Poco Pad टैबलेट 12 इंच 2.5K डिस्प्ले, 10000mAh बैटरी के साथ भारत में होगा लॉन्च! टीजर जारी

विज्ञान एवं तकनीकी डिस्कशन यहां करें।
Forum rules
हिन्दी डिस्कशन फोरम में पोस्टिंग एवं पेमेंट के लिए नियम with effect from 18.12.2024

1. यह कोई paid to post forum नहीं है। हम हिंदी को प्रोत्साहन देने के लिये कुछ आयोजन करते हैं और पुरस्कार भी उसी के अंतर्गत दिए जाते हैं। अभी निम्न आयोजन चल रहा है
https://hindidiscussionforum.com/viewto ... t=10#p4972

2. अधिकतम पेमेंट प्रति सदस्य -रुपये 1000 (एक हजार मात्र) पाक्षिक (हर 15 दिन में)।

3. अगर कोई सदस्य एक हजार से ज्यादा रुपये की पोस्टिग करता है, तो बचे हुए रुपये का बैलन्स forward हो जाएगा और उनके account में जुड़ता चला जाएआ।

4. सदस्यों द्वारा करी गई प्रत्येक पोस्टिंग का मौलिक एवं अर्थपूर्ण होना अपेक्षित है।

5. पेमेंट के पहले प्रत्येक सदस्य की postings की random checking होती है। इस दौरान यदि उनकी postings में copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उन्हें एक रुपये प्रति पोस्ट के हिसाब से पेमेंट किया जाएगा।

6. अगर किसी सदस्य की postings में नियमित रूप से copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उसका account deactivate होने की प्रबल संभावना है।

7. किसी भी विवादित स्थिति में हिन्दी डिस्कशन फोरम संयुक्त परिवार के management द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।

8. यह फोरम एवं इसमे आयोजित सारी प्रतियोगिताएं हिन्दी प्रेमियों द्वारा, हिन्दी प्रेमियों के लिए, सुभावना लिए, प्रेम से किया गया प्रयास मात्र है। यदि इसे इसी भावना से लिया जाए, तो हमारा विश्वास है की कोई विशेष समस्या नहीं आएगी।

यदि फिर भी .. तो कृपया हमसे संपर्क साधें। आपकी समस्या का उचित निवारण करने का यथासंभव प्रयास करने हेतु हम कटिबद्ध है।
Post Reply
LinkBlogs
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1683
Joined: Sat Jul 13, 2024 10:35 am
Contact:

Poco Pad टैबलेट 12 इंच 2.5K डिस्प्ले, 10000mAh बैटरी के साथ भारत में होगा लॉन्च! टीजर जारी

Post by LinkBlogs »

Poco Pad.jpg
Poco Pad.jpg (43.65 KiB) Viewed 39 times
Poco Pad को कंपनी ने इस साल मई में लॉन्च किया था। यह ग्लोबल लेवल पर लॉन्च किया गया था। अब भारत में भी यह टैबलेट लॉन्च होने वाला है। पोको ने ई-कॉमर्स साइट पर इसका लॉन्च टीज कर दिया है। पोको पैड का भारतीय वेरिएंट ग्लोबल मॉडल जैसा ही हो सकता है। टैबलेट में Snapdragon 7s Gen 2 चिपसेट लगा है। इसमें 10,000mAh की बैटरी है। डिवाइस में 12 इंच का डिस्प्ले है जिसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। टैब में Dolby Vision जैसे फीचर्स भी हैं।

Poco Pad India Launch
Poco Pad का लॉन्च भारत के लिए टीज कर दिया गया है। पॉपुलर ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर कंपनी ने इसका टीजर जारी किया है। यानी खरीद के लिए यह टैबलेट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा। पोस्टर में हालांकि, टैबलेट का मॉनिकर कंफर्म नहीं होता है। फोटो देखकर कहा जा सकता है कि यह ग्लोबल लेवल पर लॉन्च हुआ टैबलेट Poco Pad है।

Poco India के प्रमुख हिमांशु टंडन, और ब्रैंड मार्केटिंग प्रमुख-एआई, वरुण नायर ने इससे पहले कंफर्म किया था कि पोको जल्द ही अपने नए पोको बड्स लॉन्च करने वाली है। साथ में टैबलेट लॉन्च की बात भी कही गई थी और पावर बैंक भी इस लिस्ट में शामिल होगा। Digit को दिए एक इंटरव्यू में टंडन ने इशारा दिया था कि पोको पैड भारत में अगस्त में लॉन्च हो सकता है।

