निफ्टी की तूफानी तेज़ी में टूट गए सभी रजिस्टेंस, सोमवार के लिये ऐसा है ट्रेडिंग सेटअप, एक्सपर्ट लेवल

शेयर बाज़ार से संबंधित खबरों एवं चर्चा के लिए...
Post Reply
LinkBlogs
Posts: 1460
Joined: Sat Jul 13, 2024 10:35 am
Contact:

निफ्टी की तूफानी तेज़ी में टूट गए सभी रजिस्टेंस, सोमवार के लिये ऐसा है ट्रेडिंग सेटअप, एक्सपर्ट लेवल

Post by LinkBlogs »

निफ्टी में शुक्रवार को बड़ी गैप ओपनिंग हुई और सस्टेन भी की. दिन के अंत में निफ्टी ने अपने हायर लेवल के पास जाकर क्लोज़िंग दी, जो उसकी मज़बूती को दर्शाता है. निफ्टी ने शुक्रवार के सत्र को 397 अंक की बढ़त लेकर 24541 के लेवल पर क्लोज़िंग दी.

शेयर मार्केट में शुक्रवार को तूफानी तेज़ी रही और बड़ी गैप ओपनिंग के बाद निफ्टी के सभी रजिस्टेंस लेवल टूट गए. निफ्टी में शुक्रवार को बड़ी गैप ओपनिंग हुई और सस्टेन भी की. दिन के अंत में निफ्टी ने अपने हायर लेवल के पास जाकर क्लोज़िंग दी, जो उसकी मज़बूती को दर्शाता है.

निफ्टी ने शुक्रवार के सत्र को 397 अंक की बढ़त लेकर 24541 के लेवल पर क्लोज़िंग दी. निफ्टी की तेज़ी आगे जारी रह सकती है.


निफ्टी के डेली चार्ट पर लोअर शैडो के साथ एक लंबी बुल कैंडल बनी है और इसने 24,365 के स्तर पर आ रहे 21-डीईएमए को पार कर लिया है. याने यह लेवल अब एक मज़बूत सपोर्ट का संकेत होगा.

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी ने कहा कि निफ्टी के लिए इमिजेट सपोर्ट 24,350 के लेवल पर है. निफ्टी आने वाले दिनों में 24,700 के स्तर के आसपास दिख रही गैप फिल कर सकता है. निफ्टी की अगली तेजी 24,700 और 25,000 के आसपास देखी जा सकती है.

अब निफ्टी को कैसे ट्रेड करें

रूपक डे, सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट, एलकेपी सिक्योरिटीज

निफ्टी कई दिनों तक 400-500 पॉइंट की रेंज में स्थिर रहने के बाद निफ्टी 24,500 से ऊपर पहुंच गया है. निकट भविष्य में, इंडेक्स 24,300-24,550 रेंज में स्थिर रहना जारी रख सकता है. निफ्टी 24,550 से ऊपर की निर्णायक चाल ही इंडेक्स में डायरेक्शनल रूप से ऊपर की ओर बढ़ने की शुरुआत कर सकती है. जब तक निफ्टी निर्णायक रूप से 24,300 से नीचे नहीं गिरता, तब तक गिरावट पर खरीदारी की स्ट्रैटेजी अधिक प्रभावी हो सकती है.

अमोल अठावले, कोटक सिक्योरिटीज

निफ्टी में ट्रेंड-फॉलोइंग ट्रेडर्स के लिए, 24,400/79,900 और 24,300/79,700 प्रमुख सपोर्ट ज़ोन के रूप में कार्य करेंगे. इसके ऊपर तेजी जारी रहने की संभावना है. निफ्टी में हायर हाई लेवल पर 24,650/80,600 और 24,750/81,000 बुल्स के लिए मैन रजिस्टेंस लेवल होंगे.हालांकि, 24,300/79,700 से नीचे का अपट्रेंड कमजोर होगा.

जतिन गेडिया, शेयरखान

निफ्टी ने डेली चार्ट पर हम देख सकते हैं कि निफ्टी 40-डे एवरेज (24,150) पर बना हुआ है और इसमें तेज गिरावट देखी गई है. इंडेक्स अब 24,626 - 24,650 ज़ोन की ओर बढ़ रहा है, जहां 61.82% फिबोनाची रिट्रेसमेंट लेवल और 5 अगस्त को बना गैप मौजूद है. निफ्टी में 24300 बड़ा सपोर्ट लेवल है.
Source: https://hindi.economictimes.com/markets ... 571365.cms
Post Reply

Return to “शेयर बाज़ार”