरम एवं इसमे आयोजित सारी प्रतियोगिताएं हिन्दी प्रेमियों द्वारा, हिन्दी प्रेमियों के लिए, सुभावना लिए, प्रेम से किया गया प्रयास मात्र है। यदि इसे इसी भावना से लिया जाए, तो हमारा विश्वास है की कोई विशेष समस्या नहीं आएगी।

यदि फिर भी .. तो कृपया हमसे संपर्क साधें। आपकी समस्या का उचित निवारण करने का यथासंभव प्रयास करने हेतु हम कटिबद्ध है।
Post Reply
LinkBlogs
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1606
Joined: Sat Jul 13, 2024 10:35 am
Contact:

दिनेश कार्तिक ने चुनी भारत की ऑल टाइम ऑल फॉर्मेट XI, एमएस धोनी को जगह नहीं

Post by LinkBlogs »

नई दिल्ली. टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भारत की ऑल टाइम ऑल फॉर्मेट प्लेइंग XI टीम चुनी है. इस टीम के चयन के बाद कार्तिक की सोशल मीडिया पर भी खूब खिंचाई हो रही है क्योंकि उनकी इस टीम में दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज और टीम इंडिया की झोली में दो-दो वर्ल्ड कप खिताब दिलाने वाले करिश्माई कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) का नाम नहीं है.

DK ने धोनी को क्यों नहीं चुना!
कई फैन्स बोल रहे हैं कि कार्तिक ने धोनी को अपनी प्रतिद्वंद्विता के चलते शायद नहीं चुना है क्योंकि धोनी के रहते हुए उन्हें बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज खेलने का मौका सीमित ही अवसरों पर मिला. हालांकि कार्तिक ने इस टीम में रोहित शर्मा, विराट कोहली, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन जैसे खिलाड़ियों को जगह दी है, जो मौजूदा भारतीय टीम में लगातार खेल रहे हैं.

भारत के मौजूदा और पूर्व दिग्गजों से बनाए प्लेइंग XI
इसके अलावा उन्होंने भारत के मौजूदा और पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों को जगह देकर 11 खिलाड़ियों का यह मिश्रण तैयार किया है. लेकिन एमएस धोनी भारतीय टीम में करीब 15 सालों तक लगातार निचले क्रम में खेलते रहे और उन्होंने मैच फिनिशर के रूप में कई महत्वपूर्ण पारियां खेली हैं. धोनी कप्तानी में भी शानदार रहे और उन्हीं की रणनीतियों के दम पर भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2007 और वनडे वर्ल्ड कप 2011 का खिताब अपने नाम किया था.

प्लेइंग XI में वे खिलाड़ी, जिनके साथ खेले कार्तिक
ऐसे में उनका सर्वकालिक टीम में नहीं होना भारतीय फैन्स को भी हैरान कर रहा है. बता दें कार्तिक की ऑल टाइम, ऑल फॉर्मेट टीम का यह वीडियो क्रिकेट वेबसाइट क्रिकबज ने अपने प्लेटफॉर्म पर 15 अगस्त को शेयर किया है. इस वीडियो में कार्तिक ने कहा कि वह उन खिलाड़ियों को अपनी सर्वकालिक ऑल फॉर्मेट टीम में जगह दे रहे हैं, जिनके साथ वह खेले हैं.

कौन करेगी विकेटकीपिंग!
उन्होंने कहा कि मैं वीरेंदर सहवाग और रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करना पसंद करूंगा. यह सभी फॉर्मेट्स के लिए एक बेहतरीन संयोजन है. नंबर 3 पर राहुल द्रविड़ होगे, 4 पर सचिन तेंदुलकर, नंबर 5- विराट कोहली, नंबर 6 पर यह थोड़ा मुश्किल फैसला था, मैं सोच रहा था कि कौन होगा लेकिन मुझे यहां पर दो ऑलराउंडर फिट करने थे, तो युवराज सिंह यहां और फिर 7 पर रवींद्र जडेजा, नंबर 8 पर रविचंद्रन अश्विन, 9 पर अनिल कुंबले और 10 पर जसप्रीत बुमराह नंबर 11 पर जहीर खान होंगे, जबकि 12वें खिलाड़ी के तौर पर हरभजन सिंह.

