राहुल गांधी को पाकिस्तानी एम्बेसी ने भेजे आम? गिरिराज बोले- इनके पाक से नापाक रिश्ते...

राजनीति से संबंधित डिस्कशन यहां करें।
Forum rules
हिन्दी डिस्कशन फोरम में पोस्टिंग एवं पेमेंट के लिए नियम with effect from 18.12.2024

1. यह कोई paid to post forum नहीं है। हम हिंदी को प्रोत्साहन देने के लिये कुछ आयोजन करते हैं और पुरस्कार भी उसी के अंतर्गत दिए जाते हैं। अभी निम्न आयोजन चल रहा है
https://hindidiscussionforum.com/viewto ... t=10#p4972

2. अधिकतम पेमेंट प्रति सदस्य -रुपये 1000 (एक हजार मात्र) पाक्षिक (हर 15 दिन में)।

3. अगर कोई सदस्य एक हजार से ज्यादा रुपये की पोस्टिग करता है, तो बचे हुए रुपये का बैलन्स forward हो जाएगा और उनके account में जुड़ता चला जाएआ।

4. सदस्यों द्वारा करी गई प्रत्येक पोस्टिंग का मौलिक एवं अर्थपूर्ण होना अपेक्षित है।

5. पेमेंट के पहले प्रत्येक सदस्य की postings की random checking होती है। इस दौरान यदि उनकी postings में copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उन्हें एक रुपये प्रति पोस्ट के हिसाब से पेमेंट किया जाएगा।

6. अगर किसी सदस्य की postings में नियमित रूप से copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उसका account deactivate होने की प्रबल संभावना है।

7. किसी भी विवादित स्थिति में हिन्दी डिस्कशन फोरम संयुक्त परिवार के management द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।

8. यह फोरम एवं इसमे आयोजित सारी प्रतियोगिताएं हिन्दी प्रेमियों द्वारा, हिन्दी प्रेमियों के लिए, सुभावना लिए, प्रेम से किया गया प्रयास मात्र है। यदि इसे इसी भावना से लिया जाए, तो हमारा विश्वास है की कोई विशेष समस्या नहीं आएगी।

यदि फिर भी .. तो कृपया हमसे संपर्क साधें। आपकी समस्या का उचित निवारण करने का यथासंभव प्रयास करने हेतु हम कटिबद्ध है।
Post Reply
Realrider
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1639
Joined: Tue Jul 16, 2024 8:47 pm

राहुल गांधी को पाकिस्तानी एम्बेसी ने भेजे आम? गिरिराज बोले- इनके पाक से नापाक रिश्ते...

Post by Realrider »

भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर एक बार फिर से बड़ा हमला बोला है। भाजपा नेताओं ने दावा किया है कि राहुल गांधी समेत कांग्रेस और विपक्षी दलों के भी कई सांसदों को पाकिस्तानी दूतावास ने आम भेजे हैं। अब भाजपा सांसद गिरिराज सिंह ने इस मामले को लेकर राहुल गांधी पर निशाना साधा है। गिरिराज ने कहा है कि पाकिस्तान ने उन्हें आम भेजा है।

पाकिस्तान से नापाक रिश्ते- गिरिराज सिंह
भाजपा के लोकसभा सांसद गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा- "मैं एक बात आपके माध्यम से देश को बताना चाहता हूं, राहुल गांधी ने कुछ समय पहले कहा था कि उन्हें उत्तर प्रदेश का आम अच्छा नहीं लगता। पाकिस्तान ने उन्हें आम भेजा है, वहां की एम्बेसी ने। राहुल गांधी बताएं कि पाकिस्तान के आम के साथ-साथ और क्या चीजें अच्छी लगती हैं। क्या राहुल पीएम मोदी को हटाने का फिर कोई नया मांग करने गए हैं पाकिस्तान से? पाकिस्तान से इनके नापाक रिश्ते हैं।"



क्या है पूरा मामला?
दरअसल, भाजपा नेता अमित मालवीय ने दावा किया था कि पाकिस्तानी उच्चायोग ने 7 सांसदों- राहुल गांधी, कपिल सिब्बल, शशि थरूर, मोहिब्बुल्लाह नदवी, जिया उर रहमान बर्ग, अफजाल अंसारी और इकरा हसन को आम भेजे हैं। अमित मालवीय ने आगे कहा कि कुछ लोगों को आम कौन भेजता है, इससे भी पहचाना जा सकता है।



भाजपा नेता ने भी भेजे राहुल को आम
यूपी भाजपा के नेता अंकुश त्रिपाठी ने भी राहुल गांधी पर निशाना साधा है। उन्होंने राहुल गांधी के लिए लंगड़ा और चौसा आम ऑर्डर किया है। अंकुश त्रिपाठी ने लिखा- "प्रिय राहुल जी! आपको बनारस का लंगड़ा और उत्तर प्रदेश का ही चौसा आम भेज रहा हूँ। उम्मीद है आपको बनारस का लंगड़ा और उत्तर प्रदेश वाला चौसा आम पसंद आएगा। कल दोपहर में यह आपके अधिकृत आवास 10 जनपथ पर पहुँच जाएगा। वैसे आपका और पाकिस्तान का आपके प्रति प्रेम जगज़ाहिर है फिर भी मेरे द्वारा भेजा गया आम खाने से आपके भीतर हो सकता है तनिक देश प्रेम जागृत हो जाये।"
Source: https://www.indiatv.in/india/politics/p ... 07-1065913
manish.bryan
यारा एक हजारा , देख मैं आरा!!!
Posts: 941
Joined: Mon Aug 05, 2024 10:21 am

Re: राहुल गांधी को पाकिस्तानी एम्बेसी ने भेजे आम? गिरिराज बोले- इनके पाक से नापाक रिश्ते...

Post by manish.bryan »

यह स्पष्ट रूप से तो नहीं कहा जा सकता लेकिन भारतीय जनता पार्टी राहुल गांधी के खिलाफ उनकी छोटी-छोटी बातों के लिए एक बड़ा मोर्चा खोलने से कभी बात नहीं आती और इसी संदर्भ में कैबिनेट मंत्री की राज सिंह ने राहुल गांधी की चुटकी ली। ;) ;)

प्राप्त समाचार के अनुसार पाकिस्तान ने राहुल गांधी को तोहफे में आम भेजा है और बीजेपी खेमा, यह मौका किसी भी तरह से गवाना नहीं चाहती और राहुल गांधी जो यूपी से चुनाव काफी वर्षों से लड़ते आए हैं वह आम पैदावार करने के लिए विश्व में प्रसिद्ध है फिर पाकिस्तान के आम खाना राहुल गांधी को आप बहुत महंगा पड़ने वाला है। :-| :(
\
"जो भरा नहीं है भावों से, जिसमें बहती रसधार नहीं, वह हृदय नहीं पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं"
manish.bryan
यारा एक हजारा , देख मैं आरा!!!
Posts: 941
Joined: Mon Aug 05, 2024 10:21 am

Re: राहुल गांधी को पाकिस्तानी एम्बेसी ने भेजे आम? गिरिराज बोले- इनके पाक से नापाक रिश्ते...

Post by manish.bryan »

हालांकि यूपी में योगी आदित्यनाथ की सरकार आने के बाद प्रदेश में गुंडागर्दी और माफिया विरोधी कारों में प्रशासन व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था ने अपने होने का दिल परिचय दिया है लेकिन हाल ही में बीजेपी के नेता धनंजय मिश्राके घर जो आप बीती बीती हो कही दिल दहलाने वाला है क्योंकि घर में जब परिवार के सभी सदस्य सो रहे थे तो दो रात को चालू गेट के अंदर तोड़कर घुस गए और इन बच्चों को बंधक बनाकर कैश और जेवरात लूटकर भाग गए मामले की खोजबीन अभी चल रही है जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक निपेंद्र कुमार बदमाशों को संज्ञान में लेने के लिए बहुत सारे घर पकड़ बिंदु बनाई हुई है और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी करके पूरे प्रकरण का खुलासा करने का विश्वास पुलिस प्रशासन ने दिया है।
"जो भरा नहीं है भावों से, जिसमें बहती रसधार नहीं, वह हृदय नहीं पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं"
Sonal singh
अबकी बार, 500 पार?
Posts: 450
Joined: Mon Nov 18, 2024 3:19 pm

Re: राहुल गांधी को पाकिस्तानी एम्बेसी ने भेजे आम? गिरिराज बोले- इनके पाक से नापाक रिश्ते...

Post by Sonal singh »

राहुल गांधी को अगर पाकिस्तान हम भेजेगा तो बीजेपी के लोग तो छुट्टी लेंगे ही इसमें कौन सी बड़ी बात है और गिरिराज जी ने तो सही कहा है कि उनके गहरे रिश्ते हैं पर पाकिस्तान से इसीलिए उनका दर्द सताता रहता है हमेशा पाकिस्तान के लिए राहुल गांधी पाकिस्तान आम खाएंगे इंडिया में के कम पड़ गए हैं जो पाकिस्तान से आम मांगे उन्होंने मंगाई है तो पता नहीं यह तो पर गलत है कि पाकिस्तान से जब नाता ही नहीं रहा है आम ही क्यों मांगे गए यह भी बीजेपी सरकार को देखना चाहिए कि आम कैसे रास्ते से आ रहे हैं अगर बीजेपी सरकार इसमें चुप कर रही है तो उनकी खुद की गलती गिरिराज सिंह अपने आप को भी तो देखें कि अगर पाकिस्तान से आम आ रहे हैं राहुल गांधी के लिए तो वह भी तो आप ही सरकार के अंदर आ रहे हैं ना नहीं आना चाहिए रोक लगाइए राहुल गांधी पर चुटकी लेने का क्या फायदा
Post Reply

Return to “राजनीति”