Source: https://www.indiatv.in/entertainment/bo ... 16-106811970वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के विजेताओं की ऐलान करा दिया गया है। ऋषभ शेट्टी ने अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कांतारा' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीता। इसके अलावा भी संपूर्ण मनोरंजन प्रदान करने वाली सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय फिल्म का पुरस्कार 'कांतारा' को मिला है। अब इस बड़ी सफलता के बाद फिल्म के लीड एक्टर ऋषभ शेट्टी काफी उत्साहित हैं और उन्होंने अपनी जीत की खुशी जाहिर की है। उन्होंने इस जीत का श्रेय अपने दर्शकों को दिया है। साथ कहा कि उन्हें फैंस का समर्थन जिम्मेदारी का अहसास कराता है।
ऋषभ शेट्टी ने जाहिर की खुशी
ऋषभ शेट्टी ने अपने फैंस के लिए एक खास संदेश साझा किया है। उनका कहना है, 'मैं 'कांतारा' के लिए नेशनल अवॉर्ड का सम्मान पा कर बहुत ही खुश हूं। मैं अपने दिल से शुक्रिया अदा करता हूं उन सबको जो इस सफर का हिस्सा रहे, बेहतरीन आर्टिस्ट्स की टीम, तकनीशियनों की टीम और खास कर के होम्बले फिल्म्स का। दर्शकों ने इस फिल्म को सफल बनाया है और उनका समर्थन मुझे बहुत जिम्मेदार महसूस कराता है। मैं अपने दर्शकों के लिए और भी बेहतर फिल्म बनाने के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए कमिटेड हूं। खूब सारे सम्मान के साथ, मैं यह अवार्ड हमारे कन्नड़ दर्शकों, दैव नर्तक और अप्पू सर को डेडिकेट करता हूं। मैं ईश्वर को धन्यवाद देता हूं क्योंकि दैवीय आशीर्वाद से हम इस खास पल तक पहुंचे हैं।'
क्या है 'कांतारा' की कहानी
ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा' अपनी मूल भाषा कन्नड़ के अलावा तमिल, तेलुगु और मलयालम में डब किए गए संस्करणों में अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है। हिंदी डब संस्करण नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है। 'कांतारा' फिल्म की कहानी कर्नाटक के तटीय क्षेत्र की पौराणिक गाथा पर आधारित है। 200 साल पुरानी इस कहानी में हत्या, बदला और इंसाफ की कहानी है। एक युवा आदिवासी अपने दादा की मौत का बदला लेता है और पूरे समाज को इंसाफ दिलाता है। इस दौरान कर्नाटक के क्लासिकल ट्राइबल डांस की झलक भी देखने को मिलती है। फिल्म में दिखाया गया आदिवासी समाझ जंगलों का रक्षक है और वो नेचर से जुड़े रहने के संदेश को लोगों तक पहुंचाता है।
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का नेशनल अवॉर्ड जीतने के बाद गदगद हुए ऋषभ शेट्टी, फैंस को दिया स्पेशल मैसेज
-
- या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
- Posts: 1537
- Joined: Tue Jul 16, 2024 8:47 pm
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का नेशनल अवॉर्ड जीतने के बाद गदगद हुए ऋषभ शेट्टी, फैंस को दिया स्पेशल मैसेज
-
- यारा एक हजारा , देख मैं आरा!!!