Poco Pad Features
Poco Pad में 12.1 इंच का LCD डिस्प्ले दिया गया है। यह 2.5K रिजॉल्यूशन को सपोर्ट करता है। इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट है। लो ब्लू लाइट के लिए यह TÜV Rheinland सर्टीफिकेशन के साथ आता है। डिस्प्ले को गोरिल्ला ग्लास 3 की सेफ्टी दी गई है। टैबलेट में Snapdragon 7s Gen 2 SoC है जिसके साथ 8GB LPDDR4x रैम है और 256GB UFS 2.2 स्टोरेज है। यह Android 14 आधारित HyperOS पर रन करता है।

Poco Pad में रियर और फ्रंट, दोनों ही तरफ 8 मेगापिक्सल का कैमरा है। साउंड के लिए इसमें Dolby Atmos का सपोर्ट है। डिवाइस में 10,000mAh की बैटरी है जिसके साथ 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi 6, Bluetooth 5.2 और USB Type-C पोर्ट है। इसके डाइमेंशन 280 x 181.85 x 7.52mm हैं और वजन 571 ग्राम है।
Source: https://hindi.gadgets360.com/tablets/po ... ws-6301347
Warrior
सात सो भी पार, अब क्या इरादा यार???!!!
Posts: 735
Joined: Mon Jul 29, 2024 8:39 pm

Re: Poco Pad टैबलेट 12 इंच 2.5K डिस्प्ले, 10000mAh बैटरी के साथ भारत में होगा लॉन्च! टीजर जारी

Post by Warrior »

पोको पैड 5G भारतीय बाजार में वनप्लस पैड गो और रेडमी पैड प्रो 5G को सीधे टक्कर देगा। यह स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 प्रोसेसर पर चलता है और इसमें 10,000mAh की बैटरी है जो गेमर्स के लिए बहुत बढ़िया है जो बैटरी ड्रेनेज की चिंता किए बिना फोन पर अधिक समय बिता सकते हैं...
manish.bryan
यारा एक हजारा , देख मैं आरा!!!
Posts: 942
Joined: Mon Aug 05, 2024 10:21 am

Re: Poco Pad टैबलेट 12 इंच 2.5K डिस्प्ले, 10000mAh बैटरी के साथ भारत में होगा लॉन्च! टीजर जारी

Post by manish.bryan »

पोको का टैबलेट करीब 12 इंच डिस्प्ले का है जिसकी 10000 माह बैटरी है जो कि भारत में अब लॉन्च हो चुका है देखने में बहुत साधारण सा है और उसमें बहुत सारे फीचर से लैस भी है।

मुझे स्नैपड्रेगन प्रोसेसर काफी पसंद है और इसमें इसकी सेकंड जनरेशन की चिपसेट लगी हुई है 12 इंच का डिस्प्ले मुझे अच्छा लगा और इंडिया में फ्लिपकार्ट पर इसे बेचा जा रहा है मुझे जहां तक लगता है इसकी काफी डिमांड होगी क्योंकि इसके डिस्प्ले में गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है।
"जो भरा नहीं है भावों से, जिसमें बहती रसधार नहीं, वह हृदय नहीं पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं"
ritka.sharma
400 पार !! ये बाबा!!! ...मतलब की ऐसे ...!!!!
Posts: 401
Joined: Fri Aug 16, 2024 1:45 pm

Re: Poco Pad टैबलेट 12 इंच 2.5K डिस्प्ले, 10000mAh बैटरी के साथ भारत में होगा लॉन्च! टीजर जारी

Post by ritka.sharma »

भारतीय बाजार में वनप्लस पद को और रेडमी पद प्रो 5G को पोको पैड 5G टक्कर देने को आ गया है| इसमें 10000Ah की बैटरी है ,जो गेम खेलने वालों के लिए काफी लाभदायक है | जो बैटरी खत्म होने की चिंता के बिना ही अपने फोन के साथ काफी समय व्यतीत कर सकते हैं | उन्हें बार-बार फोन को चार्जिंग में लगाने की आवश्यकता नहींहै।
Post Reply

Return to “विज्ञान एवं तकनीक”