लेकिन DK की इस ऑल टाइम ऑल फॉर्मेट टीम में कोई भी नियमित विकेटकीपर बल्लेबाज नहीं है. ऐसे में लगता है कि यह काम भी राहुल द्रविड़ को करना होगा, जिन्होंने भारत के लिए वनडे क्रिकेट में खूब विकेटकीपिंग की है.

दिनेश कार्तिक की ऑल फॉर्मेट सर्वकालिक भारतीय XI:
वीरेंद्र सहवाग, रोहित शर्मा, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, युवराज सिंह, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अनिल कुंबले, जसप्रीत बुमराह, जहीर खान. 12वें खिलाड़ी: हरभजन सिंह.
Source: https://www.india.com/hindi-news/cricke ... i-7169280/
Kunwar ripudaman
500 पार, लपक के पोस्टिंग !!
Posts: 505
Joined: Fri Dec 06, 2024 12:35 pm

Re: दिनेश कार्तिक ने चुनी भारत की ऑल टाइम ऑल फॉर्मेट XI, एमएस धोनी को जगह नहीं

Post by Kunwar ripudaman »

LinkBlogs wrote: Fri Aug 16, 2024 11:43 am
नई दिल्ली. टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भारत की ऑल टाइम ऑल फॉर्मेट प्लेइंग XI टीम चुनी है. इस टीम के चयन के बाद कार्तिक की सोशल मीडिया पर भी खूब खिंचाई हो रही है क्योंकि उनकी इस टीम में दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज और टीम इंडिया की झोली में दो-दो वर्ल्ड कप खिताब दिलाने वाले करिश्माई कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) का नाम नहीं है.

DK ने धोनी को क्यों नहीं चुना!
कई फैन्स बोल रहे हैं कि कार्तिक ने धोनी को अपनी प्रतिद्वंद्विता के चलते शायद नहीं चुना है क्योंकि धोनी के रहते हुए उन्हें बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज खेलने का मौका सीमित ही अवसरों पर मिला. हालांकि कार्तिक ने इस टीम में रोहित शर्मा, विराट कोहली, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन जैसे खिलाड़ियों को जगह दी है, जो मौजूदा भारतीय टीम में लगातार खेल रहे हैं.

भारत के मौजूदा और पूर्व दिग्गजों से बनाए प्लेइंग XI
इसके अलावा उन्होंने भारत के मौजूदा और पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों को जगह देकर 11 खिलाड़ियों का यह मिश्रण तैयार किया है. लेकिन एमएस धोनी भारतीय टीम में करीब 15 सालों तक लगातार निचले क्रम में खेलते रहे और उन्होंने मैच फिनिशर के रूप में कई महत्वपूर्ण पारियां खेली हैं. धोनी कप्तानी में भी शानदार रहे और उन्हीं की रणनीतियों के दम पर भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2007 और वनडे वर्ल्ड कप 2011 का खिताब अपने नाम किया था.

प्लेइंग XI में वे खिलाड़ी, जिनके साथ खेले कार्तिक
ऐसे में उनका सर्वकालिक टीम में नहीं होना भारतीय फैन्स को भी हैरान कर रहा है. बता दें कार्तिक की ऑल टाइम, ऑल फॉर्मेट टीम का यह वीडियो क्रिकेट वेबसाइट क्रिकबज ने अपने प्लेटफॉर्म पर 15 अगस्त को शेयर किया है. इस वीडियो में कार्तिक ने कहा कि वह उन खिलाड़ियों को अपनी सर्वकालिक ऑल फॉर्मेट टीम में जगह दे रहे हैं, जिनके साथ वह खेले हैं.

कौन करेगी विकेटकीपिंग!
उन्होंने कहा कि मैं वीरेंदर सहवाग और रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करना पसंद करूंगा. यह सभी फॉर्मेट्स के लिए एक बेहतरीन संयोजन है. नंबर 3 पर राहुल द्रविड़ होगे, 4 पर सचिन तेंदुलकर, नंबर 5- विराट कोहली, नंबर 6 पर यह थोड़ा मुश्किल फैसला था, मैं सोच रहा था कि कौन होगा लेकिन मुझे यहां पर दो ऑलराउंडर फिट करने थे, तो युवराज सिंह यहां और फिर 7 पर रवींद्र जडेजा, नंबर 8 पर रविचंद्रन अश्विन, 9 पर अनिल कुंबले और 10 पर जसप्रीत बुमराह नंबर 11 पर जहीर खान होंगे, जबकि 12वें खिलाड़ी के तौर पर हरभजन सिंह.

लेकिन DK की इस ऑल टाइम ऑल फॉर्मेट टीम में कोई भी नियमित विकेटकीपर बल्लेबाज नहीं है. ऐसे में लगता है कि यह काम भी राहुल द्रविड़ को करना होगा, जिन्होंने भारत के लिए वनडे क्रिकेट में खूब विकेटकीपिंग की है.

दिनेश कार्तिक की ऑल फॉर्मेट सर्वकालिक भारतीय XI:
वीरेंद्र सहवाग, रोहित शर्मा, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, युवराज सिंह, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अनिल कुंबले, जसप्रीत बुमराह, जहीर खान. 12वें खिलाड़ी: हरभजन सिंह.
Source: https://www.india.com/hindi-news/cricke ... i-7169280/
दिनेश कार्तिक ने 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भारत की ऑल टाइम ऑल फ़ॉर्मैट प्लेइंग 11 चुनी थी. कार्तिक ने इस टीम में उन खिलाड़ियों को शामिल किया था जिनके साथ वह खेले हैं.
Sonal singh
अबकी बार, 500 पार?
Posts: 450
Joined: Mon Nov 18, 2024 3:19 pm

Re: दिनेश कार्तिक ने चुनी भारत की ऑल टाइम ऑल फॉर्मेट XI, एमएस धोनी को जगह नहीं

Post by Sonal singh »

आज के जमाने में एक ट्रेन से चला रहा है रिटायर खिलाड़ी एक अपनी प्लेईंग 11 का ऐलान करते हैं जो उनके फेवरेट खिलाड़ी उसमें होते हैं अबकी बार ऐसा करने वाले दिनेश कार्तिक ने किया है दिनेश कार्तिक ने कौन महान खिलाड़ियों की सूची डाली है जिसमें महेंद्र सिंह धोनी का नाम नहीं है आश्चर्यचकित लगता है कि विकेटकीपर बल्लेबाज रहे महेंद्र सिंह धोनी भारतीय टीम के एक सुरमा रहे हैं और उनकी टीम में भारतीय टीम ने सारी आईसीसी ट्रॉफियों को जीता है और ऐसे ही खिलाड़ी को दिनेश कार्तिक ने अपनी 11 में कहीं भी जगह नहीं दी गई है दिनेश कार्तिक की कम से कम सोच समझकर अपनी 11 की टीम को बनाते लेकिन ऐसी कोई बात नहीं अपनी-अपनी सोच है किसको कौन खिलाड़ी अच्छा लगता है कौन नहीं इसी वजह से जो दिनेश कार्तिक ने बनाई है उसमें धोनी की जगह नहीं दी गई है कार्तिक सब कोई भी अपनी 11 बने गाना उसमें आपको तो जगह नहीं देगा
Post Reply

Return to “खेल और खिलाड़ी”