- Posts: 940
- Joined: Mon Aug 05, 2024 10:21 am
- Contact:
Re: सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का नेशनल अवॉर्ड जीतने के बाद गदगद हुए ऋषभ शेट्टी, फैंस को दिया स्पेशल मैसेज
ऋषभ शेट्टी एक वाकई बहुत ही काबिले तारीफ कलाकार है और इस बार के 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में जब विजेताओं का ऐलान किया गया तो ऋषभ शेट्टी को बहुत ज्यादा अचरज नहीं हुआ।
बहुत सारी सुपरस्टार फिल्म देने वाले या फिल्म अभिनेता ऋषभ शेट्टी अपने फ्रेंड्स को अपने एक बहुत ही खास मैसेज दिया है जिसमें उन्होंने अपने विजय का से अपने प्रशंसकों को दिया है।
बहुत सारी सुपरस्टार फिल्म देने वाले या फिल्म अभिनेता ऋषभ शेट्टी अपने फ्रेंड्स को अपने एक बहुत ही खास मैसेज दिया है जिसमें उन्होंने अपने विजय का से अपने प्रशंसकों को दिया है।
"जो भरा नहीं है भावों से, जिसमें बहती रसधार नहीं, वह हृदय नहीं पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं"
Re: सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का नेशनल अवॉर्ड जीतने के बाद गदगद हुए ऋषभ शेट्टी, फैंस को दिया स्पेशल मैसेज
ज़ब से चारो तरफ की तारीफे सुनने के बाद बाद ऋषभ शेट्टी की कांतारा देखी तभी से यह यकीन था कि यह एक अवार्ड विनिंग फ़िल्म होगी। इसलिए ज़ब इसे राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार मे सम्मिलित किया गया तो प्रसन्नता हो रहीं है। ऋषभ शेट्टी बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैँ निश्चित ही वह अपनी विविधतापूर्ण सोच से भारतीय सिनेमा को नये आयाम देंगे ऐसी अपेक्षा है।
-
- 400 पार !! ये बाबा!!! ...मतलब की ऐसे ...!!!!
- Posts: 401
- Joined: Fri Aug 16, 2024 1:45 pm
Re: सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का नेशनल अवॉर्ड जीतने के बाद गदगद हुए ऋषभ शेट्टी, फैंस को दिया स्पेशल मैसेज
ऋषभ शेट्टी हाल ही में अपनी फिल्म 'कांतारा ' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं उनकी फिल्म का तारा को 17वीं राष्ट्रीय फिल्म घोषित कर दिया है साथ ही वह संपूर्ण मनोरंजन प्रदान करने वाली सर्वश्रेष्ठ फिल्म का आर्डर प्राप्त कर चुकी है फिल्म का तारा को इस मुकाम पर पहुंचने वाले ऋषभ शेट्टी अपनी खुशी जाहि नहीं कर पा रहे हैं | उन्होंने इस सफलता के पीछे अपने दर्शकों एवं अनेक सहयोगियों को बताया है उन्होंने कहा है कि जो भी मेरे इस सफर में हिस्सेदार रहे हैं मैं उनका तहे दिल से शुक्रगुजार हूं फिल्म कतारा आज जिस मुकाम मैं है | इसके पीछे उनका संघर्ष ही है, जो आज इतने ऊंचे स्थान पर है |
-
- यारा एक हजारा , देख मैं आरा!!!
- Posts: 940
- Joined: Mon Aug 05, 2024 10:21 am
- Contact:
Re: सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का नेशनल अवॉर्ड जीतने के बाद गदगद हुए ऋषभ शेट्टी, फैंस को दिया स्पेशल मैसेज
आपने बिल्कुल सब सही कहा कांतारा देखने के बाद ऋषभ सिटी के कुशल निर्देशक होने में कोई भी संशय नहीं रहता है और इस फिल्म को जिस तरह से उन्होंने आम जनता के बीच में प्रस्तुत किया है वह बहुत शानदार हैं और इस फिल्म की उपलब्धि देखकर ही समझ में आती है कि सब सेटिंग को ही इस फिल्म का सारा श्रेय दिया जाना चाहिए हालांकि सभी कलाकारों का इसमें भरपूर योगदान रहा है जिसे नकारा नहीं जा सकता है।Sudhanshu wrote: Sat Aug 17, 2024 4:19 pm ज़ब से चारो तरफ की तारीफे सुनने के बाद बाद ऋषभ शेट्टी की कांतारा देखी तभी से यह यकीन था कि यह एक अवार्ड विनिंग फ़िल्म होगी। इसलिए ज़ब इसे राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार मे सम्मिलित किया गया तो प्रसन्नता हो रहीं है। ऋषभ शेट्टी बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैँ निश्चित ही वह अपनी विविधतापूर्ण सोच से भारतीय सिनेमा को नये आयाम देंगे ऐसी अपेक्षा है।
"जो भरा नहीं है भावों से, जिसमें बहती रसधार नहीं, वह हृदय नहीं पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